बठिंडा. बठिंडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसमें पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की मौत के आकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। वीरवार को बठिंडा में दो व्यक्तियों की कोरोना पोजटिव होने के बाद मौत हो गई, इसके चलते जिले में मृतकों का आकड़ा अब 252 पहुंच गया है। वही जिले से फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे सैंपलों में 20 नए पोजटिव मामले सामने आए है जबकि रेपिड टेस्ट को जोड़ दे तो प्रतिदिन का आकड़ा सौ की संख्या को पार कर रहा है। जानकारी अनुसार आदेश मेडिकल कालेज एवंम अस्पताल में दाखिल ओम प्रकाश पुत्र देसराज उम्र 67 साल निवासी जींद हरियाणा की मौत हो गई। वह 21 मार्च 2021 को कोरोना पोजटिव आए थे व उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल किया था। वही 31 मार्च की देर रात्रि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, टेक चंद, मनी कर्ण, सुमीरा, हरबंस सिंह व तिलक राज ने मृतक ओम प्रकाश का शव पैक करके आदेश अस्पताल से शमशान भूमि दाना मंडी बठिंडा लाए। जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। बाद में सहारा टीम द्वारा अंतिम अरदास की गई।इसी तरह दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला कैलाशबती पत्नी नत्थू राम निवासी पारस हाउस रोड की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। कैलाशबती 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल हुई थी। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, टेक चंद, मनी कर्ण, सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह व तिलकराज शव को पैक करके स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में लेकर पहुंचे। जहां सहारा कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थित में पूर्ण सम्मान सहित शव का संस्कार कर दिया। वही दूसरी तरफ जिले में गांव लेलेआना में सर्वाधिक 5 लोग, जग्गाराम तीर्थ में दो, गांव सिंगो में दो, भगवानपुरा में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही पीरकोट में एक, गांव बल्लो में एक, रामुआना में एक, नई बस्ती गली नंबर तीन में एक, गांव लहरी नजदीक गुरुघर में एक, पीरखाना रोड रामा में एक, तलवंडी साबों में एक, गांव सेखुपरा में एक व गांव मलकाना में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के स्टेज टू के मरीजों में पिछले 15 दिनों से वृद्धि होने के कारण सेहत विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। दो दिन पूर्व तक जिले में लेवल 2 के करीब 10 मरीज थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 78 तक पहुंच चुकी है। लेवल 2 के मरीजों में अचानक हुई बढ़ोतरी के चलते सेहत विभाग ने सिविल अस्पताल में बने लेवल 2 के आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या दोगुनी कर दी है। सिविल अस्पताल में लेवल 2 के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में पहले 25 बेडों की व्यवस्था थी जिसे अब 50 बेडों तक बनाया जा रहा है। इस आइसोलेशन वार्ड में अभी लेवल 2 संक्रमण वाले 15 मरीज दाखिल हैं। वहीं 14 लेवल 2 मरीज आर्मी अस्पताल में दाखिल हैं। इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों में दाखिल लेवल 2 संक्रमण के मरीजों में भी पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में इस समय लेवल 2 के 63 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले सप्ताह तक जिले में लेवल 2 संक्रमण के मात्र 10 ही मरीज थे परंतु पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते अब यह गिनती 78 तक पहुंच गई है।
सिविल अस्पताल के लेवल 2 आइसोलेशन वार्ड में 50 में से 35 बेड और शहर के निजी अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में कुल 278 बेडों में से 215 बेड खाली है। इसके अलावा जिले में लेवल 3 संक्रमण के अभी 6 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 67 बेड खाली हैं। इससे पहले बुधवार को 146 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जबकि दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। वही वीरवार को जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11375 पर पहुंच गया है। वहीं 3 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब तक कुल 10200 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 251 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के चलते सैंपल देने वाले संदिग्ध मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्ट संबंधी मैसेज नहीं आ रहे हैं इस कारण संक्रमितों को सही जानकारी न होने के कारण वह बाहर घूम रहे हैं जिससे उनसे संक्रमण आगे फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके अलावा सिविल अस्पताल में बने फ्लू कार्नर में अपना टेस्ट करवाने आ रहे लोग अपना एड्रेस व मोबाइल नंबर सही दर्ज नहीं करवा रहे हैं जिस कारण संक्रमितों को ट्रेस करने में विभाग को दिक्कत हो रही है।
No comments:
Post a Comment