संगत मंडी: संगत मंडी में उस समय हंगामा हो गया जब कुछ वर्दी वाले व कुछ बिना वर्दी वाले पुलिस मुलाजिमों ने अकाली दल बादल के पूर्व ब्लाक प्रधान सुशील कुमार गोल्डी के घर अचानक रेड कर दी। उसके बाद मंडी निवासियों ने इसका विरोध किया तो वे फरार हो गए।
सुशील कुमार गोल्डी स्थानीय नगर कौंसिल के चुनाव में अकाली दल बादल की तरफ से उम्मीदवार भी हैं। इस घटनाक्रम के बाद अकाली दल के हलका इंचार्ज दर्शन सिंह कोटफत्ता की अगुआई में बड़ी संख्या में लोगों ने थाना संगत का घेराव किया। थाना संगत के मुख्य अफसर गौरवबंश सिंह ने उपरोक्त घटनाक्रम में संगत पुलिस का हाथ होने से इंकार करते हुए विश्वास दिलवाया कि किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या नागरिक से धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी।
वहीं गोल्डी ने आरोप लगाया कि उसको पिछले कई दिन से सत्ताधारी लोगों की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और अवैध पर्चे डालने की बात भी कही जा रही थी।
इसी के तहत बाहरी पुलिस की तरफ से उसके घर नशा रखने की कोशिश की गई, जिनके पास शराब के डिब्बे भी मौजूद थे। दर्शन सिंह कोटफत्ता ने कहा कि यदि किसी भी अकाली वर्कर या उम्मीदवार से धक्केशाही की गई तो अकाली दल की लीडरशिप की तरफ से सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बठिंडा में भी अब अकाली प्रत्याशियों को पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। कांग्रेस गुंडागर्दी पर उतर आई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन को इस मामले में हर हाल में कार्रवाई करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment