बठिंडा. शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्ती, आजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है। इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे।
मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल ने वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस टिकट पर नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारी हासिल कर अपना चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। वही पिछले दो माह में वह हर घर में दो से तीन बार जाकर उन्हें मिल चुकी है। वही चुनाव आचार सहिता लगने से पहले उन्होंने इलाके की दर्जनों समस्याओं को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व वरिष्ठ कांग्रेस जयजीत सिंह जौहल के सहयोग से हल भी करवाया है। गत मंगलवार को नेहा जिंदल ने अपने समर्थकों के साथ जिला चुनाव अधिकारी के सामने अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए।इस दौरान नेहा जिंदल ने कहा कि कांग्रेस के विकास के आधार पर चुनाव लड़ने का असर शहर के हर वार्ड में देखने को मिल रहा है इस बार वह भारी मतों के साथ विजय होंगे।इस मौके पर इलाके के सैकड़ों समर्थकों ने जनसभा में नेहा जिंदल के पक्ष में इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया। नेहा जिंदल ने कहा कि इलाके का हर पक्ष से विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें चुनावों में भारी मतों से जीत दिलाएंगे। नेहा जिंदल को इलाके के लोगों ने अपना समर्थन देकर उनकी मुहिम को बल दिया है। गली मुहल्ले में दूसरे दलों के उम्मीदवार अभी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं लेकिन नेहा जिंदल ने पूरे इलाके में तीन बार अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। ओवरब्रिज, रिंग रोड, स्लैज कैरियर का काम, हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के, सीवरेज व एलईडी लाइटे लगाई गई। वही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फोन भी दिए ताकि वह आनलाइन पढ़ाई कर सके। इसमें पहले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को सहायता दी वही जिले के हर स्कूल की कायापलट की गई इसके लिए करोड़ों रुपए का फंड जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेहा जिंदल घर-घर जाकर वोट मांग रही है व इस दौरान केवल चुनाव प्रचार ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की समस्याओं को भी हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले समाज सेवी मनोज जिंदल ने गली मुहल्लों की तमाम समस्याओं को हल करवाने के लिए दिन रात एक किया।इस दौरान नेहा जिंदल के पक्ष में विभिन्न इलाकों में टीमों का गठन कर चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। इसमें प्रमुख तौर पर गणेशा बस्ती में धर्मपाल, अमर सिंह ठाकुर, अश्वनी कुमार, केवल कृष्ण, सिकंदर ठाकुर, गौरव मंगला, सुखदेव सिंह, विजय कुमार, करण सिंह, गगन कुमार, गुलशन करियाणा, राम प्रापर्टी, कांसल चक्की वाला , वही आजाद नगर से बिंदर टैंट रजीव मेडिकल, प्रजापत कालोनी में श्री राम, डा. गुरमीत, हीरा लाल, पिंकी कुमार, सतपाल एचपी और नामदेव रोड से मेजर सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत जस्सल, मान सर्विस स्टेशन वाले अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।