बठिंडा। माडल टाउन फेस-3 में थाना सिविल लाइन के पास ही स्थित प्रीसम रेस्ट्रो बार में वीरवार को अचानक आग लग गई। घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बार में कोई अग्निशमन यंत्र नहीं मिला और न ही बार संचालक के पास फायर के संबंध में एनओसी थी। जिसको लेकर विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा बेसमेंट में कई हुक्के भी मिले। फायर अफसर करतार सिंह ने बताया कि उनको सुबह सवा 10 बजे के करीब सूचना मिली कि माडल टाउन फेस-3 में एक बार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही उनकी दो गाड़ियां रवाना हो गई। आग बार के बेसमेंट पर लगी थीं जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
आग से बेसमेंट पर पड़ा लगभग सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि बार में आग बुझाने के कोई प्रबंध नहीं थे और न ही बार ने फायर संबंधी एनओसी ले रखी है। फायर विभाग एनओसी उसे जारी करता है जहां आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुख्ता प्रबंध हों। फायर अधिकारी ने बताया कि बार के बेसमेंट पर कुछ हुक्के भी मिले हैं। जिसको लेकर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। 20 के करीब हुक्का बार शहर में चल रहे हैं जिन पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। इस बार में बिना अनुमति के हुक्का और शराब पिलाने के मामले में 14 अक्तूबर 2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment