बठिंडा. पंजाब राज्य डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के अहवान पर डीसी दफ्तर बठिंडा के कर्मचारियों की तरफ से प्रदेश चेयरमैन पी.एस.एम.एस.यू और प्रदेश संयोजक मेघ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समूह कर्मियों ने माल मंत्री पंजाब का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश चेयरमैन मेघ सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से डीसी दफ्तर के कर्मचारियों की जायज मांगों की पूर्ति के लिए पिछले चार साल से टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है।
माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के साथ कर्मचारियों ने कई मीटिंग की, जिस पर कई मांगों पर सहमति होने के बावजूद भी मांगों को फाइलों में ही दबा कर रख दिया गया। वित्त सचिव माल पंजाब के साथ भी कई मीटिंगें की गई लेकिन इसमें भी किसी तरह का जमीमी स्तर पर काम नहीं हो सका। 24 मई से कर्मचारी सामुहिक छुट्टी पर चल रहे हैं जिस कारण आम पब्लिक के काम नहीं हो रहे। आम जनता परेशान हो रही है पर माल मंत्री गहरी नींद सो रहे हैं। उन्हें मुलजिम वर्ग और आम जनता की कोई भी परवाह नहीं है। जिस से लगता है कि प्रदेश में पंजाब सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कोरोना की मार बरदाश्त कर रही आम जनता भगवान आसरे चल रही है। उन्होंने बताया कि डी.सी दफ़्तर के कर्चारियों की जायज मांगों में खाली पड़े पदों को भरने, पदोन्नती देने, सीनियर सहायक से नायब तहसीलदार बनाने के लिए कोटा बढ़ाकर 25 प्रतीशत करने, तरक्की के बाद खाली पड़े पदों को तुरंत भरने, साल 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पैनशन स्कीम लागू करना, 6वें पे कमिशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करना, डी.ए की 4 किस्तें जारी करना, डी.ए का 142 महीनों का बकाया जारी करना जैसी मांगे शामिल है। इस मौके सर्जित सिंह ज़िला जनरल सचिव, पी.एस.एम.एस.यू बठिंडा, कुलबीर सिंह जिला जनरल सचिव डी.सी दफ्तर बठिंडा, सोनू कुमार जिला वित्त सचिव, जगदेव सिंह, हेमराज सीनियर सहायक, जोबनजीत सिंह, दविन्दर सिंह प्रधान मोड़, हरदेव सिंह, नवजीत सिंह उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें