बठिडा : पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के समय सरकारी अस्पतालों में तैनात किए गए कोरोना वालंटियरों ने सरकार से पिछले करीब तीन महीनों के वेतन को जारी करने की मांग की है। इस संबंध में बठिडा के चिल्ड्रन पार्क में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुशविदर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना के दौरान वालंटियरों को भर्ती किया गया था।
वालंटियरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की देखभाल करने के अलावा सैंपलिग भी की गई। मगर अब उनको पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले जिले में 298 लोगों को वालंटियरों के तौर पर तैनात किया गया था। मगर बाद में सिर्फ 42 वालंटियरों को ही काम पर रखा गया।
इनका भी वेतन सरकार अब नहीं दे रही। हालांकि एक वालंटियर का करीब 60 हजार रुपये का वेतन बकाया है। इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं। लेकिन उनकी कोई भी समस्या का हल नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर वेतन जारी नहीं किया गया तो वह संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर अंबरदीप कौर, सविता कुमारी, हरमनप्रीत कौर, निर्भय सिंह, जितेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, गुरदास सिंह, चरणजीत कौर, जतिदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मनदीप कौर, कुलविदर कौर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment