- ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ 3 ਸਾਲਾਂ ਚ ਨੇਪਰੇ ਚੜੇਗਾ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ
शनिवार, 16 जनवरी 2021
50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਵੱਕਾਰੀ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਮਹਾਰਾਜਾ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪੰਜਾਬ ਟੈਕਨੀਕਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ
ਏਮਜ਼ ਦੇ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਡੀਕੇ ਸਿੰਘ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ
- ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ’ਚ ਜਾਗੀ ਆਸ ਦੀ ਕਿਰਨ-ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ
- ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਬਿਨਾਂ ਡਰ-ਭੈਅ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
- 28 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼
ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਦੇ ਮੀਟਿੰਗ ਹਾਲ ’ਚ ਹੋਏ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ’ਚ ਵੀ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਇਸ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵਲੋਂ ਕੋਵਿਡ ਟੀਕਾਕਰਨ ਅਤੇ ਰਾਸ਼ਨ ਡਿਪੂਆਂ ਦੀ ਅਲਾਟਮੈਂਟ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਗਈ।
ਇਸ ਉਪਰੰਤ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਬਾਦਲ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਵਿਚ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿਖੇ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਟੀਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਏਮਜ਼ ਦੇ ਐਗਜੀਕਿਊਟਿਵ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਡੀ.ਕੇ ਸਿੰਘ ਤੇ ਦੂਸਰਾ ਟੀਕਾ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਦੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਪੜਾਅ ਤਹਿਤ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੋਵਿਡ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੌਰਾਨ ਮੂਹਰਲੀਆਂ ਕਤਾਰਾਂ ’ਚ ਲੜਨ ਵਾਲੇ ਸਿਹਤ ਕਾਮਿਆਂ ਤੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਇੱਕ ਸਵਾਲ ਦੇ ਜਵਾਬ ਵਿਚ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਤਿੰਨ-ਚਾਰ ਮਹੀਨਿਆਂ ’ਚ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਆਮ ਮੈਡੀਕਲ ਸਟੋਰਾਂ ਤੋਂ ਮਿਲਣੀ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਇੱਕ ਹੋਰ ਸਵਾਲ ਦੇ ਜਵਾਬ ਵਿਚ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਹਰ ਸੰਭਵ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਹੋਵੇਗੀ ਕਿ ਕੋਈ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਇਸ ਟੀਕਾਕਰਨ ਤੋਂ ਵਾਝਾਂ ਨਾ ਰਹੇ।
ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਪੜਾਅ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਤਿੰਨ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੇਂਦਰ ਸਥਾਪਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ, ਜਿਨਾਂ ’ਚ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ, ਸੀ.ਐਚ.ਸੀ. ਗੋਨਿਆਣਾ, ਐਸ.ਡੀ.ਐਚ. ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦੂਸਰੀ ਡੋਜ਼ 28 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ।
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਕਿਸੇ ਵੀ ਡਰ-ਭੈਅ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਲਈ ਅੱਗੇ ਆਉਣ ਤੇ ਹੋਰਨਾਂ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨ ਤਾਂ ਜੋ ਇਸ ਨਾਮਰਾਦ ਬਿਮਾਰੀ ਦੀ ਲਾਗ ਤੋਂ ਨਿਯਾਤ ਮਿਲ ਸਕੇ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਉਪਰੰਤ ਜ਼ਿਲਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਅਫਸਰ ਮਿਨਾਕਸੀ ਸਿੰਗਲਾ, ਸਹਾਇਕ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਅਨੁਪਮਾਂ ਸਰਮਾਂ, ਜ਼ਿਲਾ ਸਿਹਤ ਅਫ਼ਸਰ ਡਾ. ਊਸ਼ਾ ਗੋਇਲ, ਡੀ.ਐਫ.ਪੀ.ਓ. ਡਾ. ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਡੀ.ਐਮ.ਸੀ. ਡਾ. ਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਗਲਾ, ਡਾ. ਪਾਮਿਲ ਬਾਂਸਲ, ਡਾ. ਜਯੰਤ ਅਗਰਵਾਲ ਵਲੋਂ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਟੀਕਾ ਲਗਵਾਇਆ ਗਿਆ।
ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇ.ਕੇ. ਅਗਰਵਾਲ, ਜ਼ਿਲਾ ਯੋਜਨਾ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜ਼ਿਲਾ ਫੂਡ ਤੇ ਸਪਲਾਈ ਕੰਟਰੋਲਰ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ’ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ।
Bathinda / पति-पत्नी का समझौता करवाने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, एक पर केस दर्ज
बठिंडा : चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े का समझौता करवाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि, यह ठगी करीब दाे साल पहले हुई थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद अब आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर माडल टाउन निवासी प्रेम मित्तल पत्नी डा. परमजीत मित्तल ने बताया कि उसके बेटे अमनदीप मित्तल की शादी शीतल जोशी नामक लड़की से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों पति-पत्नी में घरेलू बातोें को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे। जिसके चलते चंडीगढ़ सेक्टर 39ए के रहने वाले आरोपित गगनदीप सिंह ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह उनके बेटे अमनदीप मित्तल व उसकी पत्नी शीतल जोशी के बीच समझौता करवा देगा। इसकी एवज में आरोपित ने उसे एक लाख रुपये 9 अगस्त 2019 को ले लिए, लेकिन पैसे लेने के बाद ना तो समझौता करवाया और नहीं उसके पैसे वापस किए। एेसा कर आरोपित ने उसके साथ एक लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पैसे लेन-देन के विवाद में व्यक्ति से मारपीट, दो पर केस दर्ज
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, मैं खुद चाहता था लगवाना
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम का आगाज करने से पूर्व कहा कि वह चाहते थे कि पहली वैक्सीन उन्हें लगाई जाए, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा है कि पहले चरण में केवल फ्रंट लाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को ही डोज दी जाएगी, इसलिए वह नहीं लगवा पाए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली के किसान विकास चैंबर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कैप्टन ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से वैक्सीन के बारे में फैलाई रही भ्रांतियों की खबरों को देख रहा हूं। उन्होंने ऐसी अफवाएं फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि कोई भी वैज्ञानिक तब तक कोई चीज आम लोगों के लिए रिलीज नहीं करता जब तक वह खुद संतुष्ट नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कई बार वैक्सीन लगाने के बाद हलकी सी एलर्जी हो जाती है पर इसका अर्थ यह नहीं है कि वैक्सीन ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। कुछ लोगों को कुछ खास खाद्य वस्तुओं से भी एलर्जी हो जाती है पर इससे घबराने की जरूरत नहीं होती। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन मुहिम की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री से अपील की कि गरीब लोगों को यह निशुल्क लगाई जाए।
मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों को कोरोना से चेताते हुए कहा कि इसके प्रति वे लापरवाह न हों। अभी ये बीमारी खत्म नहीं हुई है, बल्कि इसके नए और गंभीर लक्ष ण देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल पंजाब में केस आने की शुरूआत होते ही हमने 22 मार्च से पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया था और ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य था।
उन्होंने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत और मेहनत के चलते ही इसे कंट्रोल किया जा सका है। उन्होंने बताया कि पंजाब में किसी समय 3700 मरीज रोजाना आ रहे थे आज 242 आ रहे हैं। एक समय जहां रोजाना 150 लोग मर रहे थे अब 12 पर रह गए हैं। हम 30 हजार टेस्टिंग रोज कर रहे हैं।
विदेश ले जाने का भरोसा दे लड़की ने जालंधर पुलिस के ASI के बेटे रचाई शादी, विदाई के बाद नहीं आई ससुराल, 23 लाख खर्च करवा कनाडा पहुंची तो पति को बुलाने से मुकर गई
जालंधर। कनाडा जाने के लिए मां-बेटी ने जालंधर पुलिस के ASI से 23 लाख ठग लिए। उसके बेटे को शादी के बाद कनाडा बुलाने का झांसा देकर लड़की वहां चली गई। ASI के बेटे को भी कनाडा बुलाने का भरोसा देकर इसका सारा खर्चा उसी से ही करवाया। इसके लिए उसने पर्सनल लोन लेने से लेकर अपनी जमां-पूंजी लगा दी और जीपीएफ फंड भी दांव पर लगा दिया। बाद में जब लड़की कनाडा पहुंच गई तो उसने लड़के को नहीं बुलाया। मामले की शिकायत मिली तो पुुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहली मुलाकात में बनी थी सहमति, 3 महीने बाद बुला लेगी कनाडा
जालंधर पुलिस में तैनात फिल्लौर के गांव संत नगर के रहने वाले ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि उसका 22 साल का बेटा गुरप्रीत सिंह 11वीं तक पढ़ा था और बेरोजगार होने की वजह से विदेश जाना चाहता था। उनके गांव के ही कुछ लोगों ने कहा कि उसके बेटे को शादी करवाकर कनाडा भेज देते हैं, लेकिन इसका खर्चा उसे उठाना पड़ेगा। उन्होंने कमलजीत कौर निवासी गांव काहना ढेसिया के बारे में बताया। वो बोले कि कमलजीत के IELTS में 6 बैंड हैं, वह विदेश जाना चाहती है लेकिन पैसा नहीं है। फिर उनकी उक्त लड़की कमलजीत कौर, उसकी मां कुलविंदर व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। वहां तय हो गया कि ASI अपने खर्चे पर कमलजीत को कनाडा भेज दे, तीन महीने बाद वो उसके बेटे गुरप्रीत को भी बुला लेगी। सहमति के बाद वहीं उन्होंने लड़की को 51 हजार का शगुन दिया।
पहले पर्सनल लोन लिया, फिर जमा-पूंजी व जीपीएफ फंड से पैसा निकाला
ASI सुरजीत ने कहा कि इसके बाद उसने 4.90 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया। वह ड्यूटी पर बिजी रहता था, इसलिए यह पैसे अपने साले रमन के खाते में डाल दिए। फिर लड़की ने फोन कर पैसे मांगे कि उसे अपनी फाइल लगवानी है। उस वक्त लड़की ने पहले 5.50 लाख और फिर 4 लाख और लिए। इसके बाद टिकट बुक करवाने के लिए 70 हजार और लिए। इसके अलावा उसने अपनी जमा-पूंजी भी खर्च की और सरकारी नौकरी से जमा जीपीएफ फंड से पैसे निकलवाकर भी खर्च कर दिए।
मां ने बेटी को उतार दिया डोली वाली कार से, बिना बहू घर लौटी थी बारात
इसके बाद ASI के खर्चे पर ही श्री गुरू रविदास मंदिर नूरमहल रोड, फिल्लौर में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनकी शादी हो गई। हालांकि वह तब चौंक गया, जब शादी के बाद भी मां कुलविंदर कौर ने उसकी बहू कमलजीत कौर को डोली वाली कार से उतार दिया। उसने कहा कि बेटी ससुराल नहीं जाएगी। वह काफी निराशा से बिना बहूू के ही बारात लेकर घर लौट आए। इसके बाद उसकी बहू कनाडा चली गई। कुछ दिन बात करने के बाद उसने फिर ढंग से बात नहीं की। जब वो उसकी मां व दूसरे रिश्तेदारों से मिले तो वो बोले कि हमें बेटी कनाडा भेजनी थी और पैसे लेने थे, वो ले लिए, अब वो उनको कुछ नहीं लौटाएंगे।
किसान आंदोलन:धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में सरां की जमानत पर फैसला 18 जनवरी को
बठिंडा। भाजपा नेता सुखपाल सरां के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के दर्ज हुए मामले में शुक्रवार को एडिशनल सेशंस जज अमित थिंद की अदालत में सुनवाई हुई। भाजपा नेता ने उक्त अदालत में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। मामले में शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह की ओर से अदालत में पेश हुए सीनियर वकील हरपाल सिंह खारा ने केस में बहस करते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने की मांग की।
एडवोकेट खारा ने अदालत के समक्ष दलील दी कि आरोपी ने जानबूझ कर जफरनामे की तुलना कालेे किसान बिलों के साथ की तथा उसने सिक्खों की भावना तथा किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए उक्त बयान दिया था। केस में बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली तारीख 18 जनवरी को तय कर दी।
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021
जालंधर में लुटेरे बेखौफ, बस स्टैंड के पास सरेआम लड़की को गन प्वाइंट पर लेकर मनी-एक्सचेंचर से लूटे 6 लाख
जालंधर। बस स्टैंड के पास स्थित अरोड़ा मनी एक्सचेंजर की दुकान पर शुक्रवार शाम को नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लाखों लूट लिए। आकोपितों ने जाते-जाते दुकान मालिक राकेश कुमार और उनके पास काम करने वाली लड़की रूपिंदर और उससे मिलने के लिए आई तरनतारन निवासी सरबजीत कौर के मोबाइल भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही एडीसीपी अश्वनी कुमार, एसीपी हरेंद्र सिंह, थाना छह के प्रभारी सुरजीत सिंह, सीआईए प्रभारी हरमिंदर सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी मेजर सिंह मौके पर पहुंचे। वहां पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे कैद हो गए थे।
पुलिस को दिए बयानों में मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह करार खां मोहल्ला में रहता है और कई सालों से मनी एक्सचेंजर का दफ्तर चला रहा है। शुक्रवार करीब पांच बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसके साथ दुकान पर काम करने वाली लड़की रूपिंदर कौर और उसकी बहन जो तरनतारन से आई थी, सर्वजीत कौर भी बैठी थी। इस बीच मुंह पर मफलर बांधे दो युवक अंदर आए। उनमें से एक के हाथ में गन थी। उन्होंने आते ही मालिक राकेश कुमार को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि सारे पैसे निकाल दो। इसके बाद लुटेरों ने खुद ही गले में पड़ी ढाई लाख की भारतीय करंसी और करीब साढे तीन लाख की विदेशी करंसी उठा ली। इसके बाद दोनों बाहर भागे तो रुपिंदर कौर लुटेरों के पीछे भागी लेकिन लुटेरे फरार हो गए। देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी।
बठिंडा पुलिस की तरफ से भाजपा प्रदेश सचिव सुपाल सरा पर दर्ज केस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
-सुखपाल सिंह सरा ने कांग्रेस व अकाली दल पर लगाया मामले को राजनीतिक रंगत देने का आरोप, दर्ज मामले को झूठा करार दिया
बठिडा. भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में थाना कैनाल कालोनी में केस दर्ज केस के खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें पुलिस की तरफ से दर्ज केस को राजनीतिक रंजिश करार देते इसे रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में पंजाब सरकार, जिला पुलिस कप्तान, थाना कनाल पुलिस और दल खालसा को पार्टी बनाया गया है। सुखपाल सरां के वकील के डा. राव पीएस गिरवर के अनुसार उन पर कांग्रेस व अकाली समर्थकों की तरफ से राजनीति से प्रेरित केस दर्ज करवाया गया है जबकि जिस डिबेट में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सिख धर्म की मर्यादा के विपरित बात कही है उसमें कही भी ऐसी बात नहीं कही गई है जो धर्म के विपरित हो। सुखपाल सरां पर आरोप लगाया गया है कि बीते दिनों एक डिबेट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुंगल शासकों को लिखे एक पत्र के साथ कर उनकी बराबरी करने की कोशिश की है। सिख जत्थेबंदियों ने इसका विरोध जताया। शनिवार को दल खालसा ने थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया था।
वही दूसरी तरफ यचिका में पुलिस की तरफ से दर्ज किए मामले का भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने विरोध जताया है। उन्हें इसे राजनीतिक संरक्षण में दर्ज केस बताया है। सुखपाल सरा ने कहा कि मैं स्वय सिक्खी को मानने वाला हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सिखी का सम्मान करते हैं व गुरु गोबिंद सिंह को अपना आदर्श मानते हैं व उनके बताए रास्तों पर चलकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना गुरु साहिबान से की है जबकि उन्होंने इंटरव्यू में कही भी इस तरह का जिक्र नहीं किया है बल्कि उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुगल शासकों को लिखे जफरनामा का जिक्र किया जो फारसी का शब्द है व इसका किसी धर्म विशेष के धार्मिक प्रतिक के साथ कोई संबंध नहीं है बल्कि सामान्य बोलचाल का शब्द है। वर्तमान में पुलिस कांग्रेस के साथ मिलकर इसे राजनीतिक रंगत देकर उन पर झूठा मामला दर्ज करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी किसी बात से किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में उनकी तरफ से माफी मांगने के बावजूद पुलिस मामले में कांग्कारेस व अकाली दल से जुड़े कुछ लोगों के दबाव में आकर कारर्वाई कर रही है व उनके खिलाफ कुछ लोग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
याचिका में कहा गया है कि दूसरी तरफ कुछ लोगों ने सरां का गांव गुरुसर सैणेवाला स्थित निवास का घेराव किया इस दौरान उनके घर में परिवार था जबकि वह बाहर गए थे इस स्थिति में उनकी व परिवार की जान व माल को भी खतरा है। यही नहीं शीश महल स्थित किराये के मकान से भी उन्हें बेदखल कर उनकी निजता व अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से इस मामले में दखल देने व उन पर दायर केस को रद्द कर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
गुरु जी की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की: सरां
सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि उन्होंने गुरु साहिब की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की है। वह सिख पंथ और सिख परंपरा में यकीन रखने और सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी वीडियो क्लिप को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर सिख संगठन उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाते हैं तो वह क्षमा मांगने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ जान बूझकर राजनीतिक एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने एसएसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र मेलकर सुरक्षा की मांग की है।
बठिंडा जिले के 13 एसएचओ व चौकी इंचार्ज बदले
बठिंडा। जिले के एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क की ओर से जिले के 13 एसएचओ और चौकी इंचार्जाेें को बदल दिया है। जिसमें थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को बदलकर थाना कैनाल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। जबकि थाना संगत से बदलकर एसएचओ सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ को बदलकर कोतवाली इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गौरववंश को कोटफत्ता से बदलकर थाना संगत का इंचार्ज, कैनाल थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को बदलकर थाना नंदगढ़ का इंचार्ज, भुपिंदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल का इंचार्ज, इंस्पेेक्टर राजिंदर कुमार को सीआईए-2 से बदलकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है जब कि सीआईए-2 का इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह औलख को सीआईए-2 का इंचार्ज, थानेदार परविंदर कौर को थाना फूल से बदलकर चौकी इंचार्ज चाउके लगाया गया है। इसी के तहत सब इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल से बदलकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। थानेदार बलजीत सिंह को चौकी चाउकेसे बदलकर माडल टाउन पुलिस चाैकी इंचार्ज लगाया गया है। थानेदार गुरसेवक सिंह को पुलिस लाइन से थाना फूल में लगाया गया है।
बठिंडा दाना मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रडिंग कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़े को लूटपाट की वारदात बता उड़ाई अफवाह
बठिंडा। शुक्रवार दोपहर बाद दाना मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रडिंग कंपनी की दुकान से अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट करने की झूठी सूचना फैल दी गई। सूचना मिलने पर जब थाना कोतवाली पुलिस व सिविल अस्पताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, तो लूट करने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। जिसके चलते पुलिस पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के प्रभारी एसआइ चरणजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शुक्रवार दाेपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय दान मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल से कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान में दाखिल होकर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए है। सूचना के बाद जब वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वहीं दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, तो लूटपाट करने आरोपित भगाने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई। एसएचओ ने बताया कि जब दुकानदार से अच्छी तरह से जांच की गई, तो पता चला कि दुकान मालिक का किसी व्यक्ति के साथ पैसे- लेनदेन का विवाद चल रहा था। वह शुक्रवार को पैसे लेने के लिए आया था। उसके साथ कुछ विवाद हुआ था और दुकानदार ने उक्त घटना को लूट करने का नाम दे दिया, जबकि उक्त पैसे लेने आए व्यक्ति से मारपीट भी हुई है, जोकि सिविल अस्पताल में दाखिल है। पुलिस उसके बयान लेकर बनती अगली कार्रवाई कर रही है।
अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कहा-कांग्रेस-भाजपा मिलकर खेल रही है किसानों के मुद्दे पर फिक्सिंग मैच
कैप्टन की सिफारिश पर दो मैंबरो को सुप्रीम कोर्ट की तरफ गठित कमेटी में किया शामिल-सुखबीर बादल
बठिंडा. अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानी के मुद्दे पर फिक्स मैच खेल रही है। केंद्र सरकार के पास कैप्टन अमरिंदर सिंह की कमजोरियां है जिसके चलते वह केंद्र के कहने पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कमेटी गठित करने की बात कही गई है जिसमें दो प्रतिनिधि कैप्टन अरिंदर सिंह के नजदीकी है। इसमें भुपिंदर मान के लड़के को कांग्रेस सरकार ने एक कमेटी में मैंबर बनाया है तो दूसरे मैंबर अशोक गुलाटी कैप्टन सरकार की तरफ से गठित एग्रीकल्चर फोरम के सदस्य है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस और भाजपा किसानों को गुमराह कर रहे हैं। सुखबीर बादल शुक्रवार को बठिंडा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जिन तीन किसान बिलों की बात की जा रही है उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान व राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान लागू करने की बात कही थी व चुनाव घोषणा पत्र में बकाय़दा इसका जिक्र भी किया। वही कैप्टन अमरिंदर सिंह तो केंद्र से पहले ही पंजाब में इन कानूनों को लागू करवा चुके हैं। 26 जनवरी को किसानों के मार्च के संबंध में सुखबीर बादल ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि किसानों के हर कदम में अकाली दल साथ है बेशर्त की यह आंदोलन हिंसात्मक न हो। उन्होंने आशंका जताई कि केंद्र सरकार बार-बार आंदोलन में खालिस्तानी होने की बात कह रही है पर मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब का किसान, आम आदमी या फिर अकाली दल जो आंदोलन का हिस्सा है वह खालिस्तानी है। केंद्र जानबूझकर इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रही है व किसानों को इसे समझना चाहिए। उन्होंने हाल ही में भाजपा वर्करों व नेताओं का विरोध कर रहे लोगों पर मामले दर्ज करने का भी विरोध जताया व कहा कि कैप्टन सिर्फ भाजपा को खुश करने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब दिल रखो डरो न क्योंकि तुम दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हो और राजनेता हो। पर्चों व ईडी की कारर्वाई से डरने की बजाय किसानों के हक में खड़े होने का हौसला रखो। इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने दूसरे दलों से अकाली दल में शामिल होने वाले वर्करों व नेताओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली दल की सरकार बनेगी क्योंकि कैप्टन सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है व अब लोग बदल चाहते हैं। अकाली दल का कई स्थानों में विरोध होने पर सुखबीर बादल ने कहा कि यह सब बौखलाहट में आकर कांग्रेसी कर रहे हैं जबकि अकाली दल को किसानों का पूरा समर्थन है व उनके साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
फोटो -अकाली दल के प्रधान व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल बठिंडा में पत्रकारों से बात करते।
Bathinda-एम्स के डायरेक्टर डीके सिंह लगवाएंगे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन, सुबह 11.30 बजे होगा आगाज
बठिंडा. 16 जनवरी दिन शनिवार को हेल्थ केयर वर्करों को लगने वाली पहली कोरोना वैक्सीन एम्स बठिंडा के डायरेक्टर प्रोफसर डीके सिंह को लगेगी। इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को सहमती देते कहा कि लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए वह सबसे पहले वैक्सीन लगाएंगे। जिले में सुबह 11.30 बजे के करीब तीन सेंटरों मं शुरू होने वाली वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शनिवार को तीन सेंटरों में 300 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगवाने का मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। इसमें सभी वर्गों को शामिल किया गया है व पहले चरण में डाक्टर, नर्स, हैल्थ वर्कर, दर्जा चार सेहत कर्मी सहित सभी कैटागिरी को मिक्स कर वैक्सीन लगाई जानी है। यह स्वइच्छा से लगने वाली वैक्सीन है व जो व्यक्ति वैक्सीनेशन में हिस्सा लेना चाहता है व बताए सेंटर में जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हेल्थ केयर वर्करों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है जो सभी के लिए प्रेरणा बने अब उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगाई जा रही है व वह एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं।
फोटो-एम्स के डायरेक्टर डीके सिंह
बठिंडा में पचास हजार घरों में पाइपलाइन से रसोई गैस मिलेगी जल्द ,कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये देनी होगी सिक्योरिटी
गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।
पाइपलाइन से मिथेन गैस के फायदे आम सिलेंडर से पड़ेगी 240 रुपये सस्ती
एक घरेलू गैस सिलेंडर में 14.2 किलो एलपीजी होती है, जिसके लिए 735 रुपये चुकाने पड़ते हैं। पाइप लाइन से पहुंचने वाली मिथेन गैस एक सिलेंडर के मुकाबले 17 किलो इस्तेमाल होती है। एक किलो गैस की कीमत 29 रुपये है। इस हिसाब से एक सिलेंडर के मुकाबले में 493 रुपये अदा करने पड़ेंगे। सीधे-सीधे 240 रुपये तक की बचत।
इंतजार खत्म: 24 घंटे उपलब्ध रहेगी मिथेन गैस
सबसे बड़ी राहत यह है कि गैस खत्म होने का झंझट नहीं रहेगा। इसका जरूरत के अनुसार ही बिल देना होगा। गैस 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इस कारण सिलेंडर बुक करवाकर इंतजार करने का झंझट नहीं रहेगा।
सुरक्षा: गैस पाइपलाइन में सुरक्षा के लिए तीन वाल्व लगे हैं, जहां से इसे बंद किया जा सकता है। साथ ही कंपनी सुरक्षा के सभी पैमानों को पूरा करते हुए घरों तक पाइपलाइन पहुंचाती है।
इतना देना होगा चार्ज
गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।
ये लगेंगे दस्तावेज
कनेक्शन लेने के लिए तीन दस्तावेज लेंगेगे। अगर मकान मालिक ने अपने नाम से कनेक्शन लेना है तो मकान उसके नाम से होना चाहिए। किराये के मकाने के लिए किरायानामा देना होगा। इसके अलावा टेलीफोन या बिजली बिल और आधारकार्ड जरूरी है।
कंपनी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कंपनी की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 95107-77208 व कस्टमर केयर नंबर 95107-77209 हैं। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस का बिल गुजरात गैस एप पर अदा करने के अलावा फोन करने पर कंपनी का नुमांइदा घर से भी आकर ले जाएगा।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की - बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक...3 दिन पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-