बठिंडा . बठिंडा में गुरुवार को आगजनी की घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि यहां एक तंबू लगाकर रह रहा चरवाहे का परिवार किसी परिचित की शादी में बठिंडा से बाहर गया था। पीछे से किसी ने तंबू में आग लगा दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक न सिर्फ घर में दो बेटियों की शादी के लिए सहेजकर रखा हुआ सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था, बल्कि 30 भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला बठिंडा शहर के गुरु नानक नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां तंबू में रह रहा चरवाहे का एक परिवार किसी परिचित की शादी में बठिंडा से बाहर गया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे इस परिवार की गैरमौजूदगी में अचानक तंबू में आग लग गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फोटो -तंबू में आग लगने से जला सामान व इस दौरान कई पशुधन भी आग की चपेट में आकर जल गए।
No comments:
Post a Comment