बठिंडा. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को बड़ी संख्या में प्रभावित किया है। पंजाब में भी दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए और कई लोगों को कीमती जाना से हाथ धोना पड़ा। हलका रामपुरा फूल के शिरोमणि अकाली दल वर्करों की तरफ से वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका की अगुवाई में अलग-अलग गांवों में अकाली दल ने गुरू घरों में सुखमनी साहिब के पाठ करवाए और वाहिगुरू के चरणों में कोरोना के संकट से प्रदेश के लोगों को निजात दिलाने और हरेक के भले की अरदास की गई।
इस लड़ी के दौरान मलूका कोठा गुरू, भाईरूपा, ढपाली, रामपुरा, फूल, सिरीए वाला और महिराज के इलावा सभी गांवों में अरदास करवाई गई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने व इसे रोकने में प्रदेश सरकार बुरी तरह असफल साबित हुई। सरकार को लोगों को वैक्सीन लगवाने और सस्ते इलाज के प्रबंध करने चाहिए थे लेकिन पुख्ता प्रबंध न होने के कारण प्रदेश की अलग-अलग सामाजिक जत्थेबंदियों के साथ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से लोगों के लिए आक्सीजन, दवाएं, लंगर और जरुरी प्रबंध करने का बीड़ा उठाया गया। अकाली दल की तरफ से दूसरे हलकों की तरह हलका फूल में भी आक्सीजन और लंगर के प्रबंध किए गए है। यह सेवा राजनीति और पार्टीबाज़ी से ऊपर उठ कर की गई।
आज इलाके के अलग अलग गांवों में इस महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए और हर एक के भले के लिए अरदास की गई। महिराज में पूर्व प्रधान हरिन्दर हिन्दा के नेतृत्व में अरदास करवाई गई जिसमें गुरचेत महिराज, बलवीर महिराज, गंमदूर सरपंच, बब्बर सिंह बाबा, जगजीत सिंह, बूटा सिंह नंबरदार, हरभजन सिंह, डा. बलवीर सिंह, सर्कल प्रधान लखविन्दर सिंह शामिल हुए। गुरप्रीत सिंह मलूका के नेतृत्व में मलूका में करवाई गई अरदास में पूर्व प्रधान हरजीत सिंह मलूका, निर्मल सिंह, मनदीप शर्मा, पूर्व सरपंच गुरचरन सिंह, रेशम सिंह, मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका उपस्थित थे। गांव भाईरूपा में भी जत्थेदार सतनाम सिंह भाईरूपा के नेतृत्व में पूर्व प्रधान गुरमेल सिंह भाईरूपा मल्ल सिंह भाईरूपा, सुरजीत सिंह और लखवीर सिंह कौंसलर की तरफ से हरेक के भले की अरदास करवाई।
फोटो -शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सर्वत के भले के लिए गुरुद्वारा साहिब में अरदास करते वर्कर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें