बठिंडा। द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) द्वारा जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में समस्त यूनिटों के सहयोग से कोरोना इम्यूनिटी बूस्टर किटें तैयार की गई हैं। जिसका गत दिवस सिविल सर्जन डॉक्टर तेजवंत सिंह ढिल्लों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने बताया कि उपरोक्त किटें कोरोना मरीजों के परिवारों के लिए सहायक साबित होंगी। उन्होंने बताया कि कई बार कोविड-19 मरीज के पारिवारिक मेंबरों की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है, लेकिन उनमें कोविड के कुछ लक्ष्ण पाए जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह किटें तैयार की गई हैं, जो टीबीडीसीए द्वारा मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद यह किटें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी दी जा सकती है। इस किट में एक स्टीमर, एक डिजिटल थर्मामीटर, विटामिन सी लिम्सी की 15 टेबलेट, सुप्राडिन की 15 टेबलेट, विटामिन d3 की 4 टेबलेट, डोलो 650 एमजी की 10 टेबलेट, आयुष काढ़ा 10 पैकेट, सैनिटाइजर 100 एमएल 1 पीस, डिस्पोजल मास्क 5 पीस व ओआरएस के 2 पैकेट इत्यादि दवाईयां शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए लगातार सेहत विभाग का सहयोग किया जा रहा है तथा कोरोना इम्यूनिटी बूस्टर किट का निर्माण एसोसिएशन का सबसे सराहनीय कदम है, क्योंकि ज्यादातर लोगों की रिपोर्टें नेगेटिव आती हैं, जबकि उनमें लगभग लक्षण कोविड-19 वाले ही होते हैं। उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए यह किटें बहुत ही लाभदायक साबित होगी और यह किटें प्रत्येक गरीब परिवारों तक एसोसिएशन द्वारा सरकारी अस्पताल से लिस्ट लेकर मुफ्त में पहुंचाई जाएगी। इसके लिए अन्य संस्थाओं का भी सहयोग एसोसिएशन द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किटों के लिए जिला चेयरमैन नंदलाल कांसल, जिला महासचिव रूपिंदर गुप्ता, समस्त यूनिटों के प्रधान व महासचिव का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा की समस्त मंडियों रामपुरा फूल, नथाना, भगता, गोनियाना, भुच्चो, मौड़, रामां, तलवंडी साबो व संगत मंडी में भी किटें उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए एसोसिएशन के तहत कार्यरत समस्त यूनिटों का सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन के बीसीसी को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान दर्शन जौड़ा, महासचिव रेवती कांसल, भारत भूषण गोगा के अलावा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव शमशेर सिंह व उप प्रधान गुरजिंदर सिंह साहनी उपस्थित थे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें