बठिंडा. गांव गहरी बुट्टर में एक पति ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को पंखे से फंदा लगाकर लटका दिया और खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित पति व सास फरार है। थाना संगत पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस को बयान देकर गांव त्योणा निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय बेटी सुखप्रीत कौर की शादी गांव गहरी बुट्टर निवासी हरदयाल सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बेटियां है, जिसमें एक उम्र 12 साल और दूसरी की उम्र 4 साल है। प्रकाश सिंह ने बताया कि उसका दामाद हरदयाल सिंह अपनी मां बलदेव कौर के साथ मिलकर उसकी बेटी सुखप्रीत कौर को बेवजह तंग परेशान करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। जिसके चलते बीती दिनों उसकी बेटी उसके घर गांव त्योणा आ गई थी, लेकिन बीती वीरवार शाम को उसका दामाद हरदयाल सिंह उनके गांव आया और उनकी बेटी व अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर को वापस लेकर चला गया। जिसके बाद वीरवार रात्रि उसके पति व सास दोनों ने मिलकर उसकी बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद मामले का खुदकुशी में बदलने के लिए शव को घर में कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर उसे लटका दिया। शुक्रवार सुबह गांव गहरी बुट्टर के लोगों ने जब उसे फोन कर बताया और जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनके बेटी की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता प्रकाश सिंह का आरोप है कि उसके दामाद के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे। जिसका उसकी बेटी विरोध करती थी और उसे रोकती थी। जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। थाना संगत के एएसआइ गुरचरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता प्रकाश सिंह के बयानों पर आरोपित पति हरदयाल सिंह व सास बलदेव कौर निवासी गांव गहरी बुट्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वही हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।