बठिंडा. मंगलवार सुबह शहर के अलग-अलग जगाहों पर एक महिला समेत दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। दोनों मामलों में खुदकुशी करने का कारण मानसिक परेशानी बताया जा रहा है। फिलहाल संबंधित थानों की पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शवों का पाेस्टमार्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पहला मामला बस स्टैंड की बैक साइड स्थित बंगाली स्वीट्स हाउस वाली की रहने वाली 36 वर्षीय महिला वीरपाल कौर पुत्री डा. सुरिंदर सिंह ने मंगलवार सुबह घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक महिला के भाई गुरपाल सिंह के अनुसार उसकी बहन का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था, जिसके कारण उनकी बहन वीरपाल कौर अपनी बेटी के साथ उनके पास रहती थी। तलाक के मामले को लेकर उसकी बहन मानसिक तौर पर काफी परेशान थी। जिसके चलते मंगलवार सुबह उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि मृतक के भाइ गुरपाल सिंह के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है।
इसी तरह बाबा फरीद नगर गली नंबर चार के निवासी 45 वर्षीय बलकरण सिंह ने भी मंगलवार सुबह घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मृतक की पत्नी माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा साहिब गई हुई थी, जबकि उसका बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। मृतक की पत्नी जब माथा टेककर वापस आई, तो उसका शव कमरे में बने पंखे से लटक रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक बलकरण सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशान चल रहा था। जिसकी दवा भी चल रही थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी परमजीत कौर के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment