बठिंडा: भारत में धातु, तेल एवं गैस की अग्रणी उत्पादक वेदांता लिमिटेड ने अपने नवीनतम उत्पाद सिलेंडर हेड अलॉय की औपचारिक लॉन्चिंग का एलान किया है। यह अलॉय सिलेंडर हेड तथा परिवहन वाहन उपकरणों के लिए अहम कच्चा माल है। एल्यूमिनियम प्रोडक्ट लाइन में यह कंपनी की नवीनतम मूल्य सवंर्धित पेशकश है। कंपनी की प्रोडक्ट लाइन में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की जरूरत के कई तरह के कच्चे माल उपलब्ध हैं। सिलेंडर हेड अलॉय से वाहन निर्माताओं को इंटर्नल कंबस्शन इंजन की दक्षता को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे उत्सर्जन के मामले में प्रदर्शन सुधरता है। यह बीएस-6 और सीएएफई (कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इफिशिएंसी इकोनॉमी) मानकों के अनुरूप है। वर्तमान समय में भारत में इस अलॉय को अन्य देशों से आयात किया जाता है।
वेदांता ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए विभिन्न पोर्टफोलियो में अपने अन्य उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद भी पेश किए। इनमें एल्यूमिनियम (पीएफए, बिलेट्स, रोल्ड प्रोडक्ट्स और स्लैब), जिंक (हिंदुस्तान जिंक डाई कास्ट अलॉय एवं स्पेशल हाई ग्रेड जिंक), लेड इंगट एवं अलॉय, सिल्वर बार, कॉपर रॉड और स्टील वायर रॉड जैसे पोर्टफोलियो शामिल हैं। इसके साथ-साथ कंपनी ने हाई एंड वैल्यू एडिशन के क्षेत्र में अपनी क्षमता, टेक्नोलॉजी के मामले में अपनी अग्रणी स्थिति और ऑटो इंडस्ट्री के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट के मामले में अपनी क्षमता प्रदर्शित की।
वेदांता लिमिटेड के सीईओ-एल्यूमिनियम एंड पावर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉमर्शियल श्री अजय कपूर ने कहा, ‘2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और एक इकोनॉमिक पावरहाउस बनाने में पूरे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की अहम भूमिका होगी। भारत का ऑटो कंपोनेंट सेक्टर सबसे तेजी से बढऩे वाले सेक्टर में शुमार है, लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग टर्नओवर में इसकी भूमिका कम रह जाती है। वैश्विक कारोबार में भारतीय ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री की उल्लेखनीय हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए कारोबार के हर मोर्चे पर स्थानीयकरण पर जोर देने की जरूरत है।’