कैप्टन की सिफारिश पर दो मैंबरो को सुप्रीम कोर्ट की तरफ गठित कमेटी में किया शामिल-सुखबीर बादल
बठिंडा. अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानी के मुद्दे पर फिक्स मैच खेल रही है। केंद्र सरकार के पास कैप्टन अमरिंदर सिंह की कमजोरियां है जिसके चलते वह केंद्र के कहने पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कमेटी गठित करने की बात कही गई है जिसमें दो प्रतिनिधि कैप्टन अरिंदर सिंह के नजदीकी है। इसमें भुपिंदर मान के लड़के को कांग्रेस सरकार ने एक कमेटी में मैंबर बनाया है तो दूसरे मैंबर अशोक गुलाटी कैप्टन सरकार की तरफ से गठित एग्रीकल्चर फोरम के सदस्य है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस और भाजपा किसानों को गुमराह कर रहे हैं। सुखबीर बादल शुक्रवार को बठिंडा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जिन तीन किसान बिलों की बात की जा रही है उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान व राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान लागू करने की बात कही थी व चुनाव घोषणा पत्र में बकाय़दा इसका जिक्र भी किया। वही कैप्टन अमरिंदर सिंह तो केंद्र से पहले ही पंजाब में इन कानूनों को लागू करवा चुके हैं। 26 जनवरी को किसानों के मार्च के संबंध में सुखबीर बादल ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि किसानों के हर कदम में अकाली दल साथ है बेशर्त की यह आंदोलन हिंसात्मक न हो। उन्होंने आशंका जताई कि केंद्र सरकार बार-बार आंदोलन में खालिस्तानी होने की बात कह रही है पर मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब का किसान, आम आदमी या फिर अकाली दल जो आंदोलन का हिस्सा है वह खालिस्तानी है। केंद्र जानबूझकर इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रही है व किसानों को इसे समझना चाहिए। उन्होंने हाल ही में भाजपा वर्करों व नेताओं का विरोध कर रहे लोगों पर मामले दर्ज करने का भी विरोध जताया व कहा कि कैप्टन सिर्फ भाजपा को खुश करने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब दिल रखो डरो न क्योंकि तुम दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हो और राजनेता हो। पर्चों व ईडी की कारर्वाई से डरने की बजाय किसानों के हक में खड़े होने का हौसला रखो। इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने दूसरे दलों से अकाली दल में शामिल होने वाले वर्करों व नेताओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली दल की सरकार बनेगी क्योंकि कैप्टन सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है व अब लोग बदल चाहते हैं। अकाली दल का कई स्थानों में विरोध होने पर सुखबीर बादल ने कहा कि यह सब बौखलाहट में आकर कांग्रेसी कर रहे हैं जबकि अकाली दल को किसानों का पूरा समर्थन है व उनके साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
फोटो -अकाली दल के प्रधान व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल बठिंडा में पत्रकारों से बात करते।
No comments:
Post a Comment