बठिडा : आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही बिजली की कीमतों के खिलाफ सात अप्रैल से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को भी दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली मिल सके।
इस संबंध में बठिडा में की गई प्रेस वार्ता के दौरान विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने बताया कि महंगाई के दौर में पंजाब सरकार की नीतियों के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ती बिजली कीमतों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जबकि पंजाब सरकार बिजली की कीमतों को कम करने की बजाय लगातार बढ़ा रही है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन हर गली, गांव, शहर, कस्बे तक पहुंचेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले अकाली दज तो अब कांग्रेस सरकार ने अपने निजी हितों को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट कंपनियों के साथ महंगे महंगे समझौते किए हैं, जिसके चलते लोगों को महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मगर अब जब तक बिजली के रेटों को कम नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर पार्टी के जिला शहरी प्रधान नवदीप सिंह जीदा, जिला देहाती प्रधान गुरजंट सिंह सिवियां, जिला महासचिव राकेश पूरी, जिला मीडिया इंचार्ज बलकार सिंह भोखड़ा, गोविद सिंह, गुलाब चंद, जतिदर सिंह, संदीप कोठागुरु, बलबीर सिंह, बलजिदर कौर, कमलजीत कौर, यादविदर तुंगवाली, मास्टर जगजीत सिंह, अमरदीप राजन, अमृतलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment