रविवार, 21 मार्च 2021

लालच या बेईमानी ?:मेडिकल बिल तैयार कर ASI के खाते में डाले 196000, बाद में वापिस लिए; पंजाब पुलिस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज


चंडीगढ़। 
पंजाब पुलिस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर 3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। मनीष पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में अकाउंट ब्रांच में तैनात था। इस ठगी का खुलासा इसी अकाउंट ब्रांच में तैनात सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने किया है। वीरेंद्र के बयानों पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कुछ समय पहले की है जब सीनियर कांस्टेबल मनीष कुमार छुट्टी पर गया हुआ था। इस दौरान सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र कुछ फाइल स्कोर चेक कर रहे थे। जिसमें उन्हें पता लगा कि एक ASI के अकाउंट में 1 लाख 96 हजार रुपए मेडिकल बिल के जरिए लिए गए हैं।

ASI के नाम और साइन में नाम में फर्क

दरअसल सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र जब फाइल चेक कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि उसमें ASI का नाम सुरिंदर कुमार लिखा हुआ था जबकि साइन में ASI सुरिंदर सिंह लिखा हुआ था। इसके बाद वीरेंद्र ने ASI को फोन किया । उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी मेडिकल देकर रुपए लिए हैं। इस पर ASI ने वीरेंद्र को बताया कि एक बार उसे मनीष कुमार का फोन आया था।

जिसने उसे बोला कि गलती से उनके अकाउंट में रकम डल गई है जो कि किसी अन्य के अकाउंट में डाली जानी थी। इस पर मनीष ने उन्हें बोला कि वह रुपए वापस कर दे। इसके बाद उन्होंने मनीष को चेक काट कर दे दिया था। इस पर वीरेंद्र ने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई करवाई। जिसके पास सेक्टर-3 थाना पुलिस को लिखित में एक शिकायत दी गई है।

गिरफ्तारी के बाद होंगे खुलासे

वहीं टीमें अब आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी कि उसने अस्पताल से मेडिकल बिल कैसे तैयार करवाए जबकि सुरेंद्र ने तो कभी इलाज करवाया ही नहीं। इसके अलावा किसी अन्य के नाम पर तो उसने ठगी नहीं की है।

32 नए कोरोना पोजटिव, अकाल एकादमी में सात, डीएवी कालेज में तीन व प्रिंस स्कूल गोनियाना में एक व्यक्ति की पुष्टी


बठिंडा.
जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में ही सात लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली। यही नहीं डीएवी कालेज बठिंडा में तीन व प्रिंस स्कूल गोनियाना में एक व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टी हुई है। पिछले एक माह में शिक्षा संस्थानों में लगातार कोरोना केस मिल रहे है। जबकि पहले हाटस्पाट रहे रामा मंडी में अब फिर से पांच नए केस मिले है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 के करीब है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हुए है। गत दिवस 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 422 हो गए हैं। इन दिनों 240 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार रविवार को फरीदकोट मेडिकल कलेज कोविड सेंटर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में रामा मंडी में पांच, तलवंडी साबों में एक, अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में सात. ढपाली में एक, भगताभाई का में एक, सैनिक छावनी बठिंडा में 6, एसएएस नगर में एक, आहता निजामुद्दीन में एक, एम्स एनसीसी में एक, बग्गाकला में एक, डीएवी कालेज में तीन, रेलवे रोड गोनियाना मंडी में एक, सेहत केंद्र आपटीकल आफिस में एक. प्रिंस स्कूल गोनियाना मंडी में एक व दशमेश नगर रामपुरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव मिली है। वही जिले भर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 50 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।  

 दूसरी तरफ पिछले दो माह से कोरोना में काबू पाने वाले जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होने लगा है। सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि मास गैदरिंग वाली जगहों पर लोगों में संक्रमण फैल रहा है। हाल ही में महाराजा रणजीत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 7, पीआरटीसी वर्कशॉप से 4 केस मिले थे वही अकाल अकादमी व डीएवी कालेज जैसे शिक्षा संस्थानों में भी कोरोना केस मिल रहे हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मरीजों का आंकड़ा 10370 तक पहुंच गया है। वही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव इलाज दौरान स्वस्थ हुए है। शनिवार को 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 390 हो गए हैं। इन दिनों 238 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की गिनती से अफसर भी घबराहट में हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में अब तक अफसरों की हर कोशिश फेल होती नजर आ रही है। इस वजह से अब में पॉजिटिव आए मरीजों को लेकर जिले व बाहर के पते को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है। जिन लोगों का पक्का पता किसी बाहरी जिले का है, लेकिन वो बठिंडा में पॉजिटिव आए हैं, उन्हें बठिंडा के खाते से निकाला जा रहा है। लेकिन शनिवार को बाहरी केस नहीं आए। 


बठिंडा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर ठगी करने का आरोप:विधायक के खिलाफ स्पीकर को शिकायत भेजी, ठगी का आराेप


बठिंडा।
बठिंडा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप लगाने वाले पीड़ित राजेश भास्कर निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार निवासी ग्राम डेली जिला झांसी उत्तर प्रदेश ने पंजाब विधान सभा के स्पीकर को पत्र लिखकर उक्त विधायक की की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इससे पहले बीती आठ मार्च को उक्त पीड़ित लोगों ने एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को विधायक के खिलाफ दो करोड़ की ठगी मारकर धोखाधडी करने की लिखित शिकायत दी थी। इसके चलते बीती शुक्रवार को उक्त पीड़ित लोगों ने बठिंडा पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाएं है। 

पंजाब विधानसभा के स्पीकर को भेजी लिखितशिकायत में पीड़ित राजेश भास्कर, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार ने बतया कि साल 2010 में उक्त विधायक ने ग्वालियर, आगरा, झांसी, मुरैना में आकर उन जैसे अनेका लोगों के साथ मीटिंग की और अपनी कंपनी जीसीए मार्किटिंग, गंगा कावेरी, जीसी डेयरी, फोना गुड चवाइस एवं किसान विकास सेवा के बारे में बतातें हुए लोगों को कहा कि उनकी कंपनी में पैसा लगाने से कुछ ही समय डबल पैसा मिलता है। झांसे में आ गए और उन्होंने अपनी जमीन एवं घर बेचकर अपने एवं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये उक्त विधायक की विभिन्न कंपनियों में लगा दिए। पीडितों ने बताया कि जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी रकम मांगी तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। पीडितों ने बताया कि उक्त विधायक पर पहले भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में धोखाधडी के केस दर्ज हो चुके है। पीडितों ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें धमकी भी दी। शिकायतकर्ताओं ने स्पीकर को पत्र लिखकर मांग की है कि चिटफंड कंपनी चलाकर करोडो रुपये ठगने वाले उक्त विधायक की विधायक सदस्यता खारिज की जाए और उक्त विधायक पर आगे से चुनाव लडने पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि वो इस के अलावा पंजाब राजपाल को भी पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ शिकायत भेजकर इंसाफ की मांग करेगें।

नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा ने गुमशुदा मिले बच्चे को किया परिवार के हवाले


बठिंडा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की ज़िला कॉर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि रात करीब 8 बजे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर जानकारी मिली कि एक बच्चा करीब 16 वर्ष का गोनियाना मंडी में बस स्टैंड पर मिला है जानकारी मिलते  ही चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रमनदीप कौर, काउंसलर चंद्र प्रकाश मौके पर पहुँचे और बच्चें की डीडीआर और मैडिकल करवा कर बाल भलाई समिति के निर्देशन्सर बठिंडा बाल गृह में रखा गया था। आज चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चें की माता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जिसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चें और उसकी माता के डॉक्यूमेंट चेक किये गए और बच्चे और बच्चे की माता की काउन्सलिंग उपरांत बच्चे को उसकी माता के हवाले सौंपा गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की कोर्डिनेटर सुमनदीप काउंसलर चंद्र प्रकश, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन बिक्रमजीत गुप्ता, सदस्य फुलिंदर प्रीत, अधिवक्ता राकेश गार्गी, बाल गृह के सीता राम, रोहित गर्ग उपस्थित थे।  

फोटो सहित-चाइल्ड लाइन बठिंडा की तरफ से गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया। 

चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 प्रति किया जागरूक, कुछ नंबर जिंदगी बदल सकते है'


बठिंडा.
चाइल्ड लाइन बठिंडा की ज़िला कोर्डिनेटर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम की तरफ से पूजा वाला मोहला में बच्चो के साथ एक्टिविटी प्रोग्राम किया गया जिसमे उस एरिया के एमसी भी शामिल रहे। सबसे पहले सभी को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 के बारे बताया गया कि अगर किसी को कोई ऐसा बच्चा मिलता है जिनको देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है जैसे कोई गुमशुदा, लावारिश, घर से भागे हुए या किसी भी तरह के शोषित बच्चें मिलते है तो उन बच्चों की मदद के लिए कोई बच्चा या कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करके बच्चों की मदद कर सकता है। सभी को बताया गया की यह दिन रात चलने वाली मुफ्त फ़ोन सेवा है जो पुरे भारत में 365 दिन 24 घंटे चलता है।

उसके बाद सभी बच्चो को न्यूज लेटर के बारे बताते हुए उनसे न्यूज लेटर बनवाए गए जिसमे बच्चो को छेड़छाड़ और चाइल्ड लाइन के बारे जानू करवाया गया वहां मौजूद कुछ महिलाओ से भी न्यूज लेटर बनवाए गए जिसमे उन्होने टीम द्वारा पूछे गए  छेड़छाड़, और चाइल्ड लाइन से संबंधित कुछ सवालों के जवाब दिए और अन्त में वहा मौजूद सभी बच्चो को चाइल्ड लाइन  टीम की तरफ से रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर रमनदीप कौर, सुखवीर कौर व वॉलंटिअर रितु रानी उपस्थित थे।

फोटो- बठिंडा के चाइल्ड लाइन की तरफ से बच्चों में जागरुकता लाने व उन्हें प्रतिभावान बनाने के लिए मुहिम चलाते।  


उधार दिए पैसे वापस मांगने आएं एक व्यक्ति पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर कर जानलेवा हमला किया


बठिंडा.
तलवंडी साबो में उधार दिए पैसे वापस मांगने आएं एक व्यक्ति पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर कर जानलेवा हमला किया और उसकी जेब से 4500 रुपये निकाल लिए। गंभीर रूप से घायल पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर दंपती समेत छह लोगों पर इरादा ए हत्या के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमरजीत सिंह निवासी गांव भागीवांदर ने बताया कि उसने तलवंडी साबो निवासी जलौर सिंह को कुछ समय पहले करीब 15 हजार रुपये उधार दिए थे, जोकि आरोपित ने कुछ दिन वापस करने का वादा किया था। काफी दिन बीतने के बाद जब उसने आरोपित से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करने लगा और पैसे देने से इंकार करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसे पैसे की जरूरत पड़ने पर जब वह गत दिनों अपने पैसे वापस लेने के आरोपित के घर गया, तो वह पर आरोपित जलौर सिंह ने अपनी पत्नी गुलाब कौर, बेटे कमल सिंह, गुरप्रीत सिंह व दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से कुल्हड़ी व बेसबाल से उसपर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसकी जेब से 4500 रुपये की नकदी भी निकाल ली। जिसके बाद वह घायल अवस्था में सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती हुआ। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले दंपती समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. तलवंडी साबो में एक दंपती ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक व्यक्ति की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दंपती समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सतनाम सिंह निवासी तलवंडी साबो ने बताया कि आरोपित लखबीर सिंह, उसकी पत्नी मनदीप कौर, मां जसवीर कौर व एक अन्य व्यक्ति बलकार सिंह निवासी तलवंडी साबो ने उसकी जमीन पर 20 जुलाई 2020 से जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत उसने एसएसपी बठिंडा को दी थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद सभी आरोपितों पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौत 

बठिंडा. गांव पूहला में तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हाे गई। थाना नथाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जसप्रीत सिंह निवासी गांव पूहला ने बताया कि बीती 15 मार्च को उसके 60 वर्षीय पिता सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में उसके पिता सुखदेव सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 600 नशीली गोलियां व 150 लीटर लाहन बरामद

बठिंडा. बठिंडा पुलिस ने बीती शनिवार को एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 600 नशीली गोलियां व 150 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा के एसआइ चमन लाल के मुताबिक मानसा रोड स्थित गांव कोटशमीर के पास से गश्त के दौरान आरोपित कीमा सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 350 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एसआइ धरविंदरपाल सिंह ने भी गश्त के दाैरान गांव बुर्ज सेमा से महिला सर्बजीत कौर को 250 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ जसवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव आकलिया जलाल में छापेमारी कर 150 लीटर लाहन बरामद की और मौके पर आरोपित नूर मोहम्मद निवासी गांव आकलियां जलाल को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

----


ਭਾਗੂ ਰੋਡ ਦੀ ਗਲੀ ਨੰਬਰ ਗਿਆਰਾਂ ਚ ਬਣੇਗਾ ਸੁੰਦਰ ਪਾਰਕ, ਡਿਸਪੋਜ਼ਲ ਵਾਲੀ ਜਗ੍ਹਾ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਪਾਰਕ ਲਈ ਸੌਂਪੀ


ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਨੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ  

ਬਠਿੰਡਾ . ਸ਼ਾਇਰ ਦੀ ਭਾਗੂ ਰੋਡ ਤੇ ਸਥਿਤ ਗਲੀ ਨੰਬਰ ਗਿਆਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸੁੰਦਰ ਪਾਰਕ  ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਨੇ ਅੱਜ ਪਾਰਕ ਵਾਲੀ ਥਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਕੇ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਭਾਗੂ ਰੋਡ ਤੇ ਕਰੀਬ ਇੱਕ ਏਕੜ ਜਗ੍ਹਾ ਵਿੱਚ ਡਿਸਪੋਜ਼ਲ ਬਣਿਆ ਹੋਇਆ ਸੀ ਪਰ ਹੁਣ ਇਹ ਕਾਫ਼ੀ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਬੰਦ ਹੋ ਚੁੱਕਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਭਾਗੂ ਰੋਡ ਗਲੀ ਨੰਬਰ ਗਿਆਰਾਂ ਦੇ ਮੱਧ 6 ਨੰਬਰ ਗਲੀ ਵਿੱਚ ਇਹ ਪਾਰਕ ਬਣਾਇਆ ਜਾਣਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਾਰਕ ਲਈ 10 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਗਰਾਂਟ ਵੀ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਭਾਗੂ ਰੋਡ ਤੇ ਨੇਡ਼ੇ ਤੇਡ਼ੇ ਕੋਈ ਸੁੰਦਰ ਪਾਰਕ ਨਹੀਂ ਸੀ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਪਾਰਕ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਾਰਕ ਵਿਚ ਝੂਲਿਆਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਓਪਨ ਜਿੰਮ ਵੀ ਲਗੇਗਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਾਰਕ ਬਣਨ ਨਾਲ ਬਜ਼ੁਰਗਾਂ ਅਤੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਹੂਲਤ ਮਿਲੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਸੁਪਨਾ ਹੈ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਵਿਕਾਸ ਪੱਖੋਂ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਨਕਸ਼ੇ ਤੇ ਲਿਆਂਦਾ ਜਾਵੇ , ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਉਹ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸੁੰਦਰੀਕਰਨ ਅਤੇ ਤਰੱਕੀ ਲਈ ਪੂਰਾ ਜ਼ੋਰ ਲਗਾ ਰਹੇ ਹਨ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ ਪੰਦਰਾਂ ਦੀ ਕੌਂਸਲਰ ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਬੁੱਟਰ ਅਤੇ ਟਹਿਲ ਸਿੰਘ ਬੁੱਟਰ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਡਿਸਪੋਜ਼ਲ ਵਾਲੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਪਾਰਕ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਅਤੇ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਨੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਸੁਣ ਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕੀਤਾ।

ਸੁੰਦਰੀਕਰਨ ਲਈ ਰੋਜ਼ ਗਾਰਡਨ ਵਿੱਚ ਲੱਗੇਗਾ ਰੇਲ ਦਾ ਇੰਜਣ

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸੁੰਦਰੀਕਰਨ ਲਈ ਜ਼ੋਰ ਲਗਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਬਠਿੰਡਾ ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਰੋਡ ਤੇ ਮੀਗ ਫਾਈਟਰ ਜਹਾਜ਼ ਲਗਾਏ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੁਣ ਰੋਜ਼ ਗਾਰਡਨ ਵਿਚ ਰੇਲ ਦਾ ਇੰਜਣ ਸ਼ੋਭਾ ਵਧਾਏਗਾ। ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਰੇਲ ਦਾ ਇਹ ਇੰਜਣ ਕਾਲਕਾ ਤੋਂ ਮੰਗਾਇਆ ਜਾਣਾ ਹੈ। ਅੱਜ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ ਸਮੇਤ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਰੋਜ਼ ਗਾਰਡਨ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਕੇ ਇੰਜਣ ਲਗਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਜਗ੍ਹਾ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ।

शनिवार, 20 मार्च 2021

महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के सात विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव मिले

बठिंडा .  शनिवार को महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के सात विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव मिले है, वहीं बठिंडा पीआरटीसी डिपो के चार स्टाफ मेंबरों में काेरोना की पुष्टि हुई है। इसी तरह सरकारी मिडिल स्कूल लेहराखाना में एक कोरोना पाजिटिव मिला है। शनिवार को जिले के विभिन्न जगहों से कुल 61 लोगों में कोरोना संक्रमित मिले है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी रिपोर्ट अनुसार शनिवार को जुझार सिंह नगर से एक, परसराम नगर से


एक, मौड़ मंडी से दो, रामा मंडी से एक, इंदारा मार्केट रामपुरा फूल से एक , दशमेश नगर रामपुरा फूल से एक, बीएससी सरकारी कालेज सरदारगढ़ से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। सेहत विभाग के अनुसार मार्च माह में 633 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है, जबकि 319 मरीज ठीक हुए है। शनिवार तक 1 लाख 60 हजार 941 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जबकि 10 हजार 338 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव, 9732 मरीज ठीक हुए है, तो 236 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 370 पर पहुंच गई है।

आखिरकार बठिंडा पुलिस ने काली स्टूकी पर लोगों को लूटने वाले आरकेस्ट्रा में काम करने वाले नशेड़ी युवक को किया गिरफ्तार

 


बठिंडा. पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए राह जाते लोगों को लूटने वाले एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पावर हाउस रोड नजदीक मच्छी मार्केट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रेम सिंह उर्फ नन्नू निवासी इंदर कालोनी सुनाम हाल आबाद फकीरचंद वाली गली किला रोड बठिंडा के तौर पर हुई। शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपित अकेला ही इन वारदातों को अंजाम देता था। इसके लिए उसने अपनी बिना नंबर प्लेट वाली काले रंगे की एक्टिवा का इस्तेमाल करता था। अब तक वह बठिंडा सिटी में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है, जबकि यह वारदातें नशे के लिए करता था। 

पुलिस अनुसार वह दो साल पहले सुनाम से बठिंडा आया था। तब से बठिंडा में ही रह रहा है। ज्यादातरह वह महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाता था। पर्स झपटने के बाद उसमें पैसे, मोबाइल फोन व अन्य इस्तेमाल होने वाली चीजें निकालकर खाली पर्स सड़कों पर फेंका देता था। वहीं मोबाइल फोन आदि को बेच देता था। मामले के जांच अधिकारी एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से एक तोले सोने का एक ब्रेसलेट व विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल फोन बरामद किए है, जोकि उसने शहर के विभिन्न जगहों से छीने थे। एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि बीती 19 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि काली एक्विा सवार एक युवक सेंट जेवियर स्कूल के पास घूम रहा है, जिसकी एक्टिवा पर नंबर नहीं है। पुलिस ने माैके पर नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने 50 से ज्यादा झपटमारी की वारदातें कबूल की है। 

उन्होंने बताया कि आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि और वारदातों के बारे में पता किया जा सके। गौर होकि पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार झपटमारी की वारदातें हो रही थी, जिस कारण शहरवासियों में डर का माहौल था। उक्त झपटमार काले रंग की एक्टिवा पर सवार होकर महिला व युवतियों से मोबाइल, पर्स व चेन आदि झपटकार चंद ही मिनटों में फरार हो जाता था। शहर में झपटमार पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। दूसरी तरफ रोजाना हो रही अधिकतर वारदातों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि बीते तीन माह में महानगर में पांच दजर्न से ज्यादा छोटी बड़ी वारदातें हो चुकी है। इन मोबाईल और चेन स्नैचिंग आदि की वारदातों में काली एक्टिवा सवार शख्स की संलिप्ता बताई जा रही है। पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है। पुलिस को इनपुट्स मिले है कि 50 के करीब वारदातों में एक एक्टिवा सवार बदमाश का हाथ है। बहरहाल पुलिस मामले में माथा पच्ची कर रही है। पुलिस को एक आरकेस्ट्रा में काम करने वाले शख्स पर ऽा शक है। यह चिट्टा पीने का आदि है। और नशे में टल्ली होकर वाक्ये को अंजाम देता है। पहले यह शादी आदि समारोहों में महिलाओं के पर्स गायब करता था। पुलिस सूत्रों की माने तो रोजाना शहर में 2 वारदातें घिटत हो रही है। बहुत से मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। माडल टाउन फेस तीन में रहने वाले एक वकील के पारिवारिक सदस्य के घर से बाहर ही झपटमारी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। चोरी, स्नैचिंग आदि को लेकर शहर के कुछ इलाके में पुलिस ने दिबश दी है। कुछ को राउंड अप किया है। 


अधिकतर मामलों में झपटमारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर के वाहनों का प्रयोग किया है। पूर्व ढाई महीनों की बात करें तो शहर के विभिन्न थानों के इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं, जबकि पुलिस एक भी मामले को ट्रेस नहीं कर पाई। गत नौ मार्च को सिविल लाइन थाने के अधीन आते खद्दर भंडार वाली गली से झपटमार एक छात्रा का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए थे। वहीं कोतवाली के एरिया नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर ले गए। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, इसके बाद लूट के शिकार युवती के परिजनों ने आरोपी को पकड़ने में पुलिस की मदद की।
लूटपाट और झपटमारी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। महिलाओं का तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन दहाडे लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। रात के समय हर गली और सडक सुनसान हो जाती है। लोगों में खौफ इस कद्र घर कर गया है कि घर से निकलते डर लगता है। पिछले तीन महीनों में ही दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने में पुलिस ऽा नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे आए दिन पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल रहे हैं। ज्यादातर वारदातों में झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद ऽा हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इसलिए ऽा लगते हैं कि वीआइपी मामलों को पुलिस कुछ ही पलो में सुलझा लेती है, जबकि आम लोगों से जुडी वारदात में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है।
-बाक्स

तीन माह में हुई लूट व झपटमारी की मुख्य वारदातें
-4 जनवरी : अजीत रोड पर राजिदर कौर से दो बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।

-7 जनवरी : गांव जोधपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।

-11 जनवरी : रात पौने 12 बजे तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय की बाइक छीनकर फरार हो गए।

-15 जनवरी : मौड मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी कार लूटकर मानसा की तरफ ऽाग गए।

-15 जनवरी : ऽागू रोड पर दो वेटरों को दो लुटेरों ने लूट लिया। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और उसकी जेब से 8 हजार, साथी से 400 रु पये और दोनों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।

-17 जनवरी : एक निजी कालेज की अध्यापिका से शिव कालोनी में एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

-18 जनवरी : थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्र ेता विजय कुशला से एक्टिवा छीन ली।

-20 जनवरी : हनुमान चौक के पास झपटमार कैलाश गर्ग से बैग छीनकर फरार हो गया।

-29 जनवरी : पावर हाउस रोड निवासी अध्यापिका पूनम बांसल से माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर स्कूटी सवार दो युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।

-31 जनवरी : नई बस्ती गली नंबर 2 में शाम के समय अपने परिवार के साथ पैदल जा रही महिला से एक झपटमार ने सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।

-1 फरवरी : शाम चार बजे अमरीक सिंह रोड पर अध्यापिका ऽारती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। एक बाइक सवार स्कूटी के आगे रखा पर्स झपटकर फरार हो गया।

-1 फरवरी : रात नौ बजे नई बस्ती गली नंबर 6 में स्थित यूथ फैशन रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से एक बदमाश कपडे खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट कर फरार हो गया।

-18 फरवरी : परसराम नगर वासी रमां रानी गली नंबर 2 से होकर जोगी नगर की ओर जा रही थीं। फोन पर बात करते समय बाइक सवार दो झपटमार उसकी माता का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

-9 मार्चः खद्दर ऽांडार वाली गली से मानसा की संदीप कौर का झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।

-9 मार्च : नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपितों को नहीं पकड पाई।

पुलिस जिले में होने वाली झपटमारी व लूट की वारदातों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से पहले ऽा कई झपटमारों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। अब पुलिस इन्हें पकडने के लिए काम कर रही है। जल्द ही इन्हें पकड लिया जाएगा।

ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਨੇ 'ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਕੁਨੈਕਟ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਤਹਿਤ 'ਵਿਵਾਦਾਂ ਦੇ ਬਦਲਵੇਂ ਹੱਲ (ਏ.ਡੀ.ਆਰ) ਬਾਰੇ ਵੈਬੀਨਾਰ ਕਰਵਾਇਆ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਵੱਲੋਂ 'ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਕੁਨੈਕਟ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੀ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਦਸਵਾਂ ਵੈਬੀਨਾਰ 'ਵਿਵਾਦਾਂ ਦੇ ਬਦਲਵੇਂ ਹੱਲ (ਏ.ਡੀ.ਆਰ) ' ਬਾਰੇ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਾਨੂੰਨੀ ਮਾਹਿਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਹਾਈਕੋਰਟ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਵਕੀਲ ਸ੍ਰੀ ਮੁਨੀਸ਼ ਇੰਦਰ  ਸਿੰਘ ਨੇ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਵਜੋਂ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ । 

ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਗੁਆਂਢੀ ਰਾਜਾਂ ਜਿਵੇਂ  ਹਰਿਆਣਾ, ਰਾਜਸਥਾਨ, ਹਿਮਾਚਲ ਅਤੇ ਜੰਮੂ ਅਤੇ ਕਸ਼ਮੀਰ ਆਦਿ  ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਭਾਰਤ ਦੇ ਕਈ ਰਾਜਾਂ ਤੋਂ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਨੇ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਕੈਰੀਅਰ ਗਾਈਡੈਂਸ ਐਂਡ ਕਾਊਸਲਿੰਗ) ਸ੍ਰੀ. ਬੀ. ਡੀ. ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਅਤੇ ਸਮੂਹ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ।

 ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਸ੍ਰੀ ਮੁਨੀਸ਼ ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਦੌਰਾਨ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਵੇਂ ਜਿਵੇਂ ਮਨੁੱਖ ਨੇ ਤਰੱਕੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ  ਸਮਾਜਿਕ ਝਗੜੇ ਜਾਂ ਵਿਵਾਦ ਵੀ ਵਧੇ ਹਨ । ਇਨ੍ਹਾਂ ਝਗੜਿਆਂ ਦੇ ਹੱਲ ਲਈ ਨਿਯਮਤ ਕੋਰਟਾਂ ਅਤੇ ਕਾਨੂੰਨ ਬਣ ਗਏ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁੱਖ ਤੌਰ ਤੇ ਝਗੜੇ ਦੋ ਪ੍ਰਕਾਰ ਦੇ ਹੁੰਦੇ ਹਨ -ਸਿਵਲ ਅਤੇ ਫ਼ੌਜਦਾਰੀ । ਸਿਵਲ ਜਾਂ ਦੀਵਾਨੀ ਝਗੜਿਆਂ ਨੂੰ ਗੱਲਬਾਤ ਜਾਂ ਏ.ਡੀ.ਆਰ ਰਾਹੀਂ ਨਿਬੇੜਿਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ ਪਰੰਤੂ ਫ਼ੌਜਦਾਰੀ ਝਗੜਿਆਂ ਦਾ ਨਿਪਟਾਰਾ ਕੋਰਟਾਂ ਵਿੱਚ ਹੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ।  

ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਮ ਤੌਰ 'ਤੇ ਸਿਵਲ ਜਾਂ ਦੀਵਾਨੀ ਝਗੜਿਆਂ ਦੇ ਕੇਸ ਸਾਲਾਂ ਬੱਧੀ ਅਦਾਲਤਾਂ ਵਿੱਚ ਲਟਕਦੇ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ ਪਰੰਤੂ ਏ.ਡੀ.ਆਰ. ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਤਹਿਤ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤਾਂ ਜਾਂ ਵਿਚੋਲੇ ਰਾਹੀਂ ਅਜਿਹੇ ਕੇਸਾਂ ਦਾ ਨਿਪਟਾਰਾ ਜਲਦੀ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਨਾਲ ਦੋਵੇਂ ਧਿਰਾਂ ਦਾ ਸਮਾਂ ਅਤੇ ਪੈਸਾ ਬਚਦਾ ਹੈ। ਏ.ਡੀ.ਆਰ. ਦੇ ਨਿਰਨੇ ਨੂੰ ਸਿਵਲ ਕੋਰਟ ਪ੍ਰਵਾਨਿਤ ਕਰ ਕੇ ਫ਼ੈਸਲੇ ਸੁਣਾਉਂਦੀ ਹੈ । ਦੀਵਾਨੀ ਕੇਸਾਂ ਵਿੱਚ ਆਪਣੇ ਨਿੱਜੀ ਹੱਕਾਂ ਲਈ ਝਗੜਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਫ਼ੈਸਲੇ ਵਿੱਚ ਜਾਂ ਤਾਂ ਹੱਕ ਮਿਲਦਾ ਹੈ ਜਾਂ ਨਹੀਂ ।

 ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਫ਼ੌਜਦਾਰੀ ਕੇਸਾਂ ਵਿੱਚ ਮਾਮਲਾ ਅਪਰਾਧ ਦਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਕੇਸ ਬਣਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਫ਼ੈਸਲੇ ਵਿੱਚ ਜਾਂ ਤਾਂ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਸਜ਼ਾ ਮਿਲਦੀ ਹੈ ਜਾਂ ਉਹ ਬਰੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜਕੱਲ੍ਹ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਅਦਾਲਤਾਂ ਵਿੱਚ 80 ਫ਼ੀਸਦੀ ਕੇਸ ਚੈੱਕ ਬਾਉਂਸ ਅਤੇ ਵਿਆਹੁਤਾ ਜੀਵਨ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਹੁੰਦੇ ਹਨ।  ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਅੰਗਰੇਜ਼ਾਂ ਦੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਚੱਲਦੇ ਜਿਊਰੀ ਸਿਸਟਮ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਭਾਰਤ ਦੇ ਲਾਅ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ ਦੇ ਆਧਾਰ 'ਤੇ 1987 ਵਿੱਚ ਆ ਕੇ ਇੱਕ ਲੀਗਲ ਸਰਵਿਸ ਅਥਾਰਿਟੀ ਐਕਟ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਨੈਸ਼ਨਲ, ਸਟੇਟ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਲੀਗਲ ਸਰਵਿਸ ਅਥਾਰਿਟੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਜਿਸ ਨਾਲ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤਾਂ, ਲੀਗਲ ਏਡ ਕਲੀਨਿਕ ਅਤੇ ਮੋਬਾਈਲ ਕੋਰਟਾਂ ਦੇ ਆਉਣ ਨਾਲ ਮੌਜੂਦਾ ਏ.ਡੀ.ਆਰ ਢਾਂਚਾ ਮਜ਼ਬੂਤ ਹੋਇਆ ਹੈ ।

 ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਦੀ ਘਾਟ ਕਾਰਨ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਤੱਕ ਇਹ ਸਹੂਲਤਾਂ ਨਹੀਂ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਏ.ਡੀ.ਆਰ. ਦੇ. ਨਤੀਜੇ ਉਮੀਦ ਤੋਂ ਘੱਟ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 2013 ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇਸ ਦਾ ਇੱਕ ਨਵਾਂ ਵਿਸਤਰਿਤ ਰੂਪ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਜਿਸ ਨੂੰ ਜਲਦੀ ਲਾਗੂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਏ.ਡੀ.ਆਰ ਦੀਆਂ ਕਮੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰ ਕੇ ਦੁਬਾਰਾ ਜਿਊਰੀ ਵਾਂਗ ਇੱਕ ਬਾਡੀ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਮਾਜਿਕ ਝਗੜਿਆਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਏ.ਡੀ.ਆਰ. ਦੀ ਬਹੁਤ ਚੰਗੀ ਭੂਮਿਕਾ ਹੈ ਜਿਸ ਨਾਲ ਚੰਗੇ ਸਮਾਜ ਦੀ ਸਿਰਜਣਾ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਵੈਬੀਨਾਰ ਦੇ ਸੰਚਾਲਕ ਸ੍ਰੀ ਬੀ.ਡੀ. ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਮਹਿਮਾਨ ਮਾਹਿਰ ਬੁਲਾਰੇ ਅਤੇ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਦਾ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਤਰਫ਼ੋਂ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਕੁੱਲ ਮਿਲਾ ਕੇ ਇਹ ਵੈਬੀਨਾਰ ਇੱਕ ਬਹੁਤ ਹੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਭਰਪੂਰ ਇੱਕ ਉਸਾਰੂ ਉਪਰਾਲਾ ਸੀ । ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ.ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਏ.ਡੀ.ਆਰ.( ਵਿਵਾਦਾਂ ਦੇ ਬਦਲਵੇਂ ਹੱਲ)  ਬਾਰੇ ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਨੂੰ ਕਰਵਾਉਣ ਦੇ  ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ । 

मास्क दिखावे के लिए नही सुरक्षा के लिए जरूरी:- सन्दीप अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा ने सिविल अस्पताल में बांटे मास्क


बठिंडा।
भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राना के मार्गदर्शन में बठिंडा जिला की ओर से सिविल अस्पताल के आगे मास्क वितरण किए गए। 

प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर परेश गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी व जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए। 


प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी ने बड़े बड़े देश इस महामारी से लड़ने के लिए जूझ रहे हैं और भारत में सक्षम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी से बचने के लिए बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा की मास्क दिखावे के लिए नहीं सुरक्षा के लिए जरूरी है।  प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी से निपटने के लिए मास्क अवश्य पहने व सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, समय-समय पर हाथ धोते रहे, कोविड का टीकाकरण अवश्य करवाएं,किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आए। 


युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल प्रोग्राम के सह इंचार्ज मीनू बेगम व जान प्रीत गिल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। और शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को मास्क बांटकर इस महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर दक्षिण मंडल के प्रधान निर्मल सिंह महासचिव दीपक चार्ली पश्चिम मंडल के उपाध्यक्ष शुभम कुमार पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष सागर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे


बठिंडा-डबवाली 6 लेन रोड मंजूर:एनएच-54 पर 27 किलोमीटर हाइवे का होगा निर्माण, 200 फीट होगी चौड़ाई


बठिंडा
से चंडीगढ़ व बठिंडा से अमृतसर तक 6 लेन रोड तैयार होने के बाद अब बठिंडा डबवाली एनएच-54 को 6 लेन करने को मंजूरी मिल गई है।

बठिंडा से डबवाली तक 27.65 किलोमीटर लंबा रोड, जोकि वर्तमान में करीब 83 फीट चौड़ा है, को 200 फीट किया जाना है, जिसके लिए करीब 5 गांवों में करीब 14.02 हेक्टेयर यानी की करीब 26.44 एकड़ जमीन एक्वायर होनी है जिसके लिए एसडीएम आफिस ने मुआवजा तय कर दिया है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है तथा कुछ जमीन मालिकों को मुआवजा अवार्ड भी करने की जानकारी मिली है।

वहीं नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने जमीन एक्वायर करने की कार्रवाई के प्रोसेस को शुरू कर दिया है तथा काम को भी कांट्रेक्टर को अवार्ड किया जा रहा है जो बहुत जल्द किसी भी समय अगले कुछ माह में शुरू हो सकता है। इस रोड को पूरा करने का समय 24 माह रखा गया है। बठिंडा डबवाली तक 6 लेन रोड होने के बाद यह सड़क आगे सिरसा व हिसार रूट से होकर दिल्ली तक जुड़ेगी।

अगस्त 2020 को गजट में जमीन एक्वायर करने संबंधी नोटिफिकेशन होने के बाद नवंबर 2020 में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ एनएचएआई ने रोड कांट्रेक्ट अवार्ड होने के साथ अगले कुछ माह में इसका निर्माण शुरू करवाने की बात कही है। 6 लेन रोड को पूरा करने का समयकाल निर्माण शुरू होने के बाद 24 माह रखा गया है।

एसडीएम आफिस ने सुनाया अवार्ड, एनएचएआई कर रही कार्रवाई

नवंबर 2020 में केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट द्वारा बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर एरिया में 5 गांवों में करीब 26.44 एकड़ जमीन एक्वायर करने की अधिसूचना जारी करने के बाद इस जमीन के लिए मुआवजा तय करने की कार्रवाई पूरी की गई। जिसमें एसडीएम आफिस ने हाल ही में जमीन का अवार्ड तय किया है।

हालांकि अवार्ड का खुलासा एसडीएम आफिस ने नहीं किया है। वहीं अवार्ड जारी करने के साथ ही एनएचएआई ने जमीन एक्वायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क के मध्य आने वाले लोगों को बुलाकर पैसा रिलीज करने का काम एनएचएआई करेगी।

वर्तमान में बठिंडा डबवाली रोड करीब 83 फीट चाैड़ी है तथा सड़क के दोनों तरफ करीब 117 फीट जगह सड़क के दोनों तरफ ली जानी है जिसमें काफी अधिक ग्रीन बेल्ट का नुकसान होगा। जानकारी के अनुसार कुछ जमीन मालिकों को अवार्ड की रकम अदा की गई है, लेकिन अधिकांश लोग अवार्ड रकम अधिक होने को प्रयासरत हैं।

करीब 200 लोगों को मुआवजा

बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर लंबी सड़क 5 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें जोधपुरा रोमाणा, गहरी बूटर, गुरुसर सेने वाला, जस्सी बागवाली व गांव संगत कलां शामिल हैं। इन 5 गांवों में करीब 200 लोगों को मुआवजा दिया जाना है, वहीं इसमें कुछ जमीनों के अलग-अलग खसरा नंबर में एक ही व्यक्ति मालिक है।

इन पांच गांवों में 26.44 एकड़ जमीन एनएचएआई ने एक्वायर करने को प्रोसेस शुरू कर दिया है जो अगले कुछ समय में निपटाने का काम अथॉरिटी करेगी। वहीं जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने रोड निर्माण की तैयारी शुरू करते हुए काम को अवार्ड करने का प्रोसेस तेज कर दिया है। अगले तीन से चार माह में इस सड़क का निर्माण शुरू करवाना अथॉरिटी का टारगेट है तथा निर्माण से 24 माह में इसका निर्माण पूरा किया जाना है।

करीब 200 लोगों को मुआवजा

बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर लंबी सड़क 5 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें जोधपुरा रोमाणा, गहरी बूटर, गुरुसर सेने वाला, जस्सी बागवाली व गांव संगत कलां शामिल हैं। इन 5 गांवों में करीब 200 लोगों को मुआवजा दिया जाना है, वहीं इसमें कुछ जमीनों के अलग-अलग खसरा नंबर में एक ही व्यक्ति मालिक है।

इन पांच गांवों में 26.44 एकड़ जमीन एनएचएआई ने एक्वायर करने को प्रोसेस शुरू कर दिया है जो अगले कुछ समय में निपटाने का काम अथॉरिटी करेगी। वहीं जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने रोड निर्माण की तैयारी शुरू करते हुए काम को अवार्ड करने का प्रोसेस तेज कर दिया है। अगले तीन से चार माह में इस सड़क का निर्माण शुरू करवाना अथॉरिटी का टारगेट है तथा निर्माण से 24 माह में इसका निर्माण पूरा किया जाना है।

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

बठिंडा में पेंटर के बैंक खाते से धोखे से 41,695 रुपए निकलवाए


बठिंडा:
 गांव चुघे कलां निवासी एक पेंटर के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से 41,695 रुपए निकलवा लिए। पीड़ित व्यक्ति ने किसी को अपने बैंक एकाउंट संबंधी जानकारी तकनहीं दी इसके बावजूद उसके खाते से पैसे निकले गए,जिसको लेकर खुद हैरान रह गया। उसने पहले बैंक में शिकायत दी लेेकिन बैंक अधिकारियों ने उसे एसएसपी बठिंडा को शिकायत देने की बात कही। 

पीड़ित ने एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को शिकायत देकर मामले में उचित कार्रवाई कर उसके पैसे वापिस दिलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव चुघे कलां के रहने वाले भाग सिंह ने बताया कि उसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की जिला परिषद में स्थित शाखा में है। 9 मार्च 2021 को शाम 8.28 बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा कि उसके खाते से 33,000 रुपए निकाले गए हैं जब कि उसने बैंक से या एटीएम के जरिए कोई पैसे नहीं निकाले। 

उसने 10 मार्च को बैंक में जाकर इसके बारे में जानकारी दी तो बैंक कर्मचािरयों ने बताया कि ये पैसे किसी ने ऑनलाइन निकलवाए हैं, जब उसने बैंक मुलाजिमों को अपना खाता ब्लाक करवाने को कहा तो बैंक कर्मियों ने उसे कस्टमर केयर का नंबर देकर कहा कि यहां पर काल करो,यहीं से उसका खाता ब्लाक होगा, उसने कस्टमर नंबर पर काल की तो वो व्यस्त आने लगा, उसका उक्त नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। इसी बीच 16 मार्च को उसके मोबाइल पर फिर से एक मैसेज आया कि उसके खाते से 8697.24 रुपए निकाले गए हैं। 

उसने फिर से कस्टमर केयर नंबर पर काल कर अपना खाता ब्लाक करवा दिया। भाग सिंह ने बताया कि उसने किसी को भी अपने बैंक खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी इसके बावजूद उसके खाते से पैसे निकल गए जो लेकर वो हैरान है। भाग सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते को हैक करके उसके खाते से 41 हजार रुपए निकलवा लिए। भाग सिंह ने बताया कि उनको बैंक वालों ने सोमवार को बुलाया है।

बठिंडा की कृष्णा कालोनी में दामाद ने सास पर हमला कर किया जख्मी


बठिंडा: 
मुल्तानिया रोड पर स्थित कृष्णा कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी सास पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया । महिला की पहचान सुदेश रानी के तौर पर हुई है।  पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में दाखिल सुदेश रानी ने बताया कि वो मुल्तानिया रोड पर स्थित कृष्णा कालाेनी में अपनी बेटी के साथ रहती है। उसका दामाद जो नशे का आदि हैं जो अक्सर बिना किसी बात पर उसके साथ गालीगलौज और झग्ड़ा करता है। गत दिवस उसके दामाद के नाम से कोई कोरियर आया था तो उसने रसीव कर लिया, इस बात को लेकर उसके दामाद ने उसे काफी बुरा भला कहा। 
रात साढ़े 9 बजे के करीब जब वो अपनी बेटी को साथ लेकर अपने भाई के घर जा रही थी तो उसके दामाद ने उसे रोक लिया और तेजधार हथियार से उस पर हमला बोल दिया। सुदेश रानी ने बताया कि उसे जख्मी हालत में उसके भाई राजिंदर कुमार ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां कैनाल पुलिस के एएसआई प्रकाश ने सुदेश रानी ने के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सुदेश रानी ने बताया कि उसे उसके दामाद से जान का खतरा है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE