-सेहत विभाग की अगुवाई में द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया जाएगा कैंप
बठिंडा। कोविड-19 की रोकथाम के लिए सेहत विभाग बठिंडा की अगुवाई में द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से आगामी 1 मई को मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि दी किडनी क्लीनिक, नजदीक देओल अस्पताल, पावर हाउस रोड पर शनिवार, 1 मई की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में रिटेल, होलसेल व जिला बठिंडा की समस्त यूनिटों द्वारा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जन्म तारीख के लिए आधार कार्ड या कोई भी एक आईडी प्रूफ जरूरी है।
No comments:
Post a Comment