बठिंडा. गांव लहरी में एक व्यक्ति ने पुलिस के पास महिला की हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है। तलवंडी साबो पुलिस ने मामले में एक ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तलवंडी साबो पुलिस के पास मिट्ठू सिंह वासी मंडी कला ने शिकायत दी है कि उसकी बहन जसविंदर कौर उम्र 36 साल का विवाह सुखदेव सिंह वासी लहरी के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोनों में अक्सर झगड़ा रहता था व उसका जीजा उसके साथ मारपीट भी करता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। उसने अपने स्तर पर मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि उसके जीजा सुखदेव सिंह ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत उसकी बहन जसविंदर कौर के सिर पर घौटना मारकर हत्या कर दी व सबूत मिटाने के लिए उसके शव को खुर्दबुर्द कर दिया है। इस काम में उसका कुछ अन्य लोगों का भी हाथ हो सकता है। इस पूरे मामले में पुलिस को अपने स्तर पर जांच करने की जरूरत है। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना किसी विवाद के दुकानदार को पांच लोगों ने मिलकर की मारपीट
बठिंडा. मंडी रामपुरा में बिना किसी विवाद के दुकानदार के साथ
पांच लोगों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें सिटी रामपुरा पुलिस ने आरोपी
लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास जसबीर सिंह वासी
रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि मंडी में उसकी मोबाइल फोन की दुकान है। सांय के समय
उसकी दुकान में हन्नी शर्मा अपने चार अन्य साथियों के साथ आया व उससे मोबाइल फोन
के रेट पूछने लगा। कुछ समय बाद उक्त लोगों ने बिना किसी बात के उससे झगड़ा करना
शुरू कर दिया। वही कुछ समय बाद उक्त लोगों ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया व मौके
से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास
शुरू कर दिए है।
लाहन, नशीली गोली व अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार, दो जमानत पर रिहा किए
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में लाहन, नशीली
गोलियों व अवैध शराब के साथ चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार मनजिंदर सिंह ने बताया
कि तोता सिंह वासी बुर्ज मनसाहिया के घर से 25 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे अवैध शराब
बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। रामा
मंडी के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह वासी बबीहा को
रिफायनरी रोड तरखानवाला के पास 10 हजार नशीली गोलिया बिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर
तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। वही संगत मंडी के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने
बताया कि बिंदर सिंह, हरबंस सिंह वासी गुरथड़ी को मोटरसाइकिल पर सवार होकर 10 अवैध
शराब बोतलों के साथ बस अड्डा जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया गया जिसमें
दोनों आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment