बठिंडा. शहर के बलराज नगर में एक महिला ने अपनी सहेली को विश्वास में लेकर 8 लाख 50 हजार रुपए उधार लिए व बाद में पैसे देने से मुकर गई। यही नहीं पैसे मांगने पर वह किराये का घर छोड़कर फरार हो गई। इसमें थाना कनाल कालोनी पुलिस के पास गुरदीप कौर वासी बलराज सिंह बठिंडा ने शिकायत दी कि उनके पड़ोस में बिल्ला पट्टी जिला फाजिल्का वासी महिला निशा रानी आकर रह रही थी। उसके साथ जानपहचान हो गई व दोनों में दोस्ती का व्यवहार हो गया। इसी दौरान निशा ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके पैसे आने वाले हैं लेकिन किसी काम के सिलसिले मं उसे अभी एक लाख रुपए की जरूरत है। इसमें 21 मई 2020 को उसने एक लाख रुपए की नगदी उसे दे दी। इसके बाद कभी वह पैसे वापिस कर देती थी व नई राशि की मांग कर लेती थी। इस तरह से उसने पिछले छह माह में उसे करीब साढे आठ लाख रुपए की राशि दे दी। इसमें जब काफी समय बितने के बाद उसने साढ़े आठ लाख रुपए वापिस मांगे तो महिला ने आनाकानी करना शुरू कर दी व पिछले दिनों वह घर खाली कर फरार हो गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई। पुलिस ने आरोपी महिला पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लापरवाह वाहन चालकों ने दो लोगों को कुचला, मौत
बठिंडा. जिले में दो स्थानों में लापरवाही से वाहन चला दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले दो वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पहले मामले में कैंट पुलिस के पास हरिकृष्ण वासी भुच्चों मंडी ने लिखित शिकायत दी कि गत दिवस लोहड़ी की रात उसका भतीजा अनमोल गर्ग उम्र करीब 26 साल वासी भुच्चो मंडी बठिंडा भुच्चो रोड पर स्थित चेतक पार्क के पास से पैदल जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मारकर उसे कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसी तरह बालियावाली पुलिस के पास कुलबीर सिंह वासी मंडी कला ने शिकायत दी कि उसकी लड़की महिकप्रीत कौर उम्र सात साल मंडी कला में घर से पैदल दुकान पर सामान लेने रही थी कि इसी दौरान स्वीफ्ट कार चला रहा अज्ञात तेज गति से उसकी तरफ आया व उसे कुचलकर फरार हो गया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रात के समय घर व दुकान में सेधमारी कर चोरी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. नथाना पुलिस ने रात के समय घरों व दुकानों में चोरी करने वाले तीन नौजवानों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के पास से चोरी का करीब 40 हजार रुपए का साजों सामान भी बरामद किया है। पुलिस नशा करने के आदी इन युवकों का रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि इलके में काफी समय से रात के समय लोगों के घरों व दुकानों में सेधमारी कर चोरी की वारदात हो रही थी। इसे ट्रेस करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। इसी दौरान उन्हें मुखबरी हुई कि इलाके में एक गैंग बना हुआ है जिसे मौके पर पकड़ा जा सकता है। इसी सिलसिले में टीम ने नाकाबंदी कर सतनाम सिंह वासी रायेखाना, परमिंदर सिंह वासी लहरा खाना और जसप्रीत सिंह वासी भुच्चो मडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोगों के पास से एक एक्टिवा स्कूटी, तीन गट्टे धान व चोरी का करीब 40 हजार रुपए का साजों सामान बरामद किया है। उक्त लोगों का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।
संगत की नरसिंह कालोनी में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा, 9 लोगों पर केस
बठिंडा. पैसे के लेनदेन को लेकर संगत की नरसिंह कालोनी में नौ लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें संगत पुलिस ने सभी आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के पास प्रभावित महिला रितू बांसल वासी नरसिंह कालोनी ने बताया कि गली में मनजीत सिंह, परमजीत कौर, सोहन सिंह. मूर्ति देवी, सर्वजीत कौर, सुमन लता, जसविंदर कौर, गुरनाम सिंह, निर्मल सिंह से पैसे का लेनदेन था जिसमें कुछ राशि को लेकर विवाद चल रहा था व इसे पंचायती तौर पर निपटाने की बात भी की जा रही थी लेकिन उक्त लोगों ने मिलकर गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
दहेज के लिए प्रताडित करने वाले एक व्यक्ति पर दर्ज किया केस
बठिंडा. दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें लवप्रीत कौर वासी गोबिंदपुरा ने पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका विवाद वरिंदर सिंह वासी कोटभाई जिला मुक्तसर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद आरोपी उसे काम शरू करवाने के नाम पर दहेज व नगदी लाने के लिए कहता था। यही नहीं जब दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की व शादी के दौरान दिया दहेज का साजों सामान हड़प कर लिय। इसमें मामले की शिकायत महिला थाना के पास की गई जिसमें जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
नशीली गोलियां, लाहन व शराब की तस्करी करने वाले छह लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा, 14 जनवरी(जोशी). जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लाहन, नशली गोलियां व अवैध शराब सहित छह लोगों नामजद किया है। इसमें अभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कैंट पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी भुच्चों कलां से 30 लीटर लाहन रुमीवाला गेट मेन हाईवे भुच्चों कला से बरामद की गई हैष आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि गुरनाम सिंह वासी गांव जिंदा से 50 लीटर लाहन व अवैध शराब बनाने के लिए सामान सहित गिरफ्तार किय़ा गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रविंदर सिंह वासी गांव बलाहड़ बिझू जिला बठिंडा से 9 हजार नशीली गोलियां गोलिया मंडी के पास से जब्त की गई व आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि बेअंत सिंह वासी बदिआला जिला बठिंडा से गांव में 1650 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसमें आरोपी बेअंत सिंह को गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी भांगीबांदर से 200 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि मनजीत कौर वासी गांव गहरी बूटर से 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।