तलवंडी साबो : शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज और पूर्व विधायक जीतमहिदर सिंह सिद्धू के करीबी साथी और अकाली दल के किसान विग के हलका प्रधान बाबू सिंह मान का बुधवार को निधन हो गया। इस मौके पहुंचे पूर्व विधायक जीतमहिदर सिंह सिद्धू ने बाबू सिंह मान के निधन को अपने और पार्टी के लिए बड़ा घाटा बताया। इस दौरान भाई मोहन सिंह, अमरीक सिंह, जत्थेदार गुरतेज, अवतार मैनुआना, सुरिदर नंबरदार, अमरजीत चीमा, सुखबीर सिंह चट्ठा, भागू सिंह काका, जगतार नंगला, सतिदर सिद्धू, रामपाल मलकाना, रणजीत मलकाना, हरभगत ज्ञाना, गुरजीत जोगेवाला, मोती भागीवांदर, बलवंत लेलेवाला, चरना भागीवांदर, गुरमेल लालेआना, बलवंत लालेवाला, मनप्रीत धालीवाल आदि ने शोक व्यक्त किया। बाब सिंह मान की मृतक देह का अंतिम संस्कार वीरवार को सुबह 10 बजे रामां रोड वाले श्मशानघाट में किया गया।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें