-फायरब्रिग्रेड की गाड़ियों ने तीन घंटे से अधिक समय तक मश्कत के बाद आग पर पाया काबू, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका
बठिंडा. मानसा रोड स्थित महिंदरा गाड़ियों के शोरुम में वीरवार की सुबह आग लगने से 50 के करीब गाड़ियां व शोरुम जलकर राख हो गया। शोरूम में आग इतनी भयानक थी शोरूम में लगी आग की लपटे काफी दूर तक देखने को मिली जबकि फायरब्रिग्रेड की टीमों ने आग में तरीब तीन घंटे की मश्कत के बाद काबू पाया। आग लगने का कारण क्या रहा इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है वही जानकार आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बता रहे हैं लेकिन शोरुम में रखी करोड़ों रुपए की गाड़ियां पूरी तरह से जल गई है जबकि शोरूम में रखा पूरा रिकार्ड भी जवकर खाक हो चुका है।
इस मामले में जहां जिला पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है वही कंपनी के प्रबंधकों ने भी मामले की जांच शुरू की है। शोरूम के प्रबंधकों ने दावा जताया कि शोरूम में पुरानी व नई करीब 40 से 50 गाड़ियां थी जिसमें अधिकतर गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी है। आद वीरवार की सुबह साढ़े चार बजे के करीब लगी जबकि राह जाते लोगों ने मामले की जानकारी शोरूम प्रबंधकों को दी जिसमें पांच बजे के बाद फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। अंदर गाड़ियों में तेल होने के कारण आग भड़कने में देर नहीं लगी व शोरूम में रखे फर्निचर, इंट्रियर व दूसरे साजों सामान को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment