बठिंडा. मंगलवार को जून माह के पहले दिन जिले में सबसे कम 129 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि 399 मरीज स्वस्थ हुए है। हालांकि, कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या में कोई गिरावट नहीं आई है। मंगलवार को भी कोरोना से 15 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ अब तक जिले में 911 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के तहत 331999 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 39148 पाजिटिव और 35721 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में मौजूदा समय में 2518 मरीज एक्टिव है, जिसमें 2305 मरीज होम आइसोलेट है, जबकि 124 मरीज अनट्रेस है।
डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी दफ्तरों, सेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कांप्लेक्स में कोरोना वैकसीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत बीते 24 घंटों के दौरान 2658 सैंपल लिए गए और 1833 लोगों की वैक्सीनेशन हुई है। 720 अलग-अलग पुलिस नाकों द्वारा, 126 अलग -अलग दफ़्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 279 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 371 प्राइवेट अस्पतालों और 1162 सेहत विभाग की तरफ से सैंपल लिए गए। सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों के दौरान 1043 व्यक्तियों और 18 से 44 वर्ग के 790 कामगार के वैक्सीनेशन की गई।
वही कोरोना मृतकों का मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. सतिंदर पाल सिंह पुत्र प्रीतपाल सिंह आयु 39 वर्ष वासी शक्ति नगर जो मोगा मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल था
2. गीता शर्मा पत्नी रूप चंद वासी बठिंडा जो एमएच क्रिटीकल केयर अस्पताल में दाखिल था
3. अमरजीत कौर पत्नी मुखतियार सिंह आयु 65 वर्ष वासी बरनाला जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
4. सुखपाल सिंह पुत्र सोहन सिंह आयु 60 वर्ष वासी कोटभगतू जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
5. बलजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह आयु 61 वर्ष वासी संगत जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
6. बूटा सिंह पुत्र चानन सिंह आयु 60 वर्ष वासी तियोना जो मैक्स अस्पताल में दाखिल था
7. मौजी राम पुत्र मोती राम आयु 80 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
8. करिशन देव राम पुत्र रामसरूप राम वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
9. उर्मिला रानी पत्नी बिटू सिंह आयु 39 वर्ष वासी ढेलेवाला जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
10. करनैल सिंह पुत्र नाजर सिंह आयु 65 वर्ष वासी बज्जूआना जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
11. गोरा सिंह पुत्र कृपाल सिंह आयु 62 वर्ष वासी गोबिंदपुरा जो मान अस्पताल में दाखिल था
12. भोला सिंह पुत्र बलवीर सिंह आयु 51 वर्ष वासी रामा मंडी जो मान अस्पताल में दाखिल था
13. जगसीर सिंह पुत्र दलीप सिंह आयु 50 वर्ष वासी लहरा मौहब्बत जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल था
14. जसविंदर कौर पत्नी उजागर सिंह आयु 60 वर्ष वासी सिरजे वाला जो पीजीआई चंडीगढ में दाखिल थी
15. सिमरनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह आयु 35 वर्ष वासी पक्खोकलां जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था।
फोटो सहित-बीटीडी-6-कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।
No comments:
Post a Comment