बठिंडा. वीरवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में एक मेमोरेंडम दिया। इसमें डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया गया है कि बठिंडा के जितने भी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल कॉलेज है वह कोरोना के कारण बंद है। वर्तमान में जिस तादाद से कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है उसे देखते हुए इन सभी शिक्षा संस्थानों को कोरोना सेंटर बनाया जाए। कोरोना मरीजो को वहाँ रखकर देखभाल की जाए। इस काम में सेवा कार्य में सामाजिक व राजनीतिक संठठन पूरा सहयोग करेंगे। वर्तमान में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को जगह नही मिल रही है। जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कोरोना सेंटर बनने से कोरोना मरीजों को हो रही परेशानी से बचाया जा सकता है और स्कूलों, कॉलेज में मरीजों में सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा। इन मरीजों की देखभाल व उन्हें सुविधाएं प्रदान करने में उनका संगठन पूरा सहयोग देगा। मेमोरेंडम देने पहुंचे भूपिंदर बांसल, डॉक्टर जगतार सिंह लवदीप शर्मा, संजीव जिंदल,बलदेव सिंह, शमशेर सिंह(बंटी),जसविंदर सिंह,सोम दत्त शर्मा हाजिर रहे। यह जानकारी संजीव जिंदल सर्कल इंचार्ज, आम आदमी पार्टी, बठिंडा ने प्रेस के नाम जारी बयान में दी है।
फोटो सहित-बीटीडी-9-डीसी को मांग पत्र देने के लिए जाते आम आदमी पार्टी के वर्कर व पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment