बठिंडा. जिले में दो स्थानों पर लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने टक्कर मारने वाले दो चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी रामपुरा फूल पुलिस के पास रुप चंद वासी नजदीक धर्मशाला लंबी रोड गांव डिक्ख ने शिकायत दी कि उसका भतीजा खुशदीप हैप्पी शर्मा वासी डिक्ख उम्र करीब 22 साल व रुपचंद दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर रामपुरा फूल से अपने गांव डिक्ख की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी अमीन खान तेज रफ्तार से घोड़ा ट्राला लेकर उनके पीछे से आया व मोटरसाइकिल के आगे आकर अचानक ब्रेक मार दी जिससे उसके भतीजे खुशदील शर्मा का मोटरसाइकिल ट्राला से टकरा गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्राला चालक अमीन खान वासी वार्ड नंबर दो फलावाली कावेरा जिला बिकानेर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। इसी तरह थाना संगत पुलिस के पास जसबीर कौर वासी नौसहिरा डल्ला जिला तरनतारन ने शिकायत दी कि उसका पति जंगीर सिंह किसी काम से बठिंडा के गांव गहरी बूटर के पास आया था। जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक जिसका नंबर पीबी 03 ऐजे 9599 था ने उसे टक्कर मारी जिससे जंगीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
पांच ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. दियालपुरा पुलिस ने पांच ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव जलाल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान संदिग्ध हालत में गगनदीप सिंह वासी भगता भाईका को घूमते पूछताछ की गई तो उसके पास से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जमीनी विवाद में सात लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटा, हवा में किए फायर
बठिंडा. कस्बा भगता भाईका में जमीनी झगड़े को लेकर सात लोगों ने मिलकर तीन लोगों से मारपीट की व हवा में फायर कर जान से मारने की धमकिया दी। मामले में दियालपुरा पुलिस थाना के पास हरसिमरनप्रीत सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि प्रीतम सिंह, कुलदीप सिंह, रेशम सिंह, बलप्रीत सिंह, गग्गा सिंह के साथ गांव में जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी लेकिन गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य साथियों के साथ हरसिमरनप्रीत सिंह, उसके पिता सतविंदरपाल सिंह व दादा को रोककर गाली गलौच की व विरोध करने पर तीनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही जाते समय हवा में फायर कर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment