बठिंडा: माइसरखाना के पास स्थित गुरुद्वारा तित्तर साहिब के पास से कार समेत ढाई लाख रुपए चुराने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों से स्पेशल स्टाफ ने पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही से चोरी के 6 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं और साथ ही कार के साथ चोरी किए बाकी के पैसे भी बरामद कर लिए हैं। दोनों का पुलिस रिमांड जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से और भी लूटपाट व चोरी का सामान बरामद होने की संभावना है।
शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी डी बलविंदर सिंह ने बताया कि बलवीर सिंह वासी ज्ञाना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो 26 मई को अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ अपनी जैन गाड़ी नंबर डीएल-2सी 8443 में करीब ढाई लाख रुपए रखकर मोहाली जा रहे थे। वो माइसरखाना के पास स्थित गुरुद्वारा तित्तरसाहिब में माथा टेकने के लिए गए और गाड़ी बाहर खड़ी कर गए। जब वापस अाए तो उनकी गाड़ी नहीं थी। इस मामले को ट्रेस करने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज तरजिंदर सिंह की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुलाब सिंह व कुलवंत सिंह को चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया और उनसे करीब 96 हजार रुपए बरामद कर लिए थे। एसपी डी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई तो पुलिस ने गुलाब सिंह की निशानदेही पर उसके घर से 6 चोरी के बाइक बरामद किए जब कि उसके साथ कुलवंत सिंह के घर के अंदर बनी दुकान से एक लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसपी डी ने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड जारी है, इनसे और भी पूछताछ की जा रही है।
फोटो सहित-बीटीडी-25,26-पत्रकारों को चोर गिरोह के बारे में जानकारी देते वही गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस पेश करती। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment