Monday, May 10, 2021

Bathinda- जिले में कोरोना संक्रमित 26 की मौत वही प्रतिदिन आ रहे हैं 800 से ज्यादा पोजटिव केस


बठिंडा.
जिले में 26 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। मृतकों का सहारा जन सेवा व नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अंतिम संस्कार किया। इसमें 21 मृतकों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने जबकि पांच का नौजवान सोसायटी के सदस्यों ने संस्कार किया। शहरी क्षेत्र के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन मिलने वाले केसों में से अधिकतर केस ग्रामीण क्षेत्र से मिल रहे हैं। रविवार को 836 नए संक्रमित मिले जबकि सोमवार को भी तादाद 800 के पार हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28506 हो गई है। वहीं 790 लोग डिस्चार्ज किए गए, अब तक 20455 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार के पास है, जिसमें 5544 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 811 अनट्रेस हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़कर 527 हो गई है। जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या में विस्तार किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पहले 39 अस्पतालों में एल 2 और एल 3 श्रेणी वाले मरीजों के इलाज का प्रबंध किया गया था, लेकिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब अस्पतालों की संख्या 47 कर दी गई है। जिसमें एल 2 स्तर के 978 बेड और एल 3 स्तर के 211 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिसमें इन दिनों एल 2 स्तर के 754 और एल 3 स्तर के 214 संक्रमित इलाज के लिए दाखिल हैं।

कोरोना मृतकों की सूचि

1. चरनजीत कौर पत्नी गुरपाल सिंह निवासी नथाना जो आदेश मेडिकल में दाखिल थी

2. बलजीत कौर पत्नी नछतर सिंह निवासी चक्क फतेह सिंह जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी

3. हरबंस सिंह पुत्र जोरा सिंह 60 वर्ष निवासी कोटभारा जो न्यूरो स्पाईन अस्पताल में दाखिल था

4. वरिंद्र पाल कौर पत्नी बलवंत सिंह निवासी बिरला मिल कालोनी जो अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल थी

5. खेमराज बांसल पुत्र करिशन चंद 70 वर्ष निवासी माडल टाउन जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

6. मनजीत कौर पत्नी हुकम सिंह 52 साल निवासी गुजरात जो अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल

थी

7. बलवंत कौर पत्नी बलदेव सिंह 75 वर्ष निवासी रायेके कलां जो छावड़ अस्पताल में दाखिल थी

8. रणजीत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह 60 वर्ष निवासी बंबीहा जो एडवांस केयर कैंसर अस्पताल

9. गुरजीत कौर पत्नी रामजीत सिंह 56 वर्ष निवासी चनारथल जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

10. मलकीत सिंह पुत्र मलूक सिंह 52 वर्ष निवासी जोधपुरा रोमाणा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

11. धर्म चंद पुत्र छांगा राम 90 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

12. किरण जीत कौर पत्नी सुरेंद्र पाल 35 वर्ष निवासी बुर्जमान जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

13. धर्म सिंह पुत्र रूलदू राम 60 वर्ष निवासी भुच्चो खुर्द जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

14. लक्खा सिंह पुत्र जागर सिंह 71 वर्ष निवासी सिरसा जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल था

15. सवीत्री देवी पत्नी लखन्न चंद 85 वर्ष निवासी बठिंडा जो एडवांस केयर अस्पताल में दाखिल थी

16. गुरचरण सिंह पुत्र मोती सिंह 70 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी

17. स्वर्णलता पत्नी महिंद्र कुमार 65 वर्ष निवासी डबवाली जो जिंदल हार्ट अस्पताल में दाखिल थी

18. जगजीत सिंह ढिल्लो पुत्र गुरचरण सिंह 60 वर्ष निवासी ठाकुर कालोनी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था

19. अमरजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह 59 वर्ष जस्सी पौंवाली जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

20. बलविंदर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह आयु 46 वर्ष निवासी भोखड़ा जो सत्यम हार्ट अस्पताल मं दाखिल था

21. जगसीर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह 60 वर्ष  निवासी भोखड़ा जो मिल्टरी अस्पताल में दाखिल था


सहारा जन सेवा के प्रधान विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में संस्कार किया।


कोरोना सन्दिग्ध की मौत, परिजनों ने संस्कार करने से किया इंकार, संस्था ने किया अंतिम संस्कार 

बठिंडा आदर्श नगर के समीप मन्दिर कलोनी गली नंबर चार में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति संगा पुत्र राम चंद की बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते 05 मई को मौत हो गई थी, संस्था द्वारा मृतक को कोरोना सन्दिग्ध मानते हुए शव बॉडी बैग में पैक करके थाना थर्मल पुलिस की अगुवाई में शवगृह में रखवा दिया। थाना थर्मल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया गया लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करके शव अंतिम संस्कार के लिए संस्था के हवाले कर दिया। संस्था के हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्यों जनेश जैन, अशोक निर्मल, कृष्ण गर्ग ने मृतक का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत श्मशान भूमि में कर दिया।

घर में कोरोना पोजटिव चार लोगों की मौत

सुरिंदर कुमार पुत्र मेघ राज निवासी रामपुरा जो कोरोना पोजटिव थे तथा घर पर उनकी मौत हो गई। वही नामदेव नगर गली नंबर 8 में रहने वाली महिला सुखवंत कौर (65 वर्ष) जो कोरोना पोजटिव थी कि घर पर मौत हो गई। आदर्श नगर निवासी हरभगवान शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा की घर पर तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां कोरोना की शंका के चलते उनका टैस्ट किया गया लेकिन रिपोर्ट आने से पहले बजुर्ग की घर पर मौत हो गई। आदेश अस्पताल में दाखिल कोरोना पोजटिव मरीज मंगत राय पुत्र गुरचरण सिंह निवासी मंडी किलियांवाली की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर अंकित, राकेश जिंदल, रमणीक सिंह, आकाशदीप एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा मृतक का शव किलियांवाली श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार किया।

फोटो सहित-बीटीडी-11-कोरोना पोजटिव मृतकों का संस्कार करते। 


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE