शनिवार, 30 जनवरी 2021

पंजाब में 1 फरवरी से खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को फिर से परोसा जाएगा गरम भोजन



चंडीगढ़। पंजाब में आंगनबाड़ी केंद्र 1 फरवरी से खुल जाएंगेेे। सरकार राज्य में प्राइमरी स्कूलों को प्री प्राइमरी से खोलने का पहले ही फैसला ले चुकी है। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलाक के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा राज्यभर के बच्चों और अन्य लाभार्थियों के लिए 1 फरवरी, 2021 से आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है। कोरोना महामारी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र 10 माह से बंद थे।

अरुणा चौधरी ने बताया कि वर्करों और हेल्परों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोल दिए गए थे, लेेेेेकिन बच्चों की हाजिऱी संबंधी फ़ैसला नहीं लिया गया था। अब विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 फरवरी से प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

https://twitter.com/ArunaC_Official/status/1355520455768113152?s=20

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अब से सभी लाभार्थियों को गरम पका हुआ भोजन परोसा जाएगा। अगर कोई बच्चा ग़ैरहाजिऱ होता है तो पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार सूखा राशन बच्चों के घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोले गए हैं, आंगनबाड़ी वर्करों और हेेल्परों द्वारा पहले ही मार्च 2020 से सभी लाभार्थियों को घर-घर सूखा राशन पहुंचाया जा रहा था।

कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकोलों और तय सुरक्षा मापदंडों (एसओपी) को सही अर्थों में सख़्ती से पालना करने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए एसओपी. तैयार किया गया है, जिसकी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पालना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जि़ला प्रशासनों, जि़ला प्रोग्राम अफसरों (डीपीओज़) और बाल विकास एवं सुरक्षा अधिकारियों (सीडीपीओज़) को वर्करों और हेेल्परों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारी को मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कंटेनमेंट ज़ोनों के बाहर स्थित केंद्रों को फिर खोलने संबंधी 31 जनवरी या इससे पहले फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है। 

पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल बोले- 26 की घटना के बाद लगा था आंदोलन को झटका, टिकैत ने संभाला


चंडीगढ़।
 कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने माना कि 26 तारीख की घटना के बाद किसान आंदोलन को बड़ा झटका लगा था, लेकिन गाजीपुर में जिस तरह से राकेश टिकैत ने इस आंदोलन को संभाला उससे पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि से लोग फिर से आंदोलन की तरफ बढ़ गए हैं। किसान अब पहले से भी ज्यादा उत्साह के साथ धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं । राजेवाल नेे पंजाब, हरियाणा आदि से पहुंच रहे लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के बाद किसानों के मन में भी यह बात आ गई है कि जब तक वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे थे उसका सरकार पर ज्यादा दबाव था। कहा कि पंजाब के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खापों ने एक बार फिर से अपने लोगों को आंदोलन स्थल पर पहुंचने के लिए कह दिया है। राजेवाल ने कहा, ''मुझे लगता है कि अब सरकार को अपनी हठ छोड़ देनी चाहिए। सरकारेंं लोगों के लिए होती हैं। अगर लोग ही उनके बनाए हुए कानूनों से नाराज हैं तो ऐसे कानूनों को रद करना ही जरूरी है।''

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दी गई सलाह पर राजेवाल ने कहा कि हमारी कोर कमेटी उनकी सलाह पर चर्चा करेगी। हम सभी की राय की कदर करते हैं। सिंघू बार्डर पर हो रही पत्थरबाजी पर टिप्पणी करते हुए किसान नेता ने कहा कि यह स्थानीय लोग नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के कैंप में बैठी महिलाओं को कल सिंघूू बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के चल रहे धरनास्थल पर सुरक्षित लाया गया है।

26 जनवरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में युवाओं के गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस तरह की रिपोर्टें आ रही हैं, क्योंकि हरियाणा सरकार ने सारा नेट बंद करके लोगों तक सही बात जाने में बाधा खड़ी कर दी है, इसलिए बहुत सारी जानकारी हमारे तक भी नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से लगातार संपर्क करके जो युवा गायब हैं उनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। किसान नेताओं पर दर्ज किए गए केसों के बारे में उन्होंने कहा कि जब आंदोलन चलते हैं तो केस ही दायर होते हैं कोई हार नहीं पहनाता।

लुधियाना में तनाव के बाद भाजपा ने स्थगित किया तिरंगा मार्च, छावनी में तब्दील हुआ शहर


लुधियाना।
Tiranga March : शहर में भाजपा के तिरंगा मार्च निकलने से पहले ही तनाव का माहाैल पैदा हो गया। जिसके बाद मार्च को स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने कहा है कि पार्टी टकराव नहीं चाहती। जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि प्रदेश प्रधान के आदेश पर यात्रा स्थगित की गई है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता अभी भी माता रानी चौक में तिरंगे लहरा रहे हैं और दोनों तरफ नारेबाजी हो रही है।

बता दें कि शनिवार को भाजपा की ओर से निकाले जा रहे तिरंगा मार्च का शिराेमणि अकाली दल ने विरोध करने का एलान कर दिया। इसके बाद से ही पुलिस ने चाैकसी बढ़ा दी। शहर काे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अकाली दल व किसान समर्थक अकालगढ़ मार्केट के बाहर इकट्ठा हाे गए और देखते ही देखते भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। माहौल खराब होता देख पुलिसबल बढ़ा दिया गया। हालांकि पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली, जब भाजपा ने मार्च को रद करने का फैसला लिया।

इससे पहले एडीसीपी प्रज्ञा जैन शनिवार सुबह से ही तिरंगा मार्च के रूट का जायजा लेती रही। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिस काे सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसी तरह डीसीपी अश्वनी कपूर ने भी चौड़ा बाजार का जायजा लिया और सर्तकता बरतने के आदेश दिए।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी

तिरंगा यात्रा से पहले गश्त करते पुलिस अधिकारी। (जागरण)

दिल्ली में 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियाें ने दिल्ली हिंसा के मामले में कई युवकाें काे पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी आराेपित काे बख्शा नहीं जाएगा।

बठिंडा में निकाय चुनाव:कांग्रेस सरकार ने निकाय चुनाव जीतने को एक घर में 85 वोट बनाए, मतदाता सूचियों की तत्काल जांच हो,फर्जी वोट काटे जाए : प्रो. बलजिंदर


 बठिंडा। आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार पर निकाय चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोटों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाया है। आप विधायक प्रो. बलजिंदर कौर और रुपिंदर कौर रुबी ने पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि बठिंडा नगर निगम में जबर्दस्ती चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची में धांधली कर रही है। कांग्रेस पार्टी के लोग निकाय चुनाव जीतने के लिए वोटों का घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक ही घर में 85 वोटर बना दिए हैं।


मतदाता सूची की पड़ताल करने पर स्पष्ट पता चलता है कि सूची में भारी छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि बठिंडा के वार्ड 10 के प्रीत नगर में एक ही घर के पते पर 80-85 मतदाताओं के नाम डाले गए है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले की अकाली-बीजेपी की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर निकाय चुनावों में धांधली करके चुनाव जीतती थी, उसी के रास्ते पर चलते हुए कैप्टन सरकार इस बार के निकाय चुनाव में धांधली कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल एक ही घर में 80-90 वोट पाकर सत्ता पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं।


लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर जारी की गई हैं लेकिन इसके बावजूद इन वोटों में कोई सुधार न होना साबित करता है कि सत्ताधारी दल प्रशासन से मिलीभगत कर चुनाव जीतने की प्रयास कर रही है। बता दें कि वार्ड नंबर 10 में एक ही मकान के पते पर 85 से अधिक लोगों के वोट बनाने के मामले को मीडिया  ने उठाया था। जिसकी अभी तक जांच रिपाेर्ट नहीं आई है।

बठिंडा में गेंहू को गायब कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक डिपो होल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


बठिंडा:
सरकारी डिपो पर बिकने के लिए आने वाली गेंहू को गायब कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक डिपो होल्डर पर थाना फूल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित डिपो होल्डर की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत गांव फूलेवाला ने बताया कि उनके गांव में स्थित डिपो होल्डर नरदेव कुमार के पास लोगों को देने के लिए आने वाली सरकारी गेंहू में से कुछ गेंहू गायब कर उसे आगे बेचता है। जिसके चलते सरकार की तरफ से दी जाने वाली गेंहू लोगों को पूरी नहीं मिलती है। ऐसा कर आरोपित लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने पंचायत की शिकायत पर आरोपित डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर शराब व लाहन बरामद

बठिंडा : जिला पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नथाना के हवलदार तरसेम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना निवासी बलजिंदर सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह थाना दयालपुरा के हवलदार बलजिंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जलाल में छापेमारी कर तीन पेटिया हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित राणा सिंह निवासी गांव जलाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना फूल के हवलदार सुखप्रीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव फूलेवाला में छापेमारी कर आरोपित जगसीर सिंह को 200 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया

पानी वाला खाल तोड़ा, सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा :गांव लेहरा मोहब्बत में कुछ लोगों ने पानी वाला खाल तोड़ दिया। थाना नथाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विधवा अमनदीप कौर निवासी गांव लेहरा मोहब्बत ने बताया कि उसका उनके गांव के रहने वाले आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के साथ खेत से निकलने वाले पानी खाल को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते आरोपित उसे अपने खेतों में खाल बनाने नहीं दे रहे थे। खाल बनवाने के लिए उसे डिप्टी कमिश्नर बठिेंडा को लिखित शिकायत दी थी। उसकी शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के आदेशों पर गत 22 जनवरी को नहरी विभाग के अधिकारियों ने कानूगो, तहसीलदार व भुच्चो पुलिस चौकी की अगुवाई में पानी का खाल बनवाया था। जिसे उक्त आरोपितों ने तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया

बठिंडा : थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरा मंडी से एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने 1810 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एएसआइ रवनीत सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा मंडी निवासी हनी कुमार दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित हनी कुमार को रंगे हाथाें गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया

बठिंडा : संगत मंडी के गांव चक रूलदू सिंह वाला में एक ट्राले ने आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसे पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमित कुमार निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित भगवान सिंह निवासी राजस्थान ने अपने ट्राले से आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसने उसके भाई प्रदीप कुमार जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा गांव चक रूलदू सिंह वाला के पास हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया

बठिंडा :थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित से चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उसके साथियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। एएसआइ अक्ष्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बठिंडा के साई नगर का रहने वाला आरोपित दलवीर सिंह मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। अगर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएं, तो उसे चोरी के बाइक बरामद हो सकते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित दलवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जोकि उसने चोरी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की

बठिंडा :परिवारिक विवाद के चलते गांव चक राम सिंह वाला में एक व्यक्ति ने अपने बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की और मौके से फरार हो गए। थाना नथाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत तीन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत कौर पत्नी भजन सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला ने बताया कि उसका अपने पति व उसके परिवार वालों के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह अपने पति से अलग घर में रहती है। गत 19 जनवरी को उसका पति भजन सिंह, बेटा जंटा सिंह व देवर जगसीर सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हुए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने घर में लगे शीशे भी तोड़ दिए और बाद में मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी

बठिंडा: शहर के कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी हो गया। एक्योप्रेशर करने आए युवक ने ही कड़ा चोरी किया था, जोकि आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विवेक मित्तल निवासी माल रोड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मौड मंडी वासी जतिंदर सिंह एक्योप्रेशर का काम करता है। गत 28 जनवरी को उसने आरोपित को एक्योप्रेशर करवाने के लिए अपने होटल के दफ्तर में बुलाया था। जब आरोपित उसकी एक्योप्रेशर कर रहा था, तो उसने अपना 14 ग्राम वाला सोने का कड़ा हाथ से उतारक टेबल पर रख दिया था, जिसे आरोपित बड़ी चलाकी से चोरी कर अपने पास रख लिया। जब वह एक्योप्रेशर करने के बाद चला गया और उसने अपना कड़ा तलाश किया, तो वह गायब था। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो उक्त घटना कैद थी। जिसके बाद आरोपित को पकड़कर उसे चोरी किया सोने का कड़ा बरामद कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज 

बठिंडा। थाना फूल पुलिस ने अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की है। मामले की जानकारी देते हुए हवलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि रवनीत सिंह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास फूल की अदालत में गांव मलूका की रहने वाली आरोपित महिला अनमोलप्रीत कौर भुल्लर के खिलाफ एक मामला दायर है। उस मामले की सुनवाई के लिए अदालत की तरफ से कई बार आरोपित युवती को समन भेजकर निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन युवती ने अदालत के आदेशों को नहीं मानते हुए वह लगातार अदालत की पेशी से गैरहाजिर रही। इसके चलते अदालत ने युवती अनमोलप्रीत कौर के खिलाफ केस दायर करने के आदेश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा : जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में ज्यादातरह मारपीट की वजह पुराना झगड़ा है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर राजेश कुमार निवासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि उसका आरोपित अजय अमन निवासी हंस नगर बठिंडा व पिंका निवासी परसराम नगर बठिंडा के साथ पैसे लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते गत 21 जनवरी को दोनों आरोपितों ने उसे प्रताप नगर में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना थर्मल पुलिस को भी शिकायत देकर जगदेव सिंह निवासी गुरु गोबिंद सिंह ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गुरू गोबिेंद सिंह नगर बठिंडा व गुरशरण सिंह निवासी दाना मंडी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर गांव भोखड़ा निवासी हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका आरोपित जगसीर सिंह निवासी भोखड़ा के साथ पुराना विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में गत 22 जनवरी को आरोपित ने उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर लोहे की राड़ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित जगसीर सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गांव विर्क कलां में दो पक्षों में हुए विवाद में तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों पर क्रास मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले पक्ष के गुरदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि आरोपित जसप्रीत कौर व उसके दोनों बेटे यादविंदर सिंह व लाभबिंदर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष की जसप्रीत कौर ने भी आरोपित निर्मल सिंह, जसवीर कौर, प्रीत कौर पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर छह लोगों पर क्रास केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

-----


शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

सिंघु पर हिंसा के बाद एक्शन:SHO को तलवार मारने वाले समेत 44 गिरफ्तार; कल सद्भावना दिवस मनाकर उपवास रखेंगे किसान नेता


नई दिल्ली। 
किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी हुई। इस दौरान अलीपुर SHO पर तलवार से हमला भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अलीपुर SHO को तलवार मारने का आरोपी भी शामिल है। इधर, दोपहर के घटनाक्रम के बाद देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने 30 जनवरी को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की। मोर्चा के नेता इस दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सिंघु बॉर्डर पर नरेला की तरफ से आए लोग धरनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग की। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। पौने दो बजे तक ये लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनकी जरूरत के सामान तोड़ दिए। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ।

हालात संभालते वक्त 5 पुलिसवाले घायल हुए
पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में 5 पुलिसवाले घायल हो गए। अलीपुर थाने के SHO प्रदीप पालीवाल भी तलवार से हुए हमले में जख्मी हो गए। बवाल के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियातन 17 जिलों में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। इस दौरान केवल कॉलिंग सर्विसेज जारी रहेंगी।

टीकरी बॉर्डर पर भी किसानों के खिलाफ प्रदर्शन
किसान आंदोलन के दूसरे अहम पॉइंट टीकरी बॉर्डर पर भी कुछ लोगों ने किसानों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बॉर्डर खाली करने की मांग की। वे 26 जनवरी को लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाने की घटना का विरोध कर रहे थे। उनके हाथों में बैनर थे, जिन पर लिखा था कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हालांकि, वहां कोई उपद्रव नहीं हुआ। अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी है।

हरियाणा के 17 जिलों में कल तक इंटरनेट बंद
हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में इंटरनेट सर्विसेज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं। इन जिलों में वॉयस कॉल छोड़कर 30 जनवरी की शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत
ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पुलिस पिछले 2 दिनों से एक्शन में थी। इसके चलते गुरुवार को लगा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन शायद खत्म हो जाए। लेकिन, देर रात भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के इमोशनल दांव के बाद आंदोलन और तेज होता नजर आ रहा है। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को किसान महापंचायत हुई, जिसमें शनिवार को किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने को कहा गया।

UP और हरियाणा से गाजीपुर पहुंच रहे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम 4 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद माहौल ऐसा बन गया था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि, किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। UP और हरियाणा से हजारों किसान रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए थे और शुक्रवार सुबह से उनका गाजीपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

किसान नेता का आरोप- सरकार RSS के लोगों को भेजकर माहौल बिगाड़ रही
शुक्रवार दोपहर हुई झड़प से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने केंद्र सरकार पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार RSS के लोगों को भेजकर किसानों के धरनास्थल पर माहौल बिगाड़ रही है। लेकिन, कृषि कानूनों की वापसी होने तक हम वापस नहीं जाएंगे।'

टिकैत धरना खत्म करने को राजी थे, विधायक की धमकी से अड़ गए
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत गुरुवार शाम 6 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरनास्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंद किशोर की एंट्री होने से मामले ने यू-टर्न ले लिया। नंद किशोर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल के पास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आंदोलनकारियों को रविवार तक हटा लें, वरना हम हटाएंगे।

इसके बाद टिकैत भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का विधायक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किसानों का मारने आया है। इसलिए अब हम कहीं नहीं जा रहे।’ राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने भी कहा कि अब तीनों काले कानूनों का निपटारा करके ही लौटेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का केंद्र बने सिंघु बॉर्डर पर किसानों और कुछ स्थानीय लोगों के बीच झड़प होने की खबर है. इन स्थानीय लोगों को प्रदर्शनकारी बताया गया है. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे उसी इलाके के रहने वाले हैं और किसानों से वहां से हटने को कह रहे हैं. खबर के मुताबिक, इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच न सिर्फ जमकर बहस हुई, बल्कि पत्थरबाजी की भी नौबत आ गई. इस बवाल के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने अलीपुर थाने के SHO प्रदीप पालीवाल पर हमला कर दिया. इनमें से कुछ लोगों के हाथ में तलवार भी थी. हमले में प्रदीप पालीवाल घायल हुए हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन पर यह हमला किस पक्ष की तरफ से किया गया.

कुछ कथित स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह से ही सिंघु बॉर्डर के पास आकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे हाइवे खाली कराने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कथित तौर पर ‘तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे भी लगाए गए. बताया गया है कि दो पक्षों के बीच विवाद ने यहीं से तूल पकड़ा. दोनों के बीच संघर्ष हुआ तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद कुछ देर के लिए बवाल रुका था. लेकिन दोपहर तक फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे पहले 28 तारीख को भी सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ लोग हाईवे खाली कराने की मांग लेकर पहुंचे थे. लेकिन तब पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया था.

जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- एक कदम पीछे हटें किसान व सरकार, इसी में पंजाब व देश की भलाई


अमृतसर।
किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अमृतसर के श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान मसले का हल जिद से नहीं, बल्कि आपसी बातचीत से ही हो सकता है। किसानों और सरकार दोनों को एक कदम पीछे हटना चाहिए। इसी में पंजाब और देश की भलाई है।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा- किसान मसले का हल जिद से नहीं, बातचीत से होगा

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शुक्रवार काे अपने संदेश में कहा कि हमें यह समझना होगा कि अगर सरकार एक कदम पीछे हटती है, तो पंजाब के तमाम किसान नेताओं और आंदोलन कर रहे किसानों को भी इसके हल के लिए एक कदम पीछे हटना चाहिए। दोनों पक्षों के जिद छोड़ने में ही पंजाब और देश की भलाई है। इस मामलले में अब जिद छोड़नी चाहिए।

जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले में जो कुछ हुआ वह पूरी तरह निंदनीय है। आंदोलन में अच्छी बातें भी होती हैं और बुरी घटनाएं भी। आंदोलन के दौरान अच्छी या बुरी घटना के लिए नेतृत्व ही पूरी तरह जिम्मेदार होता है। दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर या किसी एक व्यक्ति विशेष पर आरोप लगाकर जिम्मेदार ठहराया जाना उचित नहीं है। इससे आंदोलन कमजोर ही हो रहा है।

किसान संघर्ष को शांतिमय ढंग से चलाने की जिम्मेदारी किसान नेताओं की

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान संघर्ष को शांतिमय ढंग से चलाने की जिम्मेदारी किसान नेताओं की बनती है। इस आंदोलन का अब कोई हल निकलना चाहिए, ताकि दिल्ली बार्डर पर दो माह से बैठे किसान अपने परिवारों के पास घर लौट सकें।

वहीं, उन्होंने लाल किले पर खालसाई निशान वाला झंडा लगाए जाने पर कहा कि इसे खालिस्तान से जोड़ना ठीक नहीं है। खालसा निशान फहराना कोई  अपराध नही है। दिल्ली में फतेह दिवस के दौरान भी दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लाल किले की दीवारों पर खालसाई पोस्टर लगाए जाते हैं। गलवान घाटी में भी सिख रेजीमेंट ने तिरंगे के साथ खालसा झंडा लगाया था।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी की परेड के मौके पर भी श्री गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित झांकी पर निशान साहिब लगाए गए। निशान साहिब एक धार्मिक व पवित्र निशान है। इसकी छत्रछाया में समाज की भलाई के काम होते हैं। कुछ शरारती तत्वों की वजह से कुछ निर्दोष लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर कोई कानूनी कार्रवाई न हो इसके लिए किसान जत्थेबंदियों के नेताओं को आगे आना चाहिए।

किसान आंदोलन:लाल किले पर केसरी झंडा लगाने वाले तरनतारन के जुगराज की तलाश में जालंधर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की रेड, नहीं मिला


जालंधर। 
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर केसरी झंडा लगाने वाले तरनतारन के जुगराज सिंह की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने जालंधर की बस्ती पीरदाद में रेड की। करीब दो घंटे तक टीम जुगराज को यहां तलाशती रही लेकिन वो यहांं नहीं मिला और टीम वापस लौट गई। रेड के वक्त जालंधर कमिश्नरेट के थाना बस्ती बावा खेल के SHO गगनदीप सेखों की टीम भी उनके साथ थी। SHO सेखों ने रेड की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम आई थी, लेकिन युवक नहीं मिला।

जुगराज के गांव का रिश्तेदार रहता है जालंधर में

दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तरनतारन के जुगराज सिंह के गांव वां तारा सिंह का कोई व्यक्ति जालंधर की बस्ती पीरदाद में रहता है। जो जुगराज का रिश्तेदार भी है। जुगराज सिंह का परिवार तरनतारन में अपने गांव से फरार हो चुका है। इसलिए जांच में संदेह हुआ कि जुगराज जालंधर में छिपा हो सकता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने यहां रेड की। दिल्ली क्राइम ब्रांच अब जुगराज सिंह से जुड़े उन सभी लोगों के नाम-पते खंगाल रही है, जो किसी न किसी तरीके से उससे जुड़े हुए हैं।

मजदूरी करता है जुगराज, गांव में निशान साहिब पर चोला पहनाता था

तरनतारन के गांव वां तारा सिंह का 22 साल का जुगराज पहले नौकरी करने के लिए दसवीं पास कर चेन्नई गया था, लेकिन फिर वापस लौट आया। अब वह गांव में मजदूरी कर रहा था और गांव के छह गुरुद्वारों में निशान साहिब पर चोला चढ़ाने का काम करता था। 24 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रालियां दिल्ली गई तो जुगराज भी उनके साथ चला गया। 26 जनवरी को पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी, लेकिन तब पिता बलदेव सिंह ने इतना कहा था कि उनका बेटा किसान आंदोलन में शामिल होने गया था। इसके बाद उसके माता-पिता व बहन अंडरग्राउंड हो गए। जुगराज का गांव वां तारा सिंह पाकिस्तान बॉर्डर से सटा है, जहां उसका परिवार 2 एकड़ जमीन पर खेती करता है।

पंजाब में रेल यात्रियों के लिए खास खबर:31 जनवरी तक रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें; कई का रूट बदला गया, सूची यहां देखें और आने-जाने की व्यवस्था करें

 


फिरोजपुर। उत्तर रेलवे द्वारा किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। ट्रेनें 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी और दूसरे रूट पर दौड़ेंगी। जिनकी सूची भी रेलवे ने जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को सफर करने के लिए दूसरी व्यवस्था करने में परेशानी न हो

उत्तर रेलवे द्वारा किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द किया है, जो 29 जनवरी नहीं दौड़ेगी। 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। 02379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक और 02380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।

02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक चंडीगढ़ में अल्पावधि तक रुकेगी। 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 31 जनवरी तक चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक अंबाला में अल्पावधि के लिए रुकेगी। 08238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 31 जनवरी को अंबाला से चलेगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

इनमे 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 04673/04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 04650/04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 04653 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 31 जनवरी तक ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते दौड़ेगी।

08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट-जालंधर के रास्ते चलाया जाएगा। 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 02053 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 02054 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 02408 अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस को भी अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते दौड़ाया जाएगा।

ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਭਖਾਈ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ, ਮਹਿਣਾ ਚੌਂਕ ਵਿਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰ ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ  ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਭਖਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਜ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਨੁੱਕੜ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕੀਤਾ । ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਮਹਿਣਾ ਚੌਂਕ ਵਿਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰ ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ ਦੀ ਰਹਿਸ਼ ਤੇ ਵਰਕਰ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ । ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਪਰਸਰਾਮ ਨਗਰ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 45 ਵਿੱਚ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਰਾਜ ਰਾਣੀ ਅਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 19 ਦੀ ਅਮਰਪੁਰਾ ਬਸਤੀ ਵਿਚ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਦਿਆਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਜਿਤਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ । 


ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਹੋਏ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ਤੇ ਚੋਣਾਂ ਲੜ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਬਾਹਰਲੀਆਂ ਬਸਤੀਆਂ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਵਿਚ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਯਤਨ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਸਕੂਲਾਂ ਦੀਆਂ ਨਵੀਂਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਤਿਆਰ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ ਬਣਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿਕਾਸ ਕੰਮਾਂ ਵਿਚ ਹੋਰ ਤੇਜ਼ੀ ਲਿਆਂਦੀ ਜਾਵੇਗੀ। 


ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਪਣਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਲੋਕ ਪੱਖੀ ਨੀਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਲੋਕ ਲਗਾਤਾਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁੜ ਰਹੇ ਹਨ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ, ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ, ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ, ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ,ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ,ਰੋਬੀ ਧਾਲੀਵਾਲ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।


एचपीसीएल ने बठिंडा जिले के 13 सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचो के लिए 75.87 लाख का समान करवाया मुहैया


बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी स्कूलों में बनेगा पढ़ाई का समुचित माहौल: मनोज कुमार शर्मा

बठिंडा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ सबंधित सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने में हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड(एचपीसीएल) की तरफ से विशेष योगदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते पाइप लाइन के रूट में पड़ते गांवों के सरकारी स्कूलों के विकास का बीड़ा उठाते जिले के 13 सरकारी स्कूलों में 75.87 लाख रुपए की लागत के साथ जरूरत का साजो समान उपलब्ध करवाया गया।


सरकारी स्कूल विकास मुहिम के अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से आरंभ किए गए प्रयासों के साथ गांव कोट बख्तू के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष समागम करवाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा हाजिर रहे। इस दौरान इस गांव के प्राथमिक स्कूल के बुनियादी ढांचो के लिए 13.45 लाख और यहीं के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 18 लाख रुपए का साजों सामान मुहैया करवाया गया। इस मौके मनोज शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते बच्चों को दिल लगा कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को उत्साहित करने के मकसद के साथ ही गांवों के सरकारी स्कूलों में ज़रूरत का उपयोगी समान और सुविधा मुहैया की जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी समय के सार्थी बन सकें। महांप्रबंधक शर्मा ने शक्ति प्वाइंट प्रेजटेशन के द्वारा कंपनी की कारगुजारी और सामाजिक भलाई की गतिविधियों के बारे जानकारी देते बताया कि अब तक जिले के 13 स्कूलों में 6 स्मार्ट क्लास रूम बना कर दिए गए, पीने वाले साफ़ पानी के लिए 3 आरओ लगवाए, लड़के -लड़कियों के लिए 10 पखाने बनवाए गए। इसके इलावा 38 कंप्यूटर, 70 छत वाले पंखे, बच्चों के बैठने के लिए 240 बैंच, 268 कुर्सियों, 11 लाइब्रेरी मेज़, 51 अलमारियाँ, 35 ग्लास अलमारियाँ, 15 कंप्यूटर टेबल और 52 डस्टबिन मुहैया करवाए गए।

इस मौके इस पाईप लाईन के सुरक्षा अधिकारी जतिन्दर कुमार ने बताया कि एचपीसीएल की तरफ से सरकारी प्राथमिक स्कूल जस्सी पौं वाली, सरकारी प्राथमिक स्कूल नसीबपुरा, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटबख्तु, सरकारी प्राथमिक स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर वांदरपत्ती, सरकारी हाई स्कूल नसीबपुरा, सरकारी हाई स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बख्तू, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जस्सी पौं वाली समेत 13 सरकारी स्कूलों में 75 लाख 87 हज़ार की लागत के साथ ज़रूरत का समान दिया गया है। इस दौरान रामा मंडी डिस्पैच स्टेशन के मुख्य प्रबंधक अखलाक अहमद ने रामा मंडी -रेवाड़ी कानपुर एचपीसीएल भूमिगत तेल पाइप लाइन की सुरक्षा के बारे विस्तार से पहले जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन की सप्लाई के लिए भूमिगत पाईप लाईन बिछवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी पाईप लाईन के इलाको में कोई समस्या आती है तो तो तुरंत इसकी सूचना हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के टोलफ्रीनम्बर 1800 -180 -1276 पर दी जाए।  इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर (सेकेंडरी) संजीव कुमार के इलावा स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।    

फोटो -एचपीसीएल की तरफ से बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए साजों सामान दिया वही स्कूल में प्लाट का उद्घाटन करते।  


बठिंडा में जमूहरी अधिकार सभा ने दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च


बठिंडा.
दिल्ली में बार्डर पर बैठे किसान संगठनों के समर्थन में बठिंडा में जमूहरी अदिकार सभा और एसोसिएशन फाऱ डेमोक्रेटिक राइट बठिंडा की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। बठिंडा में टीचर होम से शुरू हुए प्रदर्शन में सभा के सदस्यों ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की। यह प्रदर्शन फायर बिग्रेड से होता हुआ आर्य समाज चौक में पहुंचा व वहां पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के अधिकारों का हनन करने व खेती बिलों के माध्यम से उनकी खेती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन बिलों को लागू करवाना चाहती है वही इसका विरोध कर रहे किसानों पर जुल्म कर रही है जिसका जमूहरी अधिकार सभा विरोध करती है व किसानों के आंदोलन में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार से खेती बिलों को बिना किसी देरी के रद्द करने की मांग रखी वही किसानों को एमएसपी पर गारंटी देने के लिए कहा। 

फोटो-किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि। 

AAP ने कहा, दिल्ली पुलिस ने पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस रोकी, नहीं जाने दिया रिंग रोड


जालंधर। राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलनरत किसानों को ट्रैक्टर परेड के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली गई पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस दिल्ली पुलिस ने रिंग रोड पर नहीं जाने दी। जालंधर के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा, डा. शिव दयाल माली, डा. बलबीर सिंह, डा. मोहकम सिंह की टीम 25 जनवरी को जालंधर व पटियाला से रवाना हुई थी। टीम में पैरामेडिकल्स भी शामिल थे। टीम के सदस्यों का आरोप है कि उन्हें किसानों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने दी गई हैं।

टीम के साथ गई एंबुलेंस डाक्टर्स फार फार्मर्स, आइएमए, आप फार डॉक्टर्स और सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाई गई थीं। डा. संजीव शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में तमाम सर्जिकल सामान एवं ट्रामा संबंधित दवाइयां थी। दिल्ली पुलिस को चिकित्सा उपलब्ध करवाने की अपनी मंशा बताने के बावजूद भी डाक्टरों की टीम को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया गया। संजीव शर्मा ने कहा कि रास्ते में उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे आए एक किसान की मदद भी की और उसे अस्पताल भी पहुंचाया। बता दें कि आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने जालंधर दौरे के दौरान भी डा. संजीव शर्मा के किसान ट्रैक्टर परेड में एंबुलेंस ले जाने की घोषणा की थी।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE