-पहले 19 जनवरी से चलाया जाना था लेकिन कोरोना वैक्सीन लगाने की तिथि नजदीक होने के कारण आगे बढाने का लिया फैसला
बठिंडा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना
वैकसीन कार्यक्रम 16 जनवरी से शरू करने के चलते 19 जनवरी से स्थगित किए पलियों को
लेकर राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण मुहिम की नई तिथि की घोषणा कर दी है। सरकार की तरफ
से जिला सेंटरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण
कार्यक्रम अब 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके तहत, पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली
थी। इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ (पीपीआई) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है।
गौरतलब है कि सरकार ने 17 जनवरी, 2021 से शुरू
होने वाला तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान (पोलियो एनआईडी राउन्ड) को स्थगित कर
दिया था। राज्यों को लिखे पत्र में अपरिहार्य कारणों से इस अभियान के स्थगित
करने की सूचना दी गयी थी। सरकार अपना पूरा ध्यान 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैकसीनेशन मुहिम में
लगाना चाहती है जबकि नेशनल
पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाया जाना था।
हालांकि 16 जनवरी से
देश भर में महाअभियान के तौर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राउड शुरू होने
हैं इस स्थिति में सेहत विभाग के पास जो भी साधन व संसाधन है वह यहां लगेगा।
फिलहाल सरकार ने जारी किए नए पत्र में कहा है कि सरकार कोरोना वैक्सीन के साथ ही
दूसरे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जारी रखना चाहती है व इसी के तलते अब फैसला लिया
गया है कि पहले स्थगित किए पोलियो अभियान को 31 जनवरी से देश भर में पूर्व की तरह
जारी रखा जाएगा। पोलियो अभियान में बठिंडा
जिले के अंदर 0 से 5 साल के तक की उम्र के 153055 बच्चों
को यह बूंदें पिलाईं जानी है। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के
अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से
घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है।
No comments:
Post a Comment