बठिंडा. कोरोना वायरस का प्रभाव रोज नए रिकार्ड कायम कर रहा है। वीरवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि बुधवार को 8 मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके साथ ही एक महीने में सबसे ज्यादा मौत का रिकार्ड भी टूट गया। अब तक जिले में 347 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि अप्रैल माह के 28 दिनों में 97 की मौत हो चुकी है। जबकि बीते सितंबर में जब पीक था, तब 30 दिन में 40 मरीजों की मौत हुई थी। वही जिले में गत दिवस 386 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक 15070 मरीज ठीक हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19851 हो गई। वहीं अप्रैल माह के 28 दिन में 8723 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केस 4351 है, जिसमें 3405 होम आइसोलेशन में हैं।
जानकारी अनुसार पूर्व रात्रि 8 बजे से लेकर वीरवार सुबह 9 बजे तक 14 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार निवारण अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुखदेव सिंह पुत्र चंद सिंह निवासी मौड़ मंडी, दूसरी मौत कोरोना पाजिटिव सुखदेव सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी बुर्ज मानशाहिया नजदीक रामपुरा, तीसरी गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना पाजिटिव हरनेक सिंह निवासी खेमूआना नजदीक जिददा, चौथी मौत कोरोना पाजिटिव अजमेर सिंह पुत्र बचन सिंह 80 वर्ष निवासी तलवंडी, गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना पाजिटिव पांचवी मौत हरबंस कौर पत्नी नछतर सिंह 60 वर्ष निवासी मेहराज, छेवी मौत कोरोना पाजिटिव महिला शिला देवी पत्नी प्रकाश चंद निवासी रामपुरा दाखिल बडियाल अस्पताल बीबी वाला रोड में दाखिल, सातवी मौत सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला बलजीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह निवासी चाउके नजदीक रामपुरा फूल, आठवी मौत कोरोना पाजिटिव सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल मलकीत सिंह पुत्र थाना सिंह निवासी भागू नजदीक कोटशमीर, नौंवी मौत बडियाल अस्पताल बीबी वाला रोड में दाखिल कोरोना पाजिटिव बलजिंदर सिंह पुत्र चन्नन सिंह निवासी मेहमा सर्जा, दसवीं मौत सिविल अस्पताल में दाखिल महिला कोरोना पाजिटिव मनप्रीत कौर पत्नी कुलजीत सिंह निवासी हात्था निहाज मोहम्मद बठिंडा, गयारवीं मौत सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला कुलवंत कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी रामपुरा फूल, बारहवीं मौत सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव बृज लाल पुत्र किशोरी लाल निवासी बाबा फरीद नगर बठिंडा, तेरहवीं मौत रवि कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी नौर्थ स्टेट जो आदेश अस्पताल में दाखिल था, चौदहवीं मौत कोरोना पाजिटिव गगनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह 55 वर्ष निवासी गोनियाना मंडी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था की कोरोना कारण मौत हो गई। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, संदीप गिल, टेक चंद, जग्गा, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, अर्जुन कुमार, गौरव कुमार, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, गौतम गोयल, संदीप गोयल, हर्षित चावला, शिवम राजपूत, पंकज कुमार, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, षाम मित्तल, मनी वर्मा पर आधारित सहारा कोरोना वारियर्स टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर 14 कोरोना पाजिटिव शवों का संबंधित शमशान भूमि मे पीपीई किटें पहन कर परिजनां की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें