बठिंडा. भगता भाईका निवासी एक युवक ने शादी के बाद अपने साथ विदेश ले जाने का झांसा देकर पत्नी समेत ससुरालियों पर 68 लाख रुपए की ठगी मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी।
शिकायत की जांच डीएसपी फूल की ओर से की गई, जिसमें आरोप सही पाए जाने के बाद भी पुलिस अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके चलते उनको कार्रवाई की मांग को लेकर अफसरों के चक्कर पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यहां एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गांव भगता भाईका निवासी गुरपिंदर सिंह ने बताया कि उसकी शादी 12 मई 2019 बठिंडा निवासी युवती के साथ शहर के एंटीक पैलेस मंे हुई थी। गुरपिंदर सिंह ने बताया कि शादी से पहले उसके सुसरालियों ने शर्त रखी कि उनकी बेटी की विदेश में पढ़ाई का सारा खर्च और शादी से लेकर विदेश जाने का खर्च लड़के वाले उठाएंगे।
गुरपिंदर सिंह ने बताया कि वो विदेश जाना चाहता था और लड़की ने कहा था कि वो विदेश में सैट होने के बाद उसे भी वहां बुला लेगी। उसके परिवार ने लड़की वालों की शर्तमान ली और उसके पिता ने जमीन बेचकर उसकी पत्नी को विदेश में पढ़ाई करने के अलावा शादी से लेकर विदेश जाने तक 68 लाख रुपए खर्च किए और उक्त सारी राशि उन्होंने बैंक खाते में ट्रांसफर की जिसके उनके पास सबूत हैं। गुरपिंदर सिंह ने बताया कि विदेश में टोरोंटो कनाडा में जाने के बाद उसकी पत्नी ने दो महीने पहले 25 लाख रुपए और मांगे। जब उन्होंने कहा कि वो अब 68 लाखरुपए खर्च कर चुके हैं, उनके पास और पैसा नहीं हैतो उसकी पत्नी ने वाट्सएप पर एक बच्चे की फोटो भेजकर कहा कि उसे कहाकि उसने गर्भपात करवा लिया है, अब उससे उसका कोई संबंध नहीं है। उसने विदेश जाने के लिए ये सारी कहानी रची थी। गुरपिंदर ने उसकी पत्नी यहां से विदेश गई थी तो वो पांच महीने की गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत लड़की व उसकी के परिवार के लोगों ने ठगी की है। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी थी, जो एसएसपी बठिंड ने फूल डीएसपी को मार्क कर दी। डीएसपी फूल ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उनके साथ 68 लाख रुपए की ठगी हुई है। लेकिन एसएसपी बठिंडा की ओर से इस मामले में अागे की कार्रवाई नहीं जा रही है।
फोटो -ठगी के शिकार परिजन मामले की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान देते हुए।
No comments:
Post a Comment