बठिंडा. संगत व दियालपुरा पुलिस ने पानी बारी व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 6 लोगों को घायल करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में संगत पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी शेरगढ़ ने लिखित शिकायत दी कि पक्का कला गांव में उनके खेत है व इसमें पानी की बारी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में गत दिवस जवाहर लाल वासी रामपुरिया थाना सदर डबवाली, संदीप दास वासी पंजावा थाना लंबी, हरमेल दास, कमलदीप सिंह, हरविंदर दास, छिंदर कौर वासी पक्का कलां थाना संगत ने उसके सुसराल में घर के अंदर दाखिल होकर हमला कर दिया। इसमें शिकायतकर्ता व उसके सुसराल के पांच अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दूसरा मामला थाना दियालपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के पास शुभदीप सिंह वासी गुमटी कला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सुखदेव सिंह, जसविंदर सिंह व हरविंदर सिंह वासी गुमटी कलां के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसमें गत दिवस उक्त लोगों ने मिलकर लाठियों व तेज हथियारों से उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें घायल व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021
बठिंडा में पानी की बारी व पुरानी रंजिश में छह लोगों के साथ मारपीट करने वाले 9 लोग नामजद
बठिंडा. संगत व दियालपुरा पुलिस ने पानी बारी व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 6 लोगों को घायल करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में संगत पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी शेरगढ़ ने लिखित शिकायत दी कि पक्का कला गांव में उनके खेत है व इसमें पानी की बारी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में गत दिवस जवाहर लाल वासी रामपुरिया थाना सदर डबवाली, संदीप दास वासी पंजावा थाना लंबी, हरमेल दास, कमलदीप सिंह, हरविंदर दास, छिंदर कौर वासी पक्का कलां थाना संगत ने उसके सुसराल में घर के अंदर दाखिल होकर हमला कर दिया। इसमें शिकायतकर्ता व उसके सुसराल के पांच अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दूसरा मामला थाना दियालपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के पास शुभदीप सिंह वासी गुमटी कला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सुखदेव सिंह, जसविंदर सिंह व हरविंदर सिंह वासी गुमटी कलां के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसमें गत दिवस उक्त लोगों ने मिलकर लाठियों व तेज हथियारों से उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें घायल व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इश्क, रिस्क और जेल:मिस्ड कॉल पर दिल दे बैठी विवाहिता, पति को फंसाने के लिए 15 हजार देकर मंगवाया नशा, नाके पर पकड़ा गया प्रेमी
पटियाला। महिला की गलती से लगी मिस्ड कॉल के बाद एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। बाद में दोनों को प्रेम हो गया। फिर प्रेम में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने को महिला ने प्रेमी से मिल उसे नशे के केस फंसाने की योजना बना ली। पति पर नशा डलवाने के लिए प्रेमी को पैसे देकर नशा मंगवाया पर लाते समय सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि एसपीडी हरमीत सिंह हुंदल, डीएसपी कृष्ण कुमार पैंथे, सीआईए स्टाफ इंचार्ज राहुल कौशल की अगुवाई में शनिवार को मनमिंदरजीत सिंह उर्फ मनु निवासी मालवा कॉलोनी नजदीक 24 नंबर रेलवे फाटक को 1300 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि नशीली गोलियां मंगवाने के लिए आरोपी सर्बजीत कौर निवासी गांव भेड़पुरी ने उसे 15000 रुपए दिए थे। उसी के कहने पर उसका प्रेमी नशा लेकर आ रहा था और पकड़ा गया। इन नशीली गोलियों को महिला अपने पति पर डलवाने के लिए पुलिस को जानकारी दे नशा तस्करी के केस में जेल भेजना चाहती
थी ताकि उसका प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ हो जाए। जांच में खुलासा होने के बाद आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है। बता दें कि सीआईए स्टाफ पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी सवार मनमिंदरजीत सिंह उर्फ मनु को नशीली गोलियों सहित पकड़ा था।
पति से बहाना लगाकर प्रेमी से मिलने कभी पटियाला तो कभी अमृतसर जाती थी पत्नी - एसएसपी ने बताया कि आरोपी सर्वजीत के फोन से डेढ़ साल पहले मनमिंदरजीत सिंह की फोन पर मिस कॉल हो गई थी। मिस कॉल के बाद इनमें दोस्ती हो गई और प्रेम संबंध बन गए। इसके चलते आरोपियों को मिलने में दिक्कत आती थी। महिला पति को किसी न किसी काम या दवा लेने या खरीदारी का बहाना लगा कभी पटियाला, समाना, अमृतसर आदि में जाकर प्रेमी से मिलती थी। दोनों आरोपी शादीशुदा हैं। इनके बच्चे भी हैं। दोनों करीब 15 दिन से सर्बजीत कौर के पति को किनारे करने की साजिश रच रहे थे। वे उसे नशे के चक्कर में फंसा जेल भेजना चाहते थे ताकि उनके मिलने का रास्ता साफ हो जाए। दोनों ने पति को नशे के केस में फंसाने की प्लानिंग बनाई थी।
जालंधर में फर्जीवाड़ा : रेवेन्यू विभाग के अफसरों व कर्मियों से साठगांठ कर दंपती ने बैंक में गिरवी रखी जमीन बिना लोन चुकाए बेच डाली
जालंधर. रेवेन्यू विभाग के अफसरों व कर्मचारियों से साठगांठ कर नौसरबाज दंपती ने बैंक में गिरवी जमीन को बिना लोन चुकाए आगे बेच दिया। इसके लिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे इस जमीन पर 5.50 लाख का कृषि लोन होने की बात को छुपा लिया गया। इसका पता चला तो बैंक ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उन्होंने जमीन मालिक से लेकर गवाही देने वालों व सब रजिस्ट्रार पर भी आरोप लगाए।
पुलिस ने फिलहाल दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है क्योंकि सब रजिस्ट्रार व उनके कर्मचारियों की भूमिका के बारे में पुलिस को तहसीलदार की रिपोर्ट नहीं मिली लेकिन केस दर्ज हेने के बाद इन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।
बैंक ने दंपती के साथ सब रजिस्ट्रार के खिलाफ भी दी थी शिकायत
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नकोदर के चीफ मैनेजर ने बताया कि परजियां कलां की मलकीत कौर पत्नी जसवीर सिंह के नाम पर उनके बैंक से 12 लाख की कृषि लोन की लिमिट मंजूर हुई थी। मलकीत कौर व उसके पति ने बैंक का लोन क्लियर कराए बिना ही यह जमीन कुलदीप राय को बेच दी।
इसमें बैंक के चीफ मैनेजर ने दंपती के साथ पटवारी मक्खन सिंह, तत्कालीन सब रजिस्ट्रार , जमीन खरीदने वाले कुलदीप राय, नंबरदार प्यारा सिंह व गवाही देने वाले हरदयाल सिंह व हरप्रीत सिंह पर आरोप लगाए थे कि इस पूरे फर्जीवाड़े को इनकी साठगांठ से अंजाम दिया गया।
पुलिस जांच में साबित हुआ फर्जीवाड़ा, दंपती को माना कसूरवार
पुलिस ने जांच के बाद कहा कि मलकीत कौर व उसके पति जसवीर सिंह के नाम पर गांव खुरलापुर में 10 कनाल 13 मरले जमीन है। जिस पर उन्होंने 5.50 लाख कृषि लोन लिया है। इस बारे में नकोदर के सब रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड में दर्ज भी कराया जा चुका है कि इस जमीन के बदले यह लोन लिया गया है। इसी जमीन को दंपती ने रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों व अफसरों के साथ साठगांठ कर जाली फर्द जमाबंदी व अन्य दस्तावेज तैयार कर इसे कृषि लोन से हटवा दिया गया।
इसके बाद कृषि लोन वाली के साथ कुल 13 कनाल 3 मरले जमीन बेच दी। पुलिस ने इस मामले में खरीदार कुलदीप राय को क्लीन चिट दी कि उसने पूरी कीमत देकर यह जमीन खरीदी। वह जमीन खरीद व रजिस्ट्री के वक्त मौजूद नहीं था। नंबरदार व हरदयाल सिंह ने व्यक्तिगत पहचान की वजह से गवाही दी। हरप्रीत सिंह ने बैंक में कृषि लोन लिमिट खाता खुलवाते वक्त गवाही दी थी लेकिन कोई जाली दस्तावेज नहीं बनाया।
रेवेन्यू विभाग की साठगांठ साबित लेकिन नहीं दिया जवाब
मामले की जांच के दौरान मेहतपुर पुलिस के इंस्पेक्टर ने रेवेन्यू विभाग की साठगांठ सामने आने पर उनके बारे में नकोदर के तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी। तहसीलदार को पहले पत्र व फिर रिमाइंडर भी भेजा गया लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई। जांच अफसर ने केस दर्ज करने की सिफारिश करते हुए कहा कि रेवेन्यू विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की साठगांठ को तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट आने के बाद जांच में शामिल किया जाएगा।
जमीनी विवाद में हत्या:बटाला में दो भाइयों पर जानलेवा हमला; एक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान
डॉक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया
बटाला. पंजाब के बटाला में दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने भागकर जान बचाई। वारदात थाना घुमान के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल के बाहर अंजाम दी गई। जमीन के विवाद में हत्या की गई है। थाना घुमान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
12वीं का छात्र था मृतक
पुलिस के अनुसार, गांव सैलोवाल निवासी सिमरनजीत सिंह (18) घुमान के सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र था। उसका भाई हरमनदीप सिंह भी साथ ही पढ़ता है। स्कूल के बाहर दो अज्ञात युवकों ने उन पर दातर से हमला कर दिया। इस हमले में सिमरनजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसका भाई हरमन हमलावरों से जान बचाने के लिए मौके से भाग गया। अन्य छात्रों ने हमले की सूचना स्कूल प्रबंधकों को दी। स्कूल प्रबंधकों और स्टाफ ने जब स्कूल के बाहर आकर देखा तो सिमरनजीत सड़क पर बेसुध पड़ा था। उन्होंने तुंरत सिमरन के परिजनों और पुलिस को हमले की सूचना दी।
पुलिस ने कहा- मृतक के भाई के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
वहीं एक अध्यापक सिमरन को उठाकर सिविल अस्पताल ले गए। हमले की खबर मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सिमरन को आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना घुमान के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के परिजनों ने शिकायत दी है। वहीं मृतक के भाई के बयान भी लिए जाएंगे और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रविवार, 14 फ़रवरी 2021
गुरुदासपुर में गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट पर भी लोग आंदोलन में जाने के लिए तैयार नहीं हुए तो किसान ने दी जान
डेरा बाबा नानक [गुरदासपुर]। गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट के बाद भी लोग किसान आंदोलन में जाने के लिए तैयार नहीं हुए तो डेरा बाबा नानक के गांव गुयारा के रहने वाले 46 वर्षीय किसान ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। गांव गुयारा के मृत किसान परविंदर सिंह के पिता अजीत सिंह ने बताया कि परविंदर सिंह जम्हूरी किसान सभा की इकाई कलानौर से जुड़ा था। वह दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शुरू से शामिल रहा।
आंदोलन से लौटने के बाद परविंदर सिंह ने दोबारा दिल्ली जाने के लिए शनिवार को तैयारी की थी। दो दिन से लोगों को दिल्ली जाकर आंदोलन में शामिल होने के लिए अपील कर रहा था। रविवार सुबह उसने दिल्ली आंदोलन में जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली को गुरुद्वारा साहिब के बाहर लगाया था। स्पीकर से अनाउंसमेंट की कि अपनी जमीन को बचाने के लिए गांव के अधिक से अधिक लोग दिल्ली चलें। फिर भी लोग दिल्ली जाने के लिए तैयार नहीं हुए।
ट्रैक्टर-ट्राली लोगों से नहीं भरी तो वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया और श्मशानघाट में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। एसएचओ बलकार सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अजीत सिंह ने बताया कि उसका बेटा अपने पीछे दो बेटियांं छोड़ गया है। उसके बेटे की साढ़े तीन एकड़ जमीन थी। उधर, जम्हूरी किसान सभा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण करने के बाद सरकार से मांग की कि मृतक किसान को शहीदी का दर्जा देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
ਅਮਨ-ਅਮਾਨ ਤੇ ਸ਼ਾਂਤੀ ਪੂਰਵਕ ਨੇਪਰੇ ਚੜੀਆਂ ਸਥਾਨਕ ਚੋਣਾਂ-ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣ ਅਫ਼ਸਰ ਜ਼ਿਲੇ ’ਚ 79.01 ਫ਼ੀਸਦੀ ਹੋਈ ਪੋਲਿੰਗ
- ਨਗਰ ਨਿਗਮ, ਨਗਰ ਕੌਸਲਾਂ ਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਚੋਣਾਂ’, 17 ਫ਼ਰਵਰੀ ਨੂੰ ਘੋਸ਼ਿਤ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ ਨਤੀਜ਼ੇ
ਬਠਿੰਡਾ, 14 ਫਰਵਰੀ : ਅੱਜ ਇੱਥੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲਾਂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਚੋਣਾਂ ਅਮਨ-ਅਮਾਨ ਤੇ ਸ਼ਾਂਤੀ ਪੂਰਵਕ ਢੰਗ ਨਾਲ ਨੇਪਰੇ ਚੜੀਆਂ। ਜ਼ਿਲੇ ’ਚ ਕੁੱਲ 213 ਵਾਰਡਾਂ ਲਈ 341 ਪੋਲਿੰਗ ਸਟੇਸ਼ਨਾਂ ’ਤੇ 79.01 ਫ਼ੀਸਦੀ ਪੋਲਿੰਗ ਹੋਈ। ਪੋਲ ਹੋਈਆਂ ਵੋਟਾਂ ਦੇ ਨਤੀਜ਼ੇ 17 ਫ਼ਰਵਰੀ ਨੂੰ ਘੋਸ਼ਿਤ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ-ਕਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ. ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦਿੱਤੀ। ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ-ਕਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ. ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਪੋਲ ਹੋਈਆਂ ਵੋਟਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰਪੂਵਕ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਲਈ 64.36 ਫ਼ੀਸਦੀ, 6 ਨਗਰ ਕੌਂਸਲਾਂ ’ਚ ਮੌੜ 76.83, ਰਾਮਾਂ ਮੰਡੀ 86.53, ਭੁੱਚੋਂ ਮੰਡੀ 86.26, ਗੋਨਿਆਣਾ 83.83, ਸੰਗਤ 89.86 ਤੇ ਕੋਟਫੱਤਾ ਵਿਖੇ 87.38 ਫ਼ੀਸਦੀ ਪੋਲਿੰਗ ਹੋਈ।
ਇਸੇ ਤਰਾਂ ਜ਼ਿਲੇ ਅਧੀਨ ਪੈਂਦੀਆਂ 7 ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ’ਚ ਕੋਠਾਗੁਰੂ 75.11, ਭਗਤਾ ਭਾਈਕਾ 81.19, ਮਲੂਕਾ 81.3, ਭਾਈਰੂਪਾ 81.92, ਮਹਿਰਾਜ 74.07, ਨਥਾਣਾ 78.54 ਤੇ ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਵਿਖੇ 88.34 ਫ਼ੀਸਦੀ ਪੋਲਿੰਗ ਹੋਈ। ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣ ਅਫ਼ਸਰ ਨੇ ਇਨਾਂ ਸਥਾਨਕ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਸਫ਼ਲਤਾਪੂਰਵਕ ਨੇਪਰੇ ਚੜਾਉਣ ’ਚ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੇ ਕਰੀਬ 1600 ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੇ ਲਗਭਗ 2500 ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਵਲੋਂ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਪੂਰੀ ਤਨਦੇਹੀ ਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਨਿਭਾਉਣ ’ਤੇ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।
ਅਮਨ ਸ਼ਾਂਤੀ ਬਣਾਈ ਰੱਖਣ ਲਈ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਨੇ ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਵਧਾਈ
ਬਠਿੰਡਾ-ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿਚ ਅਮਨ ਸ਼ਾਂਤੀ ਬਣਾਈ ਰੱਖਣ ਲਈ ਵੋਟਰਾਂ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਵਾਸਿਆਂ ਦਾ ਲੋਕ-ਤੰਤਰ ਪੱਖੀ ਜਜ਼ਬਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਅਤੇ ਮਤਦਾਨ ਕਰਨਾ ਹਰ ਵੋਟਰ ਦਾ ਧਰਮ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਲੋਕਤੰਤਰ ਵਿਚ ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਮਰਜ਼ੀ ਨਾਲ ਵੋਟ ਪਾਉਣ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰ ਹੈ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਲੋਕਤੰਤਰ ਵਿਚ ਅਥਾਹ ਵਿਸ਼ਵਾਸ਼ ਰੱਖਦੀ ਹੈ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਹਰ ਬੂਥ ਤੇ ਗਏ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ, ਉਹਨਾ ਕਿਹਾ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਚ' ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਸਮਰਥਨ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ ਬਣਨਾ ਤਹਿ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਅਮਨ ਸ਼ਾਂਤੀ ਲਈ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਹਨ ਇਸ ਲਈ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਵਰਕਰਾਂ ਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇ ਅਮਨ ਸ਼ਾਂਤੀ ਨਾਲ ਵੋਟਾਂ ਪਾਈਆਂ ਜਿਸ ਲਈ ਉਹ ਸਦਾ ਰਿਣੀ ਰਹਿਣਗੇ। ਉਨਾਂ ਸਾਰੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਵਰਕਰਾਂ ਦਾ ਵੀ ਤਹਿ ਦਿਲੋ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ।
पंजाब निकाय चुनाव: अंतिम दौर में जमकर मतदान, राज्य में कई जगहों पर झड़पें, तरनतारन में गोली चली; सूबे में अब तक 55.91 प्रतिशत वोट हुए पोल; मुक्तसर में कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला
- 8 नगर निगम हैं- अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा
- 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं
चंडीगढ़। पंजाब में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन उससे पहले ही लोग लाइनों में आकर लग गए थे। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पंजाब सरकार ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों समेत पूरे प्रदेश में 19 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही 20 हजार 510 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बावजूद इसके विवाद की खबरें आ रही हैं।
पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी है। राज्यभर में मतदान में दोपहर बाद तेजी आ गई है और मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। दूसरी ओर, कई जगहों पर विवाद और झड़पें हुई हैं। कुछ जगहों पर भाजपा नेताओं पर भी हमले हुए हैं। हाेशियारपुर में भाजपा के मुकेरियां इकाई के अध्यक्ष पर हमला किया गया। मुुक्तसर में कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला हुआ तो बटाला में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ। तरनतारन मेें विवाद के बीच गोलियां चल गईं। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
कपूरथला: सुल्तानपुर लोधी नगर परिषद चुनाव में भारी मतदान हो रहा है। अंतिम समाचार मिलने तक 59.85 फीसद पोलिंग हुई है। नगर कौसिल सुल्तानपुर लोधी के 13 वार्डों में अकाली दल व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो रही है। आम आदमी पार्टी भी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला दोनों मुख्य दलों के बीच है।
बठिंडा जिले में अब तक 67 फीसद मतदान की खबर है। निकाय चुनावों के तीसरे स्पेल में कई जगह पर विवाद हुए। इस दौरान कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई। बठिंडा के वार्ड नंबर 43 में सप्लीमेंट्री वोटों को लेकर हाथापाई हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी ने भी गड़बड़ी होने के आरोप लगाए तो वहीं भाजपा नेताओं में जाली वोट डालने की बात की। मामला बढ़ता देख मौके पर एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आपत्ति जताने वाले लोगों को शिकायत दर्ज करवाने की बात की। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
गुरदासपुर। जिले में अब तक मतदान 53 फीसदी मतदान हुआ है। बटाला नगर निगम बटाला1 और 2 में 47-47 फीसदी मतदान हुआ है। गुरदासपुर में 43 फीसदी, दीनानगर 54 फीसदी, श्रीहरगोबिंदपुर 73 फीसदी, कादियां में 55 फीसदी, धारीवाल में 51 फीसदी और फतेहगढ़ चूड़ियां में 52 फीसदी मतदान हुआ है।
पटियाला के राजपुरा में हंगामा, बूथ कब्जा का आरोप
पटियाला के राजपुरा में वार्ड 23 के बूथ 54-55 में भाजपा नेता प्रवीन छाबड़ा ने पोलिंग बूथ कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बूथ कैप्चर करके करीब 300 से 400 जाली वोट डलवाई है। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थकों की हाथापाई व धक्का मुक्की भी हुई है। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस फोर्स के साथ एसपी डी हरमीत सिंह हुंदल के साथ अधिकारी पहुंचे और बूथ मं घुसे लोगों को बाहर निकाला। ऐसे में यहां पर एक घंटे तक वोटिंग की प्रक्रिया रुकी रही। करीब एक बजे वोट डालने की काम फिर से चालू किया गया। उसके बाद फिर एक बार युवकों ने उनके बूथ पर कब्जा कर लिया है। मौके पर पहुंचे एसपी हरमीत हुंदल ने भाजपा नेताओं को कहा है कि वे अपना बयान दर्ज करवाएं। आरोपितों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी।
हाेशियारपुर के गढ़दीवाला में भाजपा नेता पर हमला
होशियारपुर के गढ़दीवाला में भाजपा के मुकेरियां इकाई के अध्यक्ष संजीव मिन्हास पर किसानों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी तोड़ दी। मुक्तसर में वार्ड 4 में कांग्रेस के उम्मीदवार यादविंदर यादू पर जानलेवा हमला किया गया। उनके सिर पर गहरी चोट आई है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बटाला में कांग्रेस उम्मीदवार से मारपीट का मामला सामने आया है। एक अन्य वार्ड में आज़ाद उम्मीदवार के ससाथ मारपीट की गई। मोहाली में कांग्रेस और अन्य उम्मीदवारों में वोटिंग को लेकर तीखी बहस हाे गई।
राज्य में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मौसम साफ होने ओर धूप निकलने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गई। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या भी खासी है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। मतदान के दौरान बठिंडा और रूपनगर सहित कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के मामले भी सामने आए।
तरनतान के पट्टी की वार्ड नंबर 7 में गोलियां चलने की खबर, पुलिस का इन्कार, पगडिय़ां उतरी
तरनतारन के पट्टी में हुए विवाद में घायल व्यक्ति।
तरनतारन के पट्टी के वार्ड नंबर सात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान गोलियां चलने की भी चलीं और पगडिय़ां भी उतरी हैं। आप नेता लालजीत सिंह भुल्लर पर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के आदेशाें का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इस विवाद में भिखीविंड का मनबीर सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने लालजीत सिंह भुल्लर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुसिल ने विवाद के दौरान गोलियां चलने की बात से इन्कार किया है।
कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?
दोपहर बाद 2 बजे तक पंजाब में 55.91 प्रतिशत वोट पोल हुए हैं। बात की जाए अगर जिला स्तर पर तो अमृतसर जिले में 55.05, बठिंडा में 66.93, बरनाला में 63.18, फिरोजपुर और फतेहगढ़ साहिब में 58.08, फरीदकोट में 52.8, फाजिल्का में 60.05, गुरदासपुर में 53, होशियारपुर में 48.72, जालंधर में 52 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
इसी तरह कपूरथला में 50.87, लुधियाना में 55.04, मोगा में 53.89, मुक्तसर में 56.46, मानसा में 68.9, पटियाला में 56.35, पठानकोट में 53.89, रूपनगर में 55.96, संगरूर में 58.29, मोहाली में 47.26, नवांशहर में 53.07 और तरनतारन में 52.28 फीसदी लोगों ने वोट डाले।
कहां-कहां हुई झड़प?
- तरनतारन जिले के पट्टी शहर में गोलीबारी के कारण AAP कार्यकर्ता घायल हो गया। हालांकि डीएसपी ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।
- बटाला वार्ड 34 से कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी की बहन नवीन कैंडिडेट हैं। यहां नवीन के साथ दूसरे वार्ड का समर्थक पोलिंग बूथ पर आया था। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार अरेंदर कलसी ने टोका तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया जो थोड़ी देर बाद मारपीट में बदल गई। कांग्रेस उम्मीदवार नवीन समेत कई घायल हैं।
- मुक्तसर में वोटिंग के दौरान विवाद हो गया। वार्ड-4 के कांग्रेस उम्मीदवार यादविंदर सिंह यादू पर जालनेवा हमला किया गया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण यादू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- मोहाली में भी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला। इसके थोड़ी देर बाद ही यहां कांग्रेस और दूसरी पार्टी के लोगों में बहस हो गई।
- होशियारपुर के गढ़दीवाला में भाजपा के मुकेरियां इकाई के अध्यक्ष संजीव मिन्हास पर किसानों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी तोड़ दी।
- लुधियाना जिले के खन्ना में भी दो परस्पर विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबर आई।
8 नगर निगम हैं- अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा। 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल उम्मीदवारों में से 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1003, 1606 और 160 है।
कुल 39,15,280 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 20,49,777 पुरुष, 18,65,354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 30 IAS/PCS अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य में कुल 4102 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 1708 संवेदनशील बूथ और 161 अति संवेदनशील बूथ हैं। वोटिंग के लिए 7000 वोटिंग मशीनों का प्रबंध किया गया है। वहीं प्रदेशभर में शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश हैं। मतगणना 17 फरवरी को होगी और इस दिन भी शराब की दुकानें बद रहेंगी। वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू होगी।
संगरूर के लहरागागा के वार्ड नंबर एक के पोलिंग बूथ नंबर-1 पर मतदान आरंभ होने के डेढ़ घंटे के बाद अचानक ईवीएम मशीन खराब हो गई। मशीन खराब होने कारण करीब आधा घंटा मतदान की प्रक्रिया ठप रही। मशीन को दुरुस्त करने की कोशिश की गई, लेकिन मशीन ठीक न होने के कारण मशीन को हटाकर दूसरी मशीन लगाई गई। इसके बाद मतदान प्रक्रिया आरंभ हुआ।
हाेशियारपुर में मतदान के जिए कतार में लगीं महिलाएं। (जागरण)
रूपनगर के कलगीधर कन्या पाठशाला स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर एक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी सामने आई। चुनाव चिन्ह वाले बटन की खराबी से वोटिंग कुछ देर रुकी रही। रूपनगर में पोलिंग बूथों पर सुबह से महिलाएं काफी संख्या में मतदान करने के लिए उत्साह के साथ पहुंचनी शुरू हो गईं। अमृतसर के जंडियाला गुरु घनी धुंध में वोटरों में भारी उत्साह दिखा। वोटरों की सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं।
बठिंडा के बूथ नंबर 100 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में बाधा आई। बठिंडा में बूथ नंबर 101 पर ईवीएम में दिक्कत के कारण मतदान देरी से शुरू हो पाया। घनी धुंध के बीच फरीदकोट जिले की तीनों नगर कौंसिलों फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो में मतदानचल रहा है
तरनतारन के पट्टी में मतदान के जिए पहुंचीं महिलाएं। (जागरण)
तरनतारन जिले के पट्टी नगर परिषद और भिखीविंड नगर पंचायत लिए भी मतदान सुबह से जारी है। पट्टी नगर परिषद के चौदह वार्डों और भिखीविंड नगर पंचायत के तेरह वार्डों में कांग्रेस और शिअद के अलावा आम आदमी के बीच मुकाबला है | पट्टी की पांच वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी बिना मुकाबला चुनाव जीत चुके हैं।
मोगा में वोट डालने के लिए एक बूथ पर कतार में लगे मतदाता। (जागरण)
चुनाव एक नजर में
- -आठ नगर निगम के लिए चुनाव।
- - 109 नगर परिषद व नगर पंचायतें।
- - कुल वार्ड: 2302
- - कुल पोलिंग बूथ: 4102
- - संवेदनशील बूथ: 1708
- - अति संवेदनशील बूथ: 861
- -सबसे ज्यादा अति संवेदनशील बूथ: मानस में 111
- - कुल उम्मीदवार: 9222
- - ईवीएम: 7000
- - परिणाम: 17 फरवरी (मतगणना सुबह नौ बजे से)
- किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
- - कांग्रेस: 2037
- - शिअद: 1569
- - भाजपा: 1003
- - आप: 1606
- - बसपा: 160
- - अन्य पार्टियां: 15
- - निर्दलीय: 2832
- ---
- पोलिंग व सुरक्षा के इंतजाम
- - पोलिंग कर्मचारी: 20,510
- - पुलिसकर्मी 19,000
- -ऑब्जर्वर: 30 (आइएएस व पीसीएस अफसर)।
बठिंडा में मतदान केंद्रों में वोटरों की भीड़, वार्ड नंबर 43 में हुआ जमकर हंगामा, पहले बूथ में दाखिल होने के आरोप तो बाद में रातों रात नई वोटर लिस्ट जारी करने को लेकर प्रदर्शन
बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के 50 वार्डों में रविवार सुबह से शुरू हुए मतदान में धककेशाही, मौके पर वोटर लिस्ट जारी करने, मतदान केंद्र में दाखिल होकर मारपीट जैसी घटनाए हुई। वार्ड नंबर 43 में तो सुबह से लेकर दोपहर तक जमकर हंगामा हुआ जहां पहले पोलिंग बूथ में सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के दाखिल होने की शिकायते मिली तो बाद में नई वोटर लिस्ट रातों-रात जारी करने को लेकर विरोधी दलों ने विरोध जता प्रदर्शन किया। इस बार के चुनावों में मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी लाइने लग गई थी। उम्मीदवार से लेकर समर्थक लोगों को कारों, थ्रीव्हीलरों व रिक्शों में बिठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आते दिखे तो कई इलाकों में वाहनों में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर व झंडे लगे वाहनों में मतदाताओं को लुभाने व उनकी खातिरदारी का सिलसिला पूरा दिन जारी रहा। वोटिंग के दौरान अधिकतर वार्डों में वोट खरीदने का सिलसिला भी देखने को मिला। एक वोट एक हजार से दो हजार रुपए में खरीदने के आरोप लगे। लाइन पार इलाके में स्थित वार्ड नंबर 43 में तो सुबह साढ़े दस बजे ही हंगामा हो गया।
इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार ने अकाली दल के उम्मीदवार व समर्थकों पर हाथों पाई व मारपीट के आरोप लगाए तो वही वार्ड नंबर 44 में अकाली दल के उम्मीदवार ने कांग्रेस पर पोलिंग बूथ में बैठे दो वर्करों को जबरन उठाकर ले जाने के आरोप जड़े। इसी दौरान सर्वाधिक विवाद वार्ड नंबर 43 में देखने को मिला जहां पहले कांग्रेस प्रत्याक्षी के पति की तरफ से मतदान केंद्र में दाखिल होने को लेकर अकाली दल ने विरोध जताया व मामला हाथोंपाई तक पहुंच गया। वही बाद में सभी विरोधी दलों ने मिलकर आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 43 में 167 नंबर बूथ में 250 के करीब नए वोट बनाकर रातों-रात नई वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें अकाली दल, भाजपा, आप व आजाद उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि सत्ताधारी कांग्रेस चुनावों में जमकर धांधली कर रही है। जिन वार्डों में उनके उम्मीदवार हार रहे हैं वहा जिला प्रशासन व प्रोजाइडिंग अफसरों के साथ मिलीभगत तक रातों रात लिस्टे जारी की जा रही है जबकि इससे पहले कहा गया था कि फरवरी 2020 तक जारी वोटर सूची के आधार पर ही मतदान होगा व नए वोट इस बार के चुनाव में शामिल नहीं किए जाएंगे।
आजाद उम्मीदवार मोनिका शर्मा ने कांग्रेस पर धक्केशाही करने व सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मतदान रोकना पड़ा। मामला गंभीर होता देख एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क को मौके पर पहुंचना पड़ा व उन्होंने मामले में समुचित कारर्वाई का आश्वासन देकर मतदान को फिर से शुरू करवाया। इसके अलावा बठिंडा में दाना मंडी, बीडीए दफ्तर के पोलिंग सेंटरों में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनकी वोट पहले ही किसी ने डाल दी है। इसमें दाना मंडी में बने बूथ में दो महिलाओं का कहना था कि वह दोपहर बाद जब पोलिंग बूथ में वोट डालने के लिए गई तो वहां हाजिर अधिकारियों ने बताया कि उनके नाम की वोट का पहले भुगतान हो चुका है। इस तरह की शिकायते शहर के अधिकतर बूथों में सामने आई है।
चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए बाट रहे थे शराब, आजाद उम्मीदवार सहित दो पर केस
बठिंडा. नगर निगम चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर शराब के साथ पैसे बांटने का सिलसिला जारी रखा। इसके चलते जिला चुनाव अधिकारियों के पास विभिन्न स्थानों से शिकायते भी पहुंची। वही थर्मल थाना के अधीन आते मलोट रोड नजदीक खेता सिंह बस्ती वार्ड नंबर 50 से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार व उसके समर्थक पर केस दर्ज कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि वह चुनाव आचार संहिता की अवहेलना कर वार्ड में लोगों को शराब वितरित कर रहा था। इसमें पुलिस ने उसके पास हरियाणा मार्का शराब की 23 बोतल बरामद होने का दावा भी किया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार नवयुगदीप सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 50 से आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार नछत्तर सिंह व उसके समर्थक हंस राज वासी कच्ची कालोनी बैकसाइड क्वार्टर नंबर तीन चुनावों के दौरान लोगों को शराब वितरित कर रहा है। मौके पर पुलिस टीम ने करीब 23 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ उम्मीदवार के समर्थक हंस राज को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी के तौर पर उम्मीदवार नछत्तर सिंह को भी केस में नामजद किया गया है।
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया पुलिस कर्मी पर
केस
बठिंडा. गांव कराड़वाला में दो मोटरसाइकिलों की भिड़त में एक
व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें सदर रामपुरा पुलिस के पास सोना कौर पत्नी मलकीत सिंह
वासी बुग्गर ने शिकाय़त दर्ज करवाई है कि उसका पति मलकीत सिंह उम्र करीब 40 साल
अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कराड़वाला की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान थाना
फूल में तैनात पुलिस कर्मी रंजीत सिंह सामने से तेज गति में मोटरसाइकिल लेकर आया व
उन्हें टक्कर मार दी जिसमें मलकीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे मेडिकल
कालेज फरीदकोट रैफर किया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के
बयान पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Punjab Local Body Election 2021: राज्यभर में मतदान शुरू, बूथों पर लगी वोटरों की कतारें
चंडीगढ़। Punjab Local Body Elections 2021: पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्यभर में सुबह से ही मतदान चल रहा है और मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें लगी हुई है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या भी खासी है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।
पंजाब में आठ नगर निगमों और 109 नगर परिषदों व नगर पंचायतों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा। चार बजे तक जो मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे वे मतदान के हकदार होंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से ही हो रहा है।
बठिंडा में भी सुबह आठ बजे से विभिन्न मतदान केंदों पर मतदान चल रहा है।। मतदाताओं को बूथों पर पहुंचने पर सैनिटाइज किया जा रहा है। वार्ड नंबर 27 के युवा उम्मीद्वार व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले वोट डाला। अमृतसर और अजनाला सहित जिले के अन्स जगहों पर भी मतदान उत्साह से चल रहा है।
मोगा, गुरदारसपुर और बटाला में भी काफी संख्या में वोटर मतदान के लिए आ रहे हैं। संबह से ही अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं।
पठानकोट में सुबह ठीक 8 बजे निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही अधिकतर मतदान केंदों के बाहर मतदाताओं में वोट करने को लेकर उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। मतदान केंद्र के मुख्य गेट पर बिना पर्ची के किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा। शहर के वार्ड 46 के तीनों मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़।
- -चुनाव एक नजर में
- -मतदान का समय: सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक।
- - आठ नगर निगम के लिए चुनाव।
- - 109 नगर परिषद व नगर पंचायतें।
- - कुल वार्ड: 2302
- - कुल पोलिंग बूथ: 4102
- - संवेदनशील बूथ: 1708
- - अति संवेदनशील बूथ: 861
- -सबसे ज्यादा अति संवेदनशील बूथ: मानस में 111
- - कुल उम्मीदवार: 9222
- - ईवीएम: 7000
- - परिणाम: 17 फरवरी (मतगणना सुबह नौ बजे से)
- किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
- - कांग्रेस: 2037
- - शिअद: 1569
- - भाजपा: 1003
- - आप: 1606
- - बसपा: 160
- - अन्य पार्टियां: 15
- - निर्दलीय: 2832
- पोलिंग व सुरक्षा के इंतजाम
- - पोलिंग कर्मचारी: 20,510
- - पुलिसकर्मी 19,000
- -ऑब्जर्वर: 30 (आइएएस व पीसीएस अफसर)
गर्व की बात:हुसैनीवाला बॉर्डर पर 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया, पाकिस्तान में कई किमी. तक आएगा नजर
भारत की ओर लगाया गया 165 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा पाक में कई किलोमीटर तक नजर आएगा।
हुसैनीवाला बॉर्डर पर भारत ने 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर इस बार पाकिस्तान के गंड्डा सिंह बॉर्डर में लगे 145 फुट के झंडे को झुका दिया है। इससे पहले फाजिल्का के सादिक बॉर्डर पर भारत की ओर से बड़ा लाउड स्पीकर लगाकर पाकिस्तान की आवाज दबा दी थी।
पाकिस्तान का 145 फुट ऊंचा अपने देश से साफ दिखाई नहीं देता, जबकि अब भारत की ओर लगाया गया 165 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा पाक में कई किलोमीटर तक नजर आएगा। वहीं हुसैनीवाला शहीदी स्मारक व बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
अमानवीयता की हदें पार:रेप के बाद बच्ची के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या, पड़ोसी के घर में ही मिला बच्ची का शव
- गोराया के गांव में घटना; घर के बाहर खेल रही बच्ची को ले गया था पड़ोसी, पुलिस के साथ उसे ढूंढता भी रहा
गोराया से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव में शनिवार शाम 30 साल के नशेड़ी पड़ोसी ने 13 साल की बच्ची से रेप कर हत्या कर दी। हत्या सिर में हथौड़ा मार कर की गई थी। इतना ही नहीं, आरोपी रात होने के इंतजार कर रहा था ताकि शव को ठिकाने लगा सके। इसलिए उसने डेडबॉडी पर रेत की बोरियां रख दी थीं। खून से लथपथ बच्ची मिलने से गुस्से में आए लोगों ने पड़ोसी गुरप्रीत सिंह गोपी की पिटाई कर दी।
पुलिस आरोपी को पब्लिक के चंगुल से छुड़वा कर थाने ले गई। वहां आधी रात तक आरोपी से पूछताछ चल रही थी। पुलिस ने खून से सना हथौड़ा कब्जे में लिया है। उधर, एसएचओ हरदीप सिंह ने कहा कि बच्ची का शव पड़ोसी गुरप्रीत के घर से मिला है। उसकी हत्या की गई है। जब उनसे पूछा गया कि बच्ची से रेप हुआ है तो बोले- आशंका है, पोस्टमार्टम के बाद सही स्थिति पता लगेगी। अभी बच्ची के पिता की स्टेटमेंट ली जा रही है। उन्होंने आरोपी को कस्टडी में लेने की बात से भी इनकार किया।
हैवानियत का वार, हथौड़े की एक ही चोट से मौत
गांव में शाम 4:15 बजे बच्ची लापता हो गई। पिता ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया। 2:45 बजे उसे घर के बाहर खेलते देखा था। पुलिस को सूचना दी गई तो चौकी काहना ढेसियां के इंचार्ज लाभ सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। सबसे पहले अनाउंसमेंट करवाई गई और सोशल मीडिया पर लापता बच्ची की फोटो शेयर की गई।
पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो यह क्लियर हो गया कि बच्ची गांव से बाहर नहीं गई है। इसके बाद पुलिस ने सर्च शुरू की। पुलिस घरों की तलाश शुरू कर दी। गुरप्रीत भी बच्ची को ढूंढने का ड्रामा कर लोगों के घरों की तलाशी लेने में पुलिस की मदद करने लगा। जब पुलिस ने करीब 7 बजे गुरप्रीत के घर में गई तो अंदर से खून से सना हथौड़ा मिला।
पुलिस ने घर की तलाशी ली तो रेत की बोरियों के नीचे बच्ची मिली। उसका सिर खून से लथपथ था। बच्ची को इस हालत में देख कर पब्लिक ने गुरप्रीत को पीटना शुरू कर दिया। बच्ची का शरीर गर्म था तो उम्मीद थी कि उसकी जान बच सकती है। पिता और गांव वाले बच्ची को लेकर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में आए, मगर बच्ची की सांसें रुक चुकी थीं। देर रात पुलिस बच्ची का शव फिल्लौर लेकर जाने की तैयारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी गोपी कुंवारा है और उसके माता-पिता नहीं हैं। वह नशेडी है और अकेला ही रहता है। कभी-कभार दिहाड़ी लगाकर अपना गुजारा करता है।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की - बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक...2 दिन पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-