बठिंडा. बीती 26 मार्च को सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती को फरीदकोट के सीआईए स्टाफ ने 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हवालाती को बठिंडा पुलिस अब प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी, ताकि बठिंडा में दर्ज मामलों में बनती कार्रवाई की जा सके। गौर हो कि बठिंडा के सीआईए स्टाफ वन ने आरोपित अवतार सिंह को 1300 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया था। जब पुलिस द्वारा उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली। जिसके बाद उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बीती 26 मार्च की सुबह वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कैदी वार्ड की खिड़की से फरार हो गया। जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने फरार हवालाती पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन बीती 31 मार्च को फरीदकोट के सीआईए स्टाफ ने आरोपित अवतार सिंह को 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
लावारिस पशु की चपेट में आया दंपति, पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से जख्मी
बठिंडा . थाना नथाना के गांव कल्याण सदा में लावारिस पशु की चपेट में आकर एक विवाहिता महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त गांव गांव कल्याण सदा की 26 वर्षीय निवासी रमनदीप कौर पत्नी हरभगवान सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसे की जानकारी देते हुए एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव कल्याण सदा का रहने वाला हरभगवाल सिंह अपनी पत्नी रमनदीप कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भुच्चो मंडी से गांव की तरफ आ रहा था। जब वह अपने गांव के नजदीक पहुंचा, एक लावारिस पशु मोटरसाइकिल से टकरा गया और वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही मौके पर मौजूद गांववासियों ने घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर रमनदीप कौर ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका पति हरभगवान सिंह अभी अस्पताल में भर्ती है।
No comments:
Post a Comment