बठिंडा. जिला पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हेरोइन, लाहन व अवैध शराब के साथ नामजद कर गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अकलिया रिंग रोड पर दो लोग संदिग्ध हालत में स्कूटी में घूम रहे हैं। मौके पर टीम ने हरजीत कौर वासी भगता भाईका और लवप्रीत सिंह वासी भगता भाईका को लिंक रोड पर स्कूटी खड़ी कर हेरोइन का नशा पीते हुए गिरफ्तार किया। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के एसआई परविंदर कौर ने बताया कि मंजीत कौर वासी चाउंके गांव रोअके के पास दो ग्राम हेरोइन व 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार की गई। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार मंजीत सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह वासी जिउद को गांव में सवा नौ बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी राउंके को गांव में 100 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया।
जमीनी विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की मारपीट
बठिंडा. बठिंडा के गांव गहरी बूटर में जमीनी विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। संगत पुलिस के पास धर्मपाल गर्ग वासी बैक साइड बस स्टेंड ने शिकायत दी कि मनदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, तरसेम सिंह वासी गहरी बूटर के साथ काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बाबत कई बार उनकी कहासुनी भी हुई लेकिन पंचायती तौर पर मामला शांत चल रहा था लेकिन गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे हमलावरों से छुड़वाया लेकिन उक्त लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रय़ास शुरू कर दिए है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति व सास पर दर्ज करवाया केस
बठिंडा. दहेज के लिए प्रताड़ित करने व स्त्री धन हड़पने के मामले में महिला थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला थाने में अमरपुरा बस्ती वासी महिला गुरजीत कौर ने शिकायत दी कि उसका विवाह कुछ समय पहले गुरु नानकपुरा मुहल्ला वासी भुपिंदर सिंह के साथ हुआ था विवाह के बाद भुपिंदर सिंह व उसकी माता जसबीर कौर उसे दहेज कम लाने के लिए ताना देनी लगी व उसके साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं उसके अभिभावकों की तरफ से विवाद में दिए दहेज को भी उक्त लोगों ने हड़प लिया व उसे घर से निकाल दिया। महिला थाना ने मामले की जांच के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment