बठिंडा. सदर बठिंडा पुलिस ने चार क्विंटल 60 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले दो लोगों को नामजद कर एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त लोग घोड़ा ट्राला में सब्जी व अन्य साजों सामान के ट्रांसपोर्ट का धंधा करते थे व सब्जी व अनाज की आड़ में नशे की तस्करी भी कर रहे थे। सदर बठिंडा पुलिस के इंस्पेक्टर भुपिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग घोड़ा ट्राला में मोगा व आसपास के जिलों से खनपान का साजों सामान लेकर बठिंडा आते हैं व इसकी आड़ में नशा भी बेच रहे हैं। इस संबंध में पुलिस सदर बठिंडा ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान जगतार सिंह व जगदीप सिंह वासी चन्नूवाला जिला मोगा घोड़ा ट्राला लेकर टी प्वाइंट बठिंडा डबवाली मेन रोड नजदीक एम्स अस्पताल के पास शक के आधार पर पुलिस टीम ने रोका। जांच के दौरान वाहन में चार क्विंटल 60 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त विभिन्न बोरियों में भरकर रखा गया था। पुलिस ने आरोपी जगतार सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि वह उक्त नशा कहा से लेकर आए थे व आगे इसे किसे सप्लाई किया जाना था। वही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में फूल पुलिस ने 30 लीटर लाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार इकबाल सिंह ने बताया कि बलकार सिंह वासी भाईरूपा को गांव में 30 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लाहन का इस्तेमाल कच्ची अवैध शराब बनाने के लिए करता था।
पुरानी रंजिश में दो स्थानों पर 26 लोगों ने मिलकर दो को किया घायल, केस दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में आपसी रंजिश में मारपीट कर घायल करने वाले 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में दियालपुरा पुलिस ने राजनीतिक रंजिश में एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले को नामजद किया है। इसमें दियालपुरा पुलिस के पास तरनजोत सिद्धू वासी दियालपुरा मिर्जा ने शिकायत दी कि गांव में राजनीतिक रंजिश के चलते सुखजीत सिंह वासी दियालपुरा मिक्जा ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही सदर रामपुरा पुलिस के पास दूसरे मामले में हरविंदर सिंह वासी चाउंके ने शिकायत दी कि गगन सिंह व बब्बू सिंह ने पिछले दिनों उसके चाचा के यहां रखा मुर्गा उठा लिया था जिसे लेकर दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में गुरजीत सिंह, बब्बू सिंह, गगन सिंह, सीपू सिंह, कीपा सिंह व करीब 20 अज्ञात लोगों ने बेसबाल, गंडासे, कृपाण व पिस्तौल लेकर गगन सिंह को उस समय रास्ते में रोक लिया जब वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की व दोस्त के मोटरसाइकिल से तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। गांव चाउंके में घटित घटना में आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment