लुधियाना: शहर में धाेखाधड़ी का एक अनाेखा मामला सामने आया है। कपड़ा कारोबार में 24 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना मोती नगर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ सुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान दुगरी के बसंत एवेन्यू अर्बन इस्टेट फेस 1 निवासी सुशील अरोड़ा तथा उसकी मांग ऊषा रानी के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी भी आराेपित काे बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने बेअंतपुरा की गली नंबर 7 स्थित पिंस विविंग फैक्ट्री के मालिक दविंदर नरूला की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। उसने 11 दिसंबर 2018 में पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी फैक्ट्री में कपड़ा तैयार किया जाता है। आरोपितों ने उसकी फैक्ट्री से 70,30,398 रुपये का कपड़ा खरीदा। जिसे उन लोगों ने आगे सेल करके उसमें से 46.27 लाख रुपये उसे दे दिए जबकि बाकी बची रकम में से 24,03,398 रुपये नहीं देकर उसके साथ धोखाधड़ी की है।मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आराेपित पुलिस की गिरफ्त में हाेंगे।