बठिंडा. आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि बठिंडा के कैंसर अस्पताल में पहले की तरह ही कैंसर पीडितों का इलाज किया जाए और कोविड केयर सैंटर के लिए दूसरी जगह निर्धारित की जाए। इस मांग को लेकर आप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के डिप्टी कमिश्नर को मिला व एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया।
तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी की विधायका प्रो. बलजिन्दर कौर ने बताया कि पंजाब समेत पूरा भारत कोरोना की महामारी के साथ जूझ रहा है। पंजाब में भी कोरोना पीडितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। पंजाब की कांग्रेस सरकार कोविड पीडितों के इलाज के लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं कर रही है। परन्तु अब प्रदेश में विशेष बीमारियों के इलाज के लिए कायम किये गए अस्पतालों को करोना वार्ड में तबदील कर रही है। इसकी उदाहरण बठिंडा से मिलती है, जहाँ सरकार के आदेशें पर कैंसर अस्पताल बठिंडा को कोविड वार्ड में तबदील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उचित नहीं है, क्यों इन कैंसर अस्पताल में पहले से ही मरीज़ों की बड़ी तादात अपना इलाज करवा रही है।
बलजिन्दर कौर ने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र के द्वारा अपील की है कि बठिंडों के कैंसर अस्पताल की जगह पर किसी दूसरी सरकारी बिल्डिंग जैसे स्कूल कालेज या कम्युनिटी सैंटर में कविड केयर सैंटर स्थापित किया जाये, जो इस समय प्रयोग में नहीं आ रहे हैं। ऐसा करने के साथ कोविड मरीज़ों की सहायता भी की जा सकती है और कैंसर के मरीज़ों का इलाज भी पहले की तरह बदसतूर जारी रह सकता है। इस मौके बलजिन्दर कौर विधायका तलवंडी साबो, ज़िला प्रधान बठिंडा शहरी नील गर्ग, उपप्रधान ट्रेड विंग पंजाब, लीगल सैल के उप प्रधान एडवोकेट नवदीप जींदा, ज़िला जनरल सचिव राकेश पुरी, बुद्धिजीवी विंग के प्रधान महेन्दर सिंह फुलोमिट्ठी, सीनियर नेता अमृतलाल अग्रवाल, जिला मीडिया इंचार्ज सुखवीर सिंह बराड़ उपस्थित थे।
फोटो -जिला प्रशासन को मांग पत्र देने जाते आम आदमी पार्टी के विधायक व वर्कर।
No comments:
Post a Comment