गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।
पाइपलाइन से मिथेन गैस के फायदे आम सिलेंडर से पड़ेगी 240 रुपये सस्ती
एक घरेलू गैस सिलेंडर में 14.2 किलो एलपीजी होती है, जिसके लिए 735 रुपये चुकाने पड़ते हैं। पाइप लाइन से पहुंचने वाली मिथेन गैस एक सिलेंडर के मुकाबले 17 किलो इस्तेमाल होती है। एक किलो गैस की कीमत 29 रुपये है। इस हिसाब से एक सिलेंडर के मुकाबले में 493 रुपये अदा करने पड़ेंगे। सीधे-सीधे 240 रुपये तक की बचत।
इंतजार खत्म: 24 घंटे उपलब्ध रहेगी मिथेन गैस
सबसे बड़ी राहत यह है कि गैस खत्म होने का झंझट नहीं रहेगा। इसका जरूरत के अनुसार ही बिल देना होगा। गैस 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इस कारण सिलेंडर बुक करवाकर इंतजार करने का झंझट नहीं रहेगा।
सुरक्षा: गैस पाइपलाइन में सुरक्षा के लिए तीन वाल्व लगे हैं, जहां से इसे बंद किया जा सकता है। साथ ही कंपनी सुरक्षा के सभी पैमानों को पूरा करते हुए घरों तक पाइपलाइन पहुंचाती है।
इतना देना होगा चार्ज
गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।
ये लगेंगे दस्तावेज
कनेक्शन लेने के लिए तीन दस्तावेज लेंगेगे। अगर मकान मालिक ने अपने नाम से कनेक्शन लेना है तो मकान उसके नाम से होना चाहिए। किराये के मकाने के लिए किरायानामा देना होगा। इसके अलावा टेलीफोन या बिजली बिल और आधारकार्ड जरूरी है।
कंपनी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कंपनी की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 95107-77208 व कस्टमर केयर नंबर 95107-77209 हैं। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस का बिल गुजरात गैस एप पर अदा करने के अलावा फोन करने पर कंपनी का नुमांइदा घर से भी आकर ले जाएगा।
No comments:
Post a Comment