- प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के लिए 31 अगस्त तक जी.पी.एस. व्यवस्था लगाना होगा लाजमी
बठिंडा. महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा प्रदेश सरकार का एतिहासिक फैसला है। इस सुविधा के साथ जहां महिलाएं के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी वही उनको जमीनी स्तर पर मज़बूत होने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स में मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर की वर्चुअल प्रोग्राम के द्वारा की गई शुरुआत के उपरांत सांझी की।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा पंजाब रोडवेज़, पीआरटीसी और पनबस में होगी। मुफ्त सफर पंजाब की सीमा के अंदर ही किया जा सकेगा। मुफ्त सफर के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड या पंजाब के निवासी होने का शिनाख्ती कार्ड दिखाना लाजिमी होगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सफर के दौरान यदि किसी भी महिला को कोई समस्या पेश आती है तो वह टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट की कि महिलाओं के सफर के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब रोडवेज़, पनबस और पी.आर.टी.सी. की लगभग सभी बसों में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को हिदायत की कि वह अपनी बसों पर 31 अगस्त तक जीपीएस.सिस्टम की व्यवस्था करना यकीनी बनाएं। वर्चुअल प्रोग्राम के मौके जनरल मैनेजर पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू रोमन शर्मा, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफसर डा. तेआवासप्रती कौर, स्त्री और बाल सुरक्षा अफ़सर रवनीत कौर के इलावा कांग्रेसी नेता अरुण वधावन आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें