-विडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे पांच लोग सथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल
-पुलिस के पास दर्ज करवई शिकायत के बाद पांच पर केस सभी आरोपी फरार
बठिंडा. एक व्यक्ति ने महिला क 15 लाख रुपए उधार दिए जब उसने
पैसे वापिस मांगे तो उसे घर बुलाकर उसके कपड़े जबरदस्ती उतार विडियों बनाकर वायरल
करने की धमकी दी जिसमें महिला के साथ पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोग मिले हुए थे।
इसमें 15 लाख देने की बजाय व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगे व उससे 8 लाख 10 हजार
रुपए की अतिरिक्त वसूली कर ली। यही नहीं मामला उस समय बढ़ गया जब उसे विडियो वायरल
करने की धमकी देकर फिर से पैसों की मांग की जाने लगी। मानसिक तौर पर परेशान
व्यक्ति ने मामले की शिकायत कनाल पुलिस के पास की जिसमें पांच आरोपियों व कुछ
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कनाल पुलिस के पास सुखविंदर सिंह वासी
माहीनंगल ने शिकायत दर्ज करवाई कि बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाली महिला मंदीप
कौर के साथ उसकी जानपहचान थी। इसमें कुछ समय पहले उक्त महिला ने उससे 15 लाख रुपए
उधार लिए थे व कुछ समय में देने का वायदा किया था। इस राशि को वापिस लेने के लिए
उसने संपर्क किया तो उसे कहा गया कि उसके पास पैसे आ गए है वह उसके घर आकर पैसे ले
जाए। वह जब पैसे लेने के लिए बाबा दीप सिंह नगर में गया तो वहां जसविंदर कौर वासी
दीप सिंह नगर बठिंडा, मनदीप कौर, सर्वजीत कौर, पंमी कौर, बलदेव सिंह, संदीप सिंह व
कुछ अज्ञात लोग हाजिर थे। बाबा दीप सिंह नगर में गली नंबर सात में जसविंदर कौर के
घर में दाखिल हआ तो उक्त लोगों ने मिलकर उसे घेर लिया व हथियारों के बल पर उसे
अंदर के कमरे में लेकर चले गए। जहां कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया व दो लोगों ने
उसके कपड़े उतार दिए व विडियो बनाने लगे। इसके बाद उसे धमकी दी गई कि अगर उसने
पैसे मांगे तो वह इस विडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। वही उक्त लोगों ने
धमकी देकर उससे 8 लाख 10 हजार रुपए इस बात के वसूल कर लिए कि वह विडियो को फोन से
हटा देंगे। पैसे देने के बाद भी उक्त लोग उसे ब्लैकमेल करने लगे व बलात्कार का
झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकिया देने लगे। इसके बाद मामले की शिकायत थाना कनाल
कालोनी के पास की गई। इसमें पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है
लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि बठिंडा में पिछले छह माह में लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने का
तीसरा मामला सामने आया है। इसमें पहले एक आरकेस्ट्रा ग्रुप में काम करने वाली महिला
ने अपने साथियों के साथ मिलकर जहां आर्मी में तैनात कर्मी को ब्लैकमेल कर लाखों की
वसूली की वही एक महिला
व उसके कुछ साथियों की तरफ से एक व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर गांव गुमटी
कलां निवासी एक युवक ने जून 2020 में खुदकुशी कर ली। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान
पर आरोपित दो महिला समेत सात लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने व ब्लैकमेल
करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का मानना
है कि जिले में कई गिरोह
है, जोकि मिलकर काम करते है। थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर
गांव गुमटी कलां निवासी निरधड़क सिंह वासी गुमटीकलां ने बताया था कि गांव ढिलवां की रहने वाली महिला
वीरपाल कौर ने एक गैंग बना रखा है। इस गैंग में आरोपित गुरविदर सिंह निवासी गांव
गुमटी कलां,
गांव ढिलवां वीरपाल कौर, प्रवीण कौर, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह निवासी जलाल व दो अन्य
लोग शामिल हैं। गिरोह पहले युवकों को फोन कर अपने जाल में फंसाते हैं व बाद में
उन्हें लड़कियों से मिलाकर उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं। यही
नहीं इसमें लोगों से राशि वसूल कर ब्लैकमेल किया जाता था। इस गैंग ने उसके बेटे
जसबीर सिंह उम्र 30 साल को
अपने चुंगल में फंसा लिया व मिलीभगत कर उससे दोस्ती कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना
शुरू कर दिया। इन लोगों से परेशान उसके बेटे जसबीर सिंह ने बीती 28 जून 2020 को कोई जहरीली चीज निगल ली, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती 29 जून को उसकी मौत हो गई।