गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार पाजिटिव हवालाती फरीदकोट में 100 नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार


बठिंडा.
बीती 26 मार्च को सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती को फरीदकोट के सीआईए स्टाफ ने 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हवालाती को बठिंडा पुलिस अब प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी, ताकि बठिंडा में दर्ज मामलों में बनती कार्रवाई की जा सके। गौर हो कि बठिंडा के सीआईए स्टाफ वन ने आरोपित अवतार सिंह को 1300 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया था। जब पुलिस द्वारा उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली। जिसके बाद उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बीती 26 मार्च की सुबह वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कैदी वार्ड की खिड़की से फरार हो गया। जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने फरार हवालाती पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन बीती 31 मार्च को फरीदकोट के सीआईए स्टाफ ने आरोपित अवतार सिंह को 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

लावारिस पशु की चपेट में आया दंपति, पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से जख्मी 

बठिंडा . थाना नथाना के गांव कल्याण सदा में लावारिस पशु की चपेट में आकर एक विवाहिता महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त गांव गांव कल्याण सदा की 26 वर्षीय निवासी रमनदीप कौर पत्नी हरभगवान सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसे की जानकारी देते हुए एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव कल्याण सदा का रहने वाला हरभगवाल सिंह अपनी पत्नी रमनदीप कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भुच्चो मंडी से गांव की तरफ आ रहा था। जब वह अपने गांव के नजदीक पहुंचा, एक लावारिस पशु मोटरसाइकिल से टकरा गया और वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही मौके पर मौजूद गांववासियों ने घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर रमनदीप कौर ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका पति हरभगवान सिंह अभी अस्पताल में भर्ती है।



बठिंडा में दो और कोरोना पाजिटिव की मौत, मृतकों की तादाद 252 पहुंची वही 20 नए केस आए सामने


बठिंडा.
बठिंडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसमें पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की मौत के आकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। वीरवार को बठिंडा में दो व्यक्तियों की कोरोना पोजटिव होने के बाद मौत हो गई, इसके चलते जिले में मृतकों का आकड़ा अब 252 पहुंच गया है। वही जिले से फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे सैंपलों में 20 नए पोजटिव मामले सामने आए है जबकि रेपिड टेस्ट को जोड़ दे तो प्रतिदिन का आकड़ा सौ की संख्या को पार कर रहा है।   जानकारी अनुसार आदेश मेडिकल कालेज एवंम अस्पताल में दाखिल ओम प्रकाश पुत्र देसराज उम्र 67 साल निवासी जींद हरियाणा की मौत हो गई। वह 21 मार्च 2021 को कोरोना पोजटिव आए थे व उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल किया था। वही 31 मार्च की देर रात्रि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, टेक चंद, मनी कर्ण, सुमीरा, हरबंस सिंह व तिलक राज ने मृतक ओम प्रकाश का शव पैक करके आदेश अस्पताल से शमशान  भूमि दाना मंडी बठिंडा लाए। जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। बाद में सहारा टीम द्वारा अंतिम अरदास की गई।इसी तरह दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला कैलाशबती पत्नी नत्थू राम निवासी पारस हाउस रोड की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। कैलाशबती 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल हुई थी। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, टेक चंद, मनी कर्ण, सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह व तिलकराज शव को पैक करके स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में लेकर पहुंचे। जहां सहारा कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थित में पूर्ण सम्मान सहित शव का संस्कार कर दिया।   वही दूसरी तरफ जिले में गांव लेलेआना में सर्वाधिक 5 लोग, जग्गाराम तीर्थ में दो, गांव सिंगो में दो, भगवानपुरा में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही पीरकोट में एक, गांव बल्लो में एक, रामुआना में एक, नई बस्ती गली नंबर तीन में एक, गांव लहरी नजदीक गुरुघर में एक, पीरखाना रोड रामा में एक, तलवंडी साबों में एक, गांव सेखुपरा में एक व गांव मलकाना में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। 

दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के स्टेज टू के मरीजों में पिछले 15 दिनों से वृद्धि होने के कारण सेहत विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। दो दिन पूर्व तक जिले में लेवल 2 के करीब 10 मरीज थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 78 तक पहुंच चुकी है। लेवल 2 के मरीजों में अचानक हुई बढ़ोतरी के चलते सेहत विभाग ने सिविल अस्पताल में बने लेवल 2 के आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या दोगुनी कर दी है। सिविल अस्पताल में लेवल 2 के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में पहले 25 बेडों की व्यवस्था थी जिसे अब 50 बेडों तक बनाया जा रहा है। इस आइसोलेशन वार्ड में अभी लेवल 2 संक्रमण वाले 15 मरीज दाखिल हैं। वहीं 14 लेवल 2 मरीज आर्मी अस्पताल में दाखिल हैं। इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों में दाखिल लेवल 2 संक्रमण के मरीजों में भी पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में इस समय लेवल 2 के 63 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले सप्ताह तक जिले में लेवल 2 संक्रमण के मात्र 10 ही मरीज थे परंतु पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते अब यह गिनती 78 तक पहुंच गई है।

सिविल अस्पताल के लेवल 2 आइसोलेशन वार्ड में 50 में से 35 बेड और शहर के निजी अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में कुल 278 बेडों में से 215 बेड खाली है। इसके अलावा जिले में लेवल 3 संक्रमण के अभी 6 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 67 बेड खाली हैं। इससे पहले बुधवार को 146 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जबकि दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। वही वीरवार को जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11375 पर पहुंच गया है। वहीं 3 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब तक कुल 10200 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 251 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के चलते सैंपल देने वाले संदिग्ध मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्ट संबंधी मैसेज नहीं आ रहे हैं इस कारण संक्रमितों को सही जानकारी न होने के कारण वह बाहर घूम रहे हैं जिससे उनसे संक्रमण आगे फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके अलावा सिविल अस्पताल में बने फ्लू कार्नर में अपना टेस्ट करवाने आ रहे लोग अपना एड्रेस व मोबाइल नंबर सही दर्ज नहीं करवा रहे हैं जिस कारण संक्रमितों को ट्रेस करने में विभाग को दिक्कत हो रही है।




बठिंडा में शादी में गए चरवाहे के तंबू में अज्ञात ने लगाई आग, लाखों का सामान राख, 30 भेड़-बकरियां भी जिंदा जली


बठिंडा . बठिंडा में गुरुवार को आगजनी की घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि यहां एक तंबू लगाकर रह रहा चरवाहे का परिवार किसी परिचित की शादी में बठिंडा से बाहर गया था। पीछे से किसी ने तंबू में आग लगा दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक न सिर्फ घर में दो बेटियों की शादी के लिए सहेजकर रखा हुआ सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था, बल्कि 30 भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामला बठिंडा शहर के गुरु नानक नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां तंबू में रह रहा चरवाहे का एक परिवार किसी परिचित की शादी में बठिंडा से बाहर गया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे इस परिवार की गैरमौजूदगी में अचानक तंबू में आग लग गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।


फोटो -तंबू में आग लगने से जला सामान व इस दौरान कई पशुधन भी आग की चपेट में आकर जल गए। 




महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा प्रदेश सरकार का एतिहासिक कदम, बस में सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी के चलते टोल फ्री नंबर 181 पर कर सकते हैं संपर्क-डिप्टी कमिश्नर

 


- प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के लिए 31 अगस्त तक जी.पी.एस. व्यवस्था लगाना होगा लाजमी  

बठिंडा. महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा प्रदेश सरकार का एतिहासिक फैसला है। इस सुविधा के साथ जहां महिलाएं के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी वही उनको जमीनी स्तर पर मज़बूत होने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स में मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर की वर्चुअल प्रोग्राम के द्वारा की गई शुरुआत के उपरांत सांझी की।

इस मौके डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा पंजाब रोडवेज़, पीआरटीसी और पनबस में होगी। मुफ्त सफर पंजाब की सीमा के अंदर ही किया जा सकेगा। मुफ्त सफर के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड या पंजाब के निवासी होने का शिनाख्ती कार्ड दिखाना लाजिमी होगा।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सफर के दौरान यदि किसी भी महिला को कोई समस्या पेश आती है तो वह टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट की कि महिलाओं के सफर के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब रोडवेज़, पनबस और पी.आर.टी.सी. की लगभग सभी बसों में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को हिदायत की कि वह अपनी बसों पर 31 अगस्त तक जीपीएस.सिस्टम की व्यवस्था करना यकीनी बनाएं।  वर्चुअल प्रोग्राम के मौके जनरल मैनेजर पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू रोमन‌ शर्मा, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफसर डा. तेआवासप्रती कौर, स्त्री और बाल सुरक्षा अफ़सर रवनीत कौर के इलावा कांग्रेसी नेता अरुण वधावन आदि उपस्थित थे।

गांव कोठे चेत सिंह वाला के पास एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया


बठिंडा.
बठिंडा के गांव कोठे चेत सिंह वाला के पास एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इकतर सिंह वासी साहिबचंद थाना कोटभाई मुक्तसर संदिग्ध अवस्था में हथियारों के साथ गांव कोठा चेत सिंह वाला के पास घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर की देशी पिस्तौल व 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। 

लहरा मुहब्बत के पास पीआरटीसी की तेज रफ्तार बस से टकराकर एक व्यक्ति की मौत

बठिंडा. लहरा मुहब्बत के पास एक पीआरटीसी की तेज रफ्तार बस से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में थाना नथाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस के पास जतिंदर सिंह वासी माझी मानावाला ने शिकायत दी कि उसका पिता हरबंस सिंह उम्र 53 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लहरा मुहब्बत मार्किट के पास पहुंचा तो इसी दौरान पीआरटीसी की बस जिसे ड्राइवर जलफान खान वासी केसो थाना सदर पटियाला चला रहा था उनकी तरफ आया व मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, इसमें उसके पिता हरबंस सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए व मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  


आरटीआई में खुलासा: पांच साल में बठिंडा की नई बनाने और पुरानी सड़कों की रिपेयर पर खर्च किए 24 करोड़ 25 लाख लेकिन हालात अभी भी बदतर

-बनाने के कुछ समय बाद ही टूट रही सड़के जिसके चलते बार-बार रिपेयर पर करवाना पड़ रहा खर्च  

बठिंडा. नगर निगम बठिंडा ने विकास के नाम पर शहर की सड़कों पर पिछले पांच साल में 24 करोड़ 25 लाख 12 हजार रुपए की भारी भरकम राशि खर्च कर दी। इतनी राशि खर्च करने के बावजूद शहर में अधिकतर सड़कों की हालत बद से बदतर हो रही है। सड़क बनाने के कुछ समय बाद वह टूटकर बजरी का रुप ले रही है जिसके चलते उसकी रिपेयर पर फिर से लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जबकि नियमानुसार सड़क की लाइप लाइन चार से पांच साल तक की होती है लेकिन पिछले पांच साल में दर्जनों सड़के ऐसी है जिनकी दो से तीन बार रिपेयर हो चुकी है या फिर उन्हें फिर से बनाया गया गया है। नगर निगम बठिंडा से सूचना के अधिकार कानून-2005 के अधीन मिली सूचना के अनुसार बठिंडा शहर की सड़कों पर एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 2425.12 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। बठिंडा शहर की सड़कों के निर्माण और सड़कों की रिपेयर समय पर न होने पर के कारण आये दिन बठिंडा शहर के अलग-अलग एरियों के लोगों को टूटी सड़कों की शिकायत रहती है और अखबारी सुर्ख़ियों में भी सड़कों के हाल बया किये जाये है।  

संजीव गोयल आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो की तरफ से नगर निगम बठिंडा से मांगी गई जनकारी में खुलासा किया गया है कि शहर में नई सड़क बनाने से लेकर पुरानी टूट चुकी सड़कों की रिपेयर पर 24 करोड़ 25 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। दूसरी तरफ पिछले पांच साल में सड़कों पर करोड़ों रूपये खर्च करने पर भी अभी तक कुछ एरिया में सड़कों का निर्माण/रिपेयर लंबे समय से नहीं की गई है। जिस कारण स्थानीय लोगों में रोष है। मिनी सेक्रेटेरियट रोड़ की सड़क भी पिछले लंबे समय से नहीं बन पाई है। इस रोड़ से शहर के अधिकतर लोगों का आना जाना लगा रहता है और व्हीकल भी बहुत संख्या में इस रोड़ पर से हो कर गुजरते हैं। लोगों की यहां सर्वाधिक परेशान होना पड़ता हैं। इसके इलावा बठिंडा की सुरखपीर रोड की सड़क को बने भी कुछ समय बीता है लेकिन सड़क में अस्तव्यस्त सीवरेज के ढक्कनों व घटिया समाग्री के चलते सड़क कई स्थानों से टूट चुकी है व गहरे खड्ढों में तबदील हो रही है। यह स्थिति एक नही बल्कि शहर के हर इलाके में देखने को मिलती है। शहर की ओर भी कई ऐसी सड़कें पर जिनका निर्माण/रिपेयर होनी अभी बाकी है। कुछ सड़कों की हालत दयनीय है।

बठिंडा की नई सड़कों पर एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 1250.21 लाख रूपए खर्च किये गए हैं। बठिंडा की पुरानी सड़कों की रिपेयर पर भी एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 1174.91 लाख रूपये खर्च किये गए हैं। कुल मिला कर बठिंडा शहर की सड़कों पर साल 2015 से साल 2019-2020 तक 2425.12 लाख रूपये की राशि खर्च की गई हैं।



साल मुताबिक आंकड़े निम्नलिखित हैं :-


  • साल                            नई सड़कों पर खर्च                    पुरानी सड़कों की रिपेयर 

  • जनवरी 2015 से मार्च 2015        39.82 लाख रूपये                18.26 लाख 
  • 2015-16                                     386.79 लाख रूपये               368.43 लाख 
  • 2016-17                         190.36 लाख रूपये                245.60 लाख 
  • 2017-18                                     415.81 लाख रूपये               258.01 लाख 
  • 2018-19                                     118.56 लाख रूपये               134.64 लाख 
  • 2019-20                          98.87 लाख रूपये             149.97 लाख 
               कुल खर्च -1250.21 लाख रूपये             कुल खर्च-1174.91 लाख 
                               दोनों को मिला कर कुल खर्च रकम 2425.12 लाख रूपये



 

बुधवार, 31 मार्च 2021

पंजाब से अभी नहीं होगी बाहुबली की विदाई:SC के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी मोहाली कोर्ट में पेश, लेने आई UP पुलिस को नहीं किया हस्तांतरित; 12 अप्रैल तक फिर रोपड़ जेल भेजा


चंडीगढ़।
उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवार को मोहाली की कोर्ट में पेश किया गया है। वह यहां रोपड़ की जेल में बंद था और 6 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था। आज कड़ी सुरक्षा में अंसारी को पुलिस रोपड़ जेल से मोहाली लेकर पहुंची। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भी उसे ले जाने की आस लेकर आई थी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय करते हुए अंसारी को फिर से रोपड़ जेल भेज दिया। बता दें कि इससे पहले पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश की पुलिस 8 बार आई और लौट गई, मगर खाली हाथ।

मुख्तार अंसारी को क्यों लाया गया था पंजाब?

दरअसल, 8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।

BJP विधायक की पत्नी ने प्रियंका गांधी से गुहार लगाई थी

गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से BJP विधायक अलका राय ने इस संबंध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को तीन बार चिट्ठी लिखी है। इसमें अलका का सवाल है कि मुख्तार जैसे अपराधी को पंजाब सरकार क्यों बचा रही है, प्रियंका जी अंसारी को सजा दिलाने में मदद करें। दरअसल, अलका के पति पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर है। हालांकि इस केस में कोर्ट मुख्तार को बरी कर चुकी है।

8 बार लौटी UP पुलिस

2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम 8 बार अंसारी को लेने पंजाब गई, लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इनकार कर दिया। पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं। ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है।

कानपुर में बिकरुकांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अंसारी ने जान का खतरा बताया था, उसने पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि जैसे दुबे की जीप पलट गई और जान चली गई, ऐसे मेरी भी जा सकती है।

कोर्ट में UP सरकार का तर्क

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान UP सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी पर 15 केस दर्ज हैं और वह गैंगस्टर की श्रेणी में आता है। वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है। उसके न आने से उत्तर प्रदेश की अदालतों में उसके खिलाफ सुनवाई रुकी हुई है। वहीं, पंजाब सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि UP सरकार की मांग संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वकील की दलील ठुकरा दी।

ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ ਅਤੇ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਇੱਕ ਰੋਜ਼ਾ ਮੁਫ਼ਤ ਮੈਡੀਕਲ ਚੈੱਕਅਪ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਸਕੂਲੀ ਬੱਚੇ ਆਪਣੀਆਂ ਸਿਹਤ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਤੋਂ ਅਕਸਰ ਅਣਜਾਣ ਹੁੰਦੇ ਹਨ । ਇਸ ਲਈ ਬਾਅਦ ਵਿਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਦਾ ਅਨੁਭਵ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਇਹ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਲੋੜ ਪੈਣ ‘ਤੇ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਡਾਕਟਰੀ ਜਾਂਚ ਕਰਵਾਉਣ ਤਾਂ ਜੋ ਦੇਰ ਹੋਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਸਹੀ ਮਾਰਗ ਦਰਸ਼ਨ ਮਿਲ ਸਕੇ। ਨਿਯਮਤ ਡਾਕਟਰੀ ਜਾਂਚ ਗੰਭੀਰ ਸਿਹਤ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦੇ ਖ਼ਤਰਨਾਕ ਸਥਿਤੀ ਵਿੱਚ ਜਾਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਇਲਾਜ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। 

ਇਸ ਮੰਤਵ ਲਈ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ ਅਤੇ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਐਨ. ਐਸ. ਐਸ. ਯੂਨਿਟ ਅਤੇ ਸਮਾਜ ਭਲਾਈ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ, ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਮਹੰਤ ਗੁਰਬੰਤਾ ਦਾਸ ਸਕੂਲ ਫ਼ਾਰ ਡੀਫ ਐਂਡ ਡੰਬ, ਬਠਿੰਡਾ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਰੋਜ਼ਾ ਮੁਫ਼ਤ ਮੈਡੀਕਲ ਚੈੱਕਅਪ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਕੈਂਪ ਦਾ ਲਗਭਗ 80 ਸਕੂਲੀ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਲਾਭ ਉਠਾਇਆ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੈੱਕਅਪ ਦੀਆਂ ਰਿਪੋਰਟਾਂ ਮਿਲੀਆਂ।


ਇਸ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਤੋਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਮਾਹਿਰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਲੋੜ ਅਨੁਸਾਰ ਸਲਾਹ ਦਿੱਤੀ। ਡਾ: ਸੀਨੂੰ ਸਿੰਗਲਾ ਗੋਇਲ (ਡੀ.ਐੱਮ., ਨਿਊਰੋਲੋਜੀ) ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਖ਼ੁਰਾਕ, ਕਸਰਤ ਅਤੇ ਭਾਰ ਨਿਯੰਤਰਨ ਸੰਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ। ਮਾਲਵਾ ਲੈਬ, ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀਆਂ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦੀ ਜਾਂਚ, ਇਲਾਜ ਅਤੇ ਰੋਕਥਾਮ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਲਈ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਲਈ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਆਮ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਸ਼ੂਗਰ, ਉੱਚ ਜਾਂ ਘੱਟ ਬਲੱਡ ਪ੍ਰੈਸ਼ਰ, ਐਚ. ਬੀ. ਟੈਸਟ, ਅੱਖਾਂ ਦਾ ਚੈੱਕਅਪ, ਚਮੜੀ ਨਾਲ ਜੁੜੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਤ ਕੁੱਝ ਦੇ ਕਲੀਨੀਕਲ ਨਮੂਨੇ ਲਏ। ਪਰਵੀਨ ਮੈਡੀਕੋਜ਼, ਬਠਿੰਡਾ ਵੱਲੋਂ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਦਵਾਈਆਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਸਥਾਨਕ ਡਾਕਟਰਾਂ ਜਾਂ ਪਬਲਿਕ ਹੈਲਥ ਸੈਂਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕਰਨ ਦੀ ਸਲਾਹ ਦਿੱਤੀ ਗਈ । ਡਾਕਟਰਾਂ ਨੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਲਾਹ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਉਹ ਆਪਣੇ ਸਰੀਰ ਵਿਚ ਛੋਟੀਆਂ ਸਿਹਤ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਨੂੰ ਨਜ਼ਰ ਅੰਦਾਜ਼ ਨਾ ਕਰਨ । ਸ੍ਰੀ ਦਰਸ਼ਨ ਕੁਮਾਰ (ਸੈਕਟਰੀ, ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ, ਬਠਿੰਡਾ) ਨੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ ਐਂਡ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਉਪਰਾਲਿਆਂ ਦੀ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਟੁੱਥ ਪੇਸਟ, ਟੁੱਥ ਬੁਰਸ਼, ਸਾਬਣ ਅਤੇ ਬਿਸਕੁਟ ਵੀ ਵੰਡੇ ਅਤੇ ਨਾਲ ਹੀ ਵਲੰਟੀਅਰਾਂ ਦੀ ਸਰਗਰਮ ਭਾਗੀਦਾਰੀ ਲਈ ਪ੍ਰਸੰਸਾ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ ਅਤੇ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਸੱਚਮੁੱਚ ਸਮਾਜ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਪ੍ਰਤੀ ਆਪਣੀ ਵਚਨਬੱਧਤਾ ਨਾਲ ਵਧੀਆ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ । ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ ਅਤੇ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਐਨ. ਐਸ. ਐਸ. ਯੂਨਿਟ ਅਤੇ ਸਮਾਜ ਭਲਾਈ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।


Bathinda-एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, सहारा टीम ने किया संस्कार


बठिंडा.
जिले में बुधवार को दोपहर बाद एक और कोरोना पोजटिव मरीज की मौत हो गई। इस तरह से बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुनील दत्त पुत्र जयप्रशाद उम्र 32 साल  निवासी बठिंडा की मौत हुई है। जो 7 मार्च से अस्पताल में दाखिल थे। बुधवार 31 मार्च को दोपहर बाद उनकी हालत खराब होने के बाद मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सुनील दत्त का शव बठिंडा शमशान भूमि दाना मंडी में लाया गया। जहां कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल, हरबंस सिह, तिलक राज व सुमीत ढींगरा ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। बाद में सहारा कोरोना वारियर्स टीम ने मृतक की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास की।


बठिंडा जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत वही 20 नए पोजटिव मामले आए सामने


बठिंडा. जिले में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 नए पोजटिव मामले फरीदकोट कोविड सेंटर में करवाए जांच में सामने आए है। जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल बठिंडा के कोरोना वार्ड में दाखिल बलवीर सिंह पुत्र जम्मू सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी अमरपुरा बस्ती गली नंबर 1 नजदीक दिल्ली फाटक की मौत हो गई। उसे 30 मार्च को कोरोना होने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 

31 मार्च की सुबह हालत खराब होने के चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना देने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, संदीप गिल, सुमीत ढीगरा व हरबंस सिंह ने अस्पताल से शव को लाकर शमशान भूमि दाना मंडी में पूर्ण सम्मान सहित पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया। संस्कार के समय मृतक के परिवार ने सहारा टीम को बताया कि उनके पास संस्कार करने के लिए कोई साधन नहीं है। सहारा जनसेवा टीम गौतम गोयल द्वारा तुरंत संस्कार का सामान व लकड़ियों का प्रबंध किया गया। वही उल्लेखनीय पक्ष यह रहा कि मृतक कोरोना पीड़ित के उपर उनके दो जानकारों ने मृतक देह की चिता पर शराब उडेली जिसके संबंध में पूछने पर उक्त लोग किसी तरह का सतोष जनक जबाव देने में नाकाम रहे बल्कि कहा कि मृतक की अंतिम इच्छा थी इसलिए ऐसा किया गया है। 

दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सेहत सुविधाओं को फिर से दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने काम तेजी से शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन व सेहत विभाग अक्टूबर 2020 में बंद किए गए आइसोलेशन सेंटरों को फिर से शुरू कर रहा है। वही गत दिवस डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब, चंडीगढ़ डा. जीबी सिंह ने बठिंडा सिविल अस्पताल का दौरा कर कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रबंधकों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पिछले साल चल रहे सभी प्रबंधों को फिर से सुचारु ढंग से शुरू करने की हिदायत दी। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के अलावा जिले के सभी प्रोग्राम अफसर उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन बठिंडा समेत विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डा. जीबी सिंह ने कोविड-19 मोबाइल वैक्सीन वैन को झंडी देकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकडा बढ़ रहा है जिसको मुख्य रखते हुए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लेवल 2 स्तर के 278 बेड तैयार किए गए हैं। जिसमें से 50 बेड सिविल अस्पताल में स्थापित किया गया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर डीडीआरसी में 25 बेड और एसडीएच घुद्दा में 25 बेड कोविड मरीजों को दाखिल कर इलाज के लिए तैयार किया गया है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में लेवल 3 स्तर के 73 बेड तैयार किए गए हैं। जिसमें से 5 बेड एम्स अस्पताल में स्थापित हैं। डा. ढिल्लों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए कोविड सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। सोमवार को कोरोना टीकाकरण के लिए गठित की गई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम की तरफ से समर्पण वेलफेयर और बठिंडा नगर निगम बठिंडा में टीकाकरण किया गया। रामा मंडी स्थित रिफाइनरी परिसर में भी कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया के लिए टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया है। वही बुधवार को जिले में रामगढ़ भूदड़ में दो केस, डीगरा रोड चिलावाला में एक, तलवंडी साबों नजदीक टेलीफोन एक्चेज में दो, गोगेवाला में एक, मंडी नजदीक गुरुघर में एक, गांव नंगला में एक, कोटभारा में एक, कालियावाली में एक, मनसुखा गांव में एक, बुर्ज गाव नजदीक रामबाग में दो, जोधपुर पाखरा में तीन, लेलेआना में दो व मानसा कला में एक कोरोना पोजटिव केस मिला है। 

फोटो सहित-बीटीडी-8-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर। 


BATHINDA-लाहन, नशीली गोलियं व अवैध शराब के साथ पांच लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लाहन, नशीली गोलियों व अवध शराब की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंट पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह वासी पुहला को भुच्चो कैचियों के पास से 35 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह व सर्वजीत सिंह वासी महिमा सर्जा को गांव से 350 नशीली गोलिय़ों के साथ गिरफ्तार किया गया। वही दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी भगता भाईका को 2500 नशीली गोलियों के साथ भाई बहिलो रोड भगता भाईका से गिरफ्तार किया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि गुरचेतन सिंह वासी चाउंके को गांव के पटड़ी पुल के पास 11 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। 


नशे के आदी बन चुके नौजवानों में नई जान फूंकने की तैयारी, 50 अधिकारियों की बनी टीम, प्रोफेशनल बनाने के लिए करेंगे उत्साहित


बठिंडा।
 नशे की लत में डूबे नौजवानों को नई उम्मीद की किरण जगाने के लिए सरकार व प्रशासन पहलकदमी करने जा रहा है। इसके तहत नौजवानों को पहले नशे की गर्त से बाहर निकाला जाएगा व बाद में उन्हें रोजगार देने के लिए स्वलंबी बनाने का काम होगा। इसके लिए उनकी दिलचस्पी के आधार पर उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं में उन्हें अपना काम शुरू करवाने के लिए लोन दिलवाने की व्यवस्था भी होगी। सरकार की योजना है कि नशा ले रहे युवा जल्द समाज में लौटकर उसके उत्थान में अपना योगदान दे। हर जिले के अनुरूप सरकार ने सेहत विभाग व प्रशासन के सहयोग से ओट सेंटरों पर रजिस्टर्ड युवाओं की लिस्ट में प्रोफेशनल बनने की क्षमता रखते युवाओं की खोजकर करने के बाद काम के प्रति मोटीवेट किया जाना है जहां इसके लिए 50 अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है जो इन युवाओं को मोटीवेट करने का काम करेंगे।

बठिंडा ओट सेंटरों में यह अधिकारी एक बार उनसे मीटिंग कर उनके विचार जानने के बाद इस ट्रेनिंग के लिए सकारात्मक रूख तलाश रहे हैं ताकि ऐसे युवाओं का चयन कर उन्हें प्रोफशनल ट्रेनिंग दी जा सके। वर्तमान में इन ओट सेंटरों पर करीब 25 हजार लोग रजिस्टर्ड हैं जिसमें यूथ की संख्या करीब 20 हजार है जो नशा छोड़ने का ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

इंप्लायमेंट आफिस में भी मिलेगी वरीयता
^ राज्य सरकार की पंजाब स्किल डिवेनपमेंट प्लानिंग के तहत युवाओं को नशे से हटा उन्हें मोटीवेट करना है। इसके लिए अधिकारियों की टीम बकायदा अपना काम कर रही है। उन्हें इंप्लायमेंट आफिस में भी नौकरी में वरीयता देने जैसी कई चीजें हैं।
बी. श्रीनिवासन, डीसी, बठिंडा

अधिकारी करेंगे मोटीवेट ताकि समाज में दें योगदान

जिला बठिंडा में इस समय 7 ओट सेंटर पूरे जिले में चल रहे हैं जहां करीब 5 हजार के करीब युवा अपना इलाज करवाने को काफी समय से रजिस्टर्ड हैं तथा बकायदा सरकार के शैडयूल से ट्रीटमेंट ले रहे हैं। वर्तमान समय तक नशा छुड़वाने से अधिक की किसी भी तरह की सरकार की दूसरी योजना नहीं थी, लेकिन इस ट्रीटमेंट के पूरा करते ही अधिकांश युवा पुन नशे से जुड़े जाते जिससे प्रयास बेकार हो जाता, लेकिन अब सरकार द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज के दौरान ही उन्हें प्रोफेशपल स्किल देने की तैयारी की जाए जिसमें बकायदा अलग-अलग विभागों के विभिन्न रैंक के 50 अधिकारियों की डयूटी इस काम के लिए लगाई गई है।

यह अधिकारी अलग-अलग ओट सेंटर पर जाकर इन युवाओं से मुलाकात शुरू कर रहे हैं जिसमें उसमें से थोड़ी सी भी इच्छा जाहिर करने वाले युवाओं को अधिकारी मोटीवेट कर रहे हैं ताकि वह समाज में मुख्यधारा में वापस लौटे तथा इसके लिए उन्हें उत्साहित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसकी कमान डिप्टी कमिश्नर के पास है।

युवाओं से मिल जान रहे स्किल, इच्छा अनुरूप ट्रेनिंग

वर्तमान में 25 हजार के करीब लोग ओट सेंटर पर नशा छोड़ने को रजिस्टर्ड हैं तथा मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं। युवाओं से मिलकर पहली बार में यह अधिकारी उनसे उनका हालचाल जानन के साथ उनके बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उनसे बेहतर तालमेल बिठाया जा सके। इस बातचीत के दौरान वह उन युवाओं से उनके स्किल व शौक को जानने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उनके शौक के अनुरूप उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जा सके। पंजाब स्किल डिवेलपमेंट के तहत उन्हें इलेक्ट्रिकल, एग्रीकल्चर, डेयरी, सर्विस सेक्टर आदि फील्ड में प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर समाज हित में जोड़ने की योजना है।

राज्य सरकार युवाओं को अवेयर कर उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहती है। उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग देना मुख्य टारगेट है ताकि वह युवा खुद उत्साहित होकर अपने जीवन-यापन हेतु कमा सके। इन युवाओं को इंप्लायमेंट ब्यूरों पर प्राथमिक लिस्ट में रखा जाएगा ताकि उन्हें बेहतरी नौकरी का अवसर मिल सके। वर्तमान मंे बठिंडा, रामपुरा फूल, भगता, विर्क कलां, तलवंडी साबो, रामां, सेंट्रल जेल में ओट सेंटर चल रहे हैं।

BATHINDA-प्राइवेट स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर शहर में हजारों स्कूल कर्मियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

 


-स्कूल स्टाफ का तर्क जब बाजार, दुकाने खुल सकती है तो स्कूल बंद करने का क्या औचित्य  

बठिंडा. फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से निजि स्कूलों को जल्द खोलने की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन तेज होने लगा है। इस कड़ी में बुधवार को  निजी स्कूलों के संगठन की तरफ से शहर में हजारों लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।  निजी स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों, बस चालकों, कंडक्टरों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने इसमें हिस्सा लिया व सरकार से स्कूलों को जल्द खोलने की मांग रखी। 


इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार नीजि स्कूलों को एक योजना के तहत परेशान कर रही है व उन्हें बंद करने की साजिश कर रही है। पिछले साल कोरोना के चलते पूरा साल बंद रहे स्कूलों का आर्थिक ढांचा डगमगाने लगा है वही छात्रों की शिक्षा का भी नुकसान हो रहा है। वर्तमान में सेशन शुरू होने से पहले ही सरकार ने फिर से स्कूलों  बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। फेडरेशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह धूरी के मार्गदर्शन में, फेडरेशन से जुड़े निजी स्कूलों और अन्य संघों के स्कूलों ने इसमें भाग लिया। पावर हाउस रोड से शुरू हुई यह रैली शहीद नंद सिंह चौक, हनुमान चौक, बस स्टैंड के पास से होकर गुजरी और मिनी सचिवालय होते हुए उपायुक्त, बठिंडा को मांग पत्र  सौंपने के बाद समाप्त हुई।

विरोध रैली में भाग लेने वाले छात्रों के माता-पिता, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी ने, "कोरोना एक बहाना है, असली और बहाना है" जैसे नारे लगाते हुए स्कूलों को जल्द से जल्द पूरे अनुशासन और संयम के साथ फिर से शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर फैडरेशन के जिला प्रतिनिधि सुखचैन सिंह सिद्धू ने कहा कि अब सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से चल रही हैं तो स्कूलों को बंद करने का क्या औचित्य है। स्कूलों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा को बहुत नुकसान हो रहा है। पिछले साल स्कूल बंद होने के कारण, भले ही ऑनलाइन शिक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इसके सार्थक परिणाम नहीं आए। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस है लेकिन स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है क्योंकि बच्चे लगातार बाजारों, खुशी के अवसरों, रिश्तेदारों के यहां आ-जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या गारंटी थी कि कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद करने से वायरस ठीक हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोविड - 19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाकर स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देनी चाहिए क्योंकि शहरों में बाजार, दुकानें, माल, होटल सब कुछ शर्तों के साथ खुला है।

इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता वीनू  गोयल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस भविष्य की नींव लगातार रखी जा रही है। स्कूलों के बंद होने से छात्रों के मानसिक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए, स्कूलों में प्रशासक छात्रों को बहुत ही कुशल तरीके से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।

वार्षिक परीक्षाओं के ऐन मौके पर 20 मार्च से स्कूल बंद करवाने से खफा प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने इससे पहले मंगलवार को भी काली झंडियों के साथ रोष मार्च निकाला था। रेकोग्नाइज्ड एंड एफिलिएटेड स्कूल्स एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र लगभग 40 स्कूलों के प्रबंधकों व स्टाफ सदस्यों ने हाथ में स्कूल बंद के नुकसान गिनाते और स्कूल खोलने की मांग लिखी तख्तियां उठाकर रोष प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 1 अप्रैल से स्कूल खोलने व बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए आग्रह किया।

प्रधान गुरसेवक सिंह बराड़, महासचिव सर्बजीत सिंह व कोषाध्यक्ष चरणजीत शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने पर पहले 31 मार्च  व अब 10 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए लेकिन इन्हें खोलने संबंधी सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए। स्कूल प्रबंधकों ने तर्क दिया कि 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा मुल्तवी होने की वजह से उनका भविष्य तबाह होने जा रहा है, अनेक विद्यार्थी जिन्होंने पैरा मिलेटरी अथवा मिलेटरी फोर्स की भर्ती के अलावा विदेशी शिक्षा के लिए आवेदन करना था, उनके सपने चकनाचूर हो गए हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि इम्तिहान कब तक होंगे।

वही दी स्कूल वैन एंड बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक मंगलवार को रोज गार्डन में हुई जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल वैन मालिक व ऑपरेटर ने शिरकत करके स्कूल वैन ऑपरेटरों की समस्या पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को बठिंडा में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में गुरप्रीत सिंह हैप्पी, दविंदर पाल शर्मा, अशोक कुमार, मोहन लाल शर्मा, धन्ना सिंह, सुखविंदर सिंह, जोनी, बसंत सिंह आदि हाजिर रहे। अंत में, पीएएसए के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह घई, मनीष अरोड़ा, नरिंदरपाल सिंह, शारदा चोपड़ा, सभी भाग लेने वाले छात्रों के माता-पिता, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ और परिवहन कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

फोटो -शहर में स्कूल खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते प्राइवेट स्कूल के स्टाफ, अबिभावक व अन्य।  

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE