बठिंडा. रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से तीन लाख रुपए की ठगी मारने वाली एक महिला के खिलाफ कनाल कालोनी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के पास छिंदर कौर वासी मुलतानिया रोड ने शिकायत दी कि कर्मजीत कौर वासी मुलतानिया रोड बठिंडा के साथ उसकी जानपहचान थी। उसका लड़का संदीप सिंह नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान कर्मजीत कौर ने बताया कि वह उसके लड़के को रेलवे विभाग में नौकरी दिलवा सकती है क्योंकि उसकी सेंट्रल डिपार्टमेंट में जान पहचान है। उसने उक्त काम के लिए तीन लाख रुपए वसूल कर लिए लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब उसके लड़के को नौकरी नहीं दिलाई तो उन्होंने आरोपी पर पैसे वापिस करने के दबाव बनाया। इसी दौरान उक्त महिला ने उन्हें एक ज्वानिंग लैटर दिया जिसमें रेलवे का लैटरपैड व अधिकारियों के हस्ताक्षर थे। जब उन्होंने उक्त लैटर को लेकर संबंधित विभाग प्रमुख से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई लैटर व नौकरी नहीं निकाली गई है। इस तरह से उक्त महिला ने उन्हें जाली ज्वानिंग लैटर देकर जहां गुमराह किया वही न तो उसके लड़के को नौकरी दिलाई और न ही दिए पैसे वापिस किए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलकर बेच रहे थे ग्राहकों का सामान, पांच दुकानदार गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान दुकाने खोलकर ग्राहकों को साजों सामान देने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि बाद में सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि दर्शन कुमार वासी चंदसर बस्ती बठिंडा सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान करियाना की दुकान खोलकर ग्राहकों को साजों सामान दे रहा था व दुकान में भीड़ कर रखी थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि सीताराम, गुरजंट सिंह, काला सिंह, ठाना सिंह वासी जय सिंह वाला कर्फ्यू के दौरान गांव जय सिंह वाला में अपनी दुकाने खोलकर लोगों को राशन बेच रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
एक किलो अफीम, लाहन व अवैध शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी बीड़ तलाब से गांव में 40 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। नथाना पुलिस के होलदार हरमिंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी बुर्ज डल्ला से गांव में 35 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के होलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि बख्तौर सिंह वासी गांव अकलिया से 8 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार राजवीर सिंह ने बताया कि एकम सिंह वासी लोहगढ़ थाना सदर डबवाली को गांव चक्क सिंह वाला पास एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment