बठिंडा. बठिंडा शहर में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी का मामला सामने आया है। नेशनल कालोनी नजदीक सरहिंद नहर के किनारे एक कूड़े के ढेर से गुटका साहिब, गुरु साहिबान की तस्वीर और श्री हनुमान चालिसा मिला है। धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की खबर मिलते ही अलग-अलग सिक्ख जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि मौके पर इकट्ठे हो गए। एसएसपी बठिंडा भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार प्रातःकाल नेशनल कालोनी वासी महिन्दर सिंह खालसा सरहिंद नहर के किनारे सैर कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर कूड़े के ढेर पर पड़ी जहां नजदीक जा कर देखा तो तीन गुटका साहब रुमाला, गुरुओं की तस्वीर, श्री हनुमान चालीसा और कृष्ण भगवान की तस्वीर वहां फेंकी हुई थी। इन धार्मिक ग्रंथों के साथ ही एक नौजवान की तस्वीर भी मिली है जिसे आधार बना कर पुलिस जांच में जुट गई है। महिन्दर सिंह खालसा ने गुटका साहब और हनुमान चालीसा समेत तस्वीरों को उठा कर नेशनल कालोनी के गुरू घर लाए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पंथक जत्थेबंदियों के नेताओं को एसएसपी भुपिन्दरजीत विर्क ने मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने का भरोसा दिया। थाना थर्मल के एसएचओ रवीन्द्र सिंह ने बताया कि सरहिंग नहर के किनारे से तीन गुटका साहब मिले हैं जिनमें से एक गुटका साहिब नया है जबकि एक काफ़ी पुराना गुटका साहब है जिनके अंग खंडित हो चुके थे। उन्होंने बताया कि इसके इलावा हनुमान चालीसा और कृष्ण भगवान की मूर्ति भी घटना स्थान से मिली है। मामले में अनजाने व्यक्ति के खिलाफ़ 295 ए के अंतर्गत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
फोटो -सरहिंद नहर के किनारे धार्मिक ग्रंथ जिन्हें शरारती तत्वों ने बेअदबी कर रखा।
No comments:
Post a Comment