बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के साथ निपटने और इसके बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के लिए उच्च आधिकारियों के साथ मंगलवार को रिव्यू बैठक की। हर रोज की जाने वाली इस बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों से घरेलू एकांतवास, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, आक्सीजन गैस, लेबल 2 व 3 के बैंडों की स्थिति के अलावा जिले भर में लगाए जा रहे रोडमर्रा की कोरोना टेस्टिंग कैंपों की समीक्षा की गई।
इस बैठक के दौरान बी.श्रीनिवासन ने प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की कोरोना मुक्त गांव मुहिम के अंतर्गत कोरोना टेस्टिंग की समीक्षा करते सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत दी कि कोरोना टेस्टिंग की टीमों में विस्तार किया जाए।
उन्होंने ग्रामीण विकास पर पंचायत विभाग के आधिकारियों को कहा कि टेस्टिंग में तेज़ी लाने के मद्देनजर रोजमर्रा कम से कम 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जाए। इसके साथ ही उन्होंने सेहत विभाग, सम्बन्धित एस.डी.एमज़, बी.डी.पी.ओ, को सांझे तौर पर इन कैंपों की निगरानी करके कोरोना टेस्टिंग में तेज़ी लानी यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे जल्द से जल्द जिलो के गांवों को कवर किया जा सके। इस मौके उन्होंने आधिकारियों को यह भी कहा कि चाहे मौजूदा समय में आक्सीजन की जिले के अंदर कोई समस्या नहीं है परन्तु फिर भी अस्पतालों में आक्सीजन गैस का प्रयोग पर नजर रखी जाए जिससे कोई भी अस्पताल आक्सीजन गैस सिलिंडरों को स्टोर न कर सके। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस. निकास कुमार, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, डा. यादविन्दर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता, गुणदीप बांसल, करोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, ब्लाक विकास व पंचायत अफ़सर अभिनव आदि अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment