बठिंडा: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की माता श्रीमती केशव देवी तिवारी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए विश्वविद्यालय में 14 जून 2021 को शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री कंवल पाल सिंह मुंदरा ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की माता श्रीमती केशव देवी तिवारी 92 वर्ष की आयु में दिनांक 11/06/2021 को स्वर्ग सिधार गई। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 12/06/2021 को गृह ग्राम बदराओं तिवरियान, तहसील सिरमौर, जिला रीवा में किया गया। श्रीमती केशव देवी तिवारी अपने पीछे प्रो. राघवेन्द्र तिवारी सहित 4 लड़के, 2 लड़कियां, नाती पोते सहित पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
डीन छात्र कल्याण प्रो. विनोद गर्ग ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीमती केशव देवी एक मेहनती गृहिणी थीं। उन्होंने संयुक्त परिवार में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और उन्हें समाज तथा देश की सेवा करने के योग्य बनाया। शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय परिवार प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के साथ है।
इस शोकसभा के दौरान सीयूपीबी के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
फोटो -स्वर्गीय केशव देवी तिवारी की फाइल फोटो।
No comments:
Post a Comment