बठिंडा. देश हित मे बड़े फैंसले लेने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा व युवा मोर्चा के भानु प्रताप राणा के दिशा निर्देश अनुसार सेवा ही संगठन के तहत स्लम बस्ती उड़िया कालोनी में लड्डू व फ्रूट वितरण किया गया।, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही मोदी सरकार ने गरीबो व दलितों की सेवा के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसके चलते गरीबों के लिए जन धन योजना, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गैस कनेक्शन, लॉकडाउन में गरीबो को मुफ्त अनाज, मुद्रा योजना के इलावा अनेक स्कीमें चलाई गई। इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा हो रहा है।
इसके इलावा देश में बड़े फैंसले, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना,, नोटबन्दी, तीन तलाक कानून से समाप्त करने, आत्मनिर्भर भारत, सड़क सुरक्षा, आतंकवाद पर लगाम, नागरिक संशोधन कानून, कृषि सुधार कानून, श्री राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े निर्णय लिए गए। भारत को आंतरिक तौर से मजबूत करने के लिए तीनो सेनाओं को मजबूत किया गया।
वही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा दवाई तैयार की गई। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूती मिली है। युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी ने कहा कि केंद्र द्वारा लिए गए कड़े फेंसलो से भारत मजबूत हुआ है और पूरे विश्व मे अपना विशेष स्थान बनाया है। भारत विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है। युवा मोर्चा की सचिव सरीना गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के विकास नीति के चलते युवाओं में आशा की नई किरण जागी है और लोग स्वरोजगार को तरजीह दी रहे है। महामंत्री संजीव डागर ने कहा प्रदेश के आदेशानुसार संगठन की और से 7 वर्ष पूरे होने की खुशी गरीब बस्तियों में सेवा कर मनाई जा रही है। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, समाजसेवी परमवीर गोयल, पश्चिम मण्डल के उपाध्यक्ष शुभम उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment