बठिंडा. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में थोड़ी गिरावट आई है, तो जिले में ब्लैक फंगस का साया भी मंडराने लगा हैं। हररोज जिले में ब्लैक फंगस के मिल रहे मरीजों ने सेहत विभाग चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को बठिंडा जिले में पांच नए ब्लैक फंगस के मरीज मिले है, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार तक बठिंडा जिले के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों के अलावा एम्स बठिंडा में 43 मरीज ब्लैक फंगस का इलाज करवा रहे है, जिसमें 23 मरीजों में बठिंडा जिले के है, जबकि 20 मरीज आसपास के जिलों के है, जिनका इलाज बठिंडा में चल रहा है। इसी तरह शुक्रवार तक चार ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन मरीज बठिंडा जिले के है और एक अन्य जिले का था, जिसकी बठिंडा में इलाज के दौरान मौत हो गई। सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार तक 29 मरीज अंडरट्रीटमेंट है, जबकि 2 के आप्रेशन हो चुके है और 8 मरीज ठीक हो चुके है। इसके अलावा बठिंडा जिले में तीन मरीजों की मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है। वही कोरोना संक्रमण से पिछले एक माह में सबसे कम 6 लोगों की मौत शुक्रवार को दर्ज हुई है।
वही दूसरी तरफ सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 6 कोरोना मृतकों व 1 ब्लैक फंगस मृतका का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. निहाल कौर पत्नी तेज सिंह आयु 81 वर्ष वासी लेलेवाला जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी
2. कुलदीप कौर पत्नी चिमन सिंह आयु 47 वर्ष वासी रामनिवास जो प्रेगमा अस्पताल में दाखिल थी
3. निहा सिंह पुत्र फकीरा सिंह आयु 55 वर्ष वासी मलूका जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
4. मंगल सिंह वचित्र सिंह आयु 70 वर्ष वासी भाईरूपा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
5. सस्पेक्टड कोरोना मरीज ईश्वर सिंह पुत्र गिरधारी लाल आयु 80 वर्ष वासी बाबा फरीद नगर जो एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
6. साधु सिंह पुत्र लाल सिंह आयु 70 वर्ष वासी झुंबा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
7. इसके अतिरिक्त महिला शीला कौर पत्नी महिंद्र सिंह आयु 62 वर्ष वासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी की ब्लैक फंगस से मौत हो गई।