बठिंडा. पति के साथ घरेलु विवाद में एक महिला ने अपनी छह साल की बच्ची के साथ झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बठिंडा में मंगलवार सुबह एक महिला और करीब 6 साल की एक बच्ची की लाश झील से बरामद की गई हैं। मृतक महिला की पहचान रमनप्रीत कौर (33 वर्ष) पत्नी सुखपाल सिंह निवासी गांव गिलपत्ति जिला बठिंडा के तौर पर हुई। उक्त महिला का अपने पति के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था तथा स्थानीय अदालत में इस संबंधी कोर्ट केस भी चल रहा था। महिला गोनियाना अपने मायके घर अपनी बेटी सहित रह रही थी। महिला का बेटा पति के पास रह रहा था। थाना थर्मल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संस्था सदस्यों ने मृतक बच्ची तथा महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
महानगर की नौजवान वैलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे थर्मल पावर स्टेशन की झील नंबर 2 एक बच्ची की लाश पानी पर दिख रहे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे निकाला और साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोनू ने बताया कि बच्ची की लाश को निकालकर पुलिस के हवाले किया ही था कि इसी दौरान एक महिला की लाशा भी पानी के ऊपर आ गई। फिर उसे भी निकाल लिया गया है।
उधर इस बारे में थर्मल पावर स्टेशन के थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने समाज सेवी संस्था की मदद से एक महिला और एक बच्ची की लाश को निकलवाकर मोर्चरी में भिजवाया है। शुरु आती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला के हाथ पर अंग्रेजी में एस लिखा हुआ था और साथ ही दिल का निशान भी बना हुआ है। महिला ने अपने पति के साथ घरेलु विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया है।
फोटो सहित-बीटीडी-1,2,3-बठिंडा झील से मिली महिला व बच्चे की लाश वही नौजवान सोसायटी के वर्कर शवों को बाहर निकालते हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें