बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने करोना महामारी से लड़ने व उसके प्रभाव को कम करने के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। प्रतिदिन की की जाने वाली इस मीटिंग के दौरान उन्होंने आधिकारियों से जिले में घरेलु एकांतवास, करोना टेस्टिंग, आक्सीजन गैस और लेबल -2 और लेबल -3 के बैंडों की स्थिति को बारीकी के साथ जानकारी हासिल कर आधिकारियों को ज़रुरी दिशा -निर्देश भी जारी किए।
मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना मुक्त गांव मुहिम के अंतर्गत की जा रही करोना टेस्टिंग की समीक्षा करते जिला विकास पंचायत अफ़सर को हिदायत करते कहा कि टेस्टिंग में तेज़ी लाए वही 10 जून तक ज़िले के सभी गांवों में 100 प्रतिशत टेस्टिंग मुकम्मल करनी यकीनी बनाई जाए। इस मौके आधिकारियों को आदेश देते कहा कि चाहे मौजूदा समय में आक्सीजन की जिले के अंदर कोई समस्या नहीं है परन्तु फिर भी अस्पतालों में आक्सीजन गैस के प्रयोग पर निगरानी रखी जाए जिससे कोई भी हस्पताल इसे स्टोर न कर सके।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करे। यदि उनको खांसी, बुख़ार, ज़ुकाम आदि लक्षण दिखाई देने तो वह तुरंत अपने टैस्ट करवाए। यदि कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव आता है तो उसको घबराने की नहीं बल्कि हौसले के साथ इलाज की ज़रूरत है। इसके साथ जहां वह मूलभूत पड़ाव पर ही इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं, वही अपने परिवार और समाज को भी इस भयानक बीमारी से बचा सकेंगे।
इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस. निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, बबनदीप सिंह , डा. यादविन्दर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता, गुणदीप बांसल, कोरोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह , डाटा सेल के इंचार्ज नवीन गडवाल के इलावा घरेलू एकांतवास के जिला इंचार्ज गुरदीप सिंह मान और कोरोना सैलों के इंचार्ज विशेष तौर पर उपस्थित थे
1 मई अब तक 41375 व्यक्तियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीनेशन: डिप्टी कमिश्नर
बठिंडा: डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन और सेहत विभाग की टीमों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर कैंप लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के इलावा लगातार कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है। इसी लड़ी के अंतर्गत सेहत विभाग की तरफ से गठत की गई टीमें से तरफ से 1 मई से ले कर अब तक 41375 व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला निवासियों से अपील करते कहा कि करोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतें की पालना करे, यदि उनको खांसी, बुख़ार, ज़ुकाम आदि लक्षण दिखाई देने तो वह तुरंत अपने टैस्ट करवाना लाज़िमी बनाए जिससे महामारी को हराया जा सके।
No comments:
Post a Comment