बठिडा: सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा के निजीकरण के विरोध में स्टाफ सदस्यों, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंजाब व नौजवान भारत सभा व जनतक जत्थेबंदियों की तरफ से डीसी बी श्रीनिवासन से मीटिग की गई।
मीटिग में सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा को विभाग में शामिल करने व समूह स्टाफ को विभाग में रेगुलर करने, विद्यार्थियों के लिए निश्शुल्क पढ़ाई, खाना व खेल सुविधाएं जारी रखने, स्कूल के होस्टल खोलकर विद्यार्थियों को पढ़ाई व खेलों को चालू करने, बच्चों के सभी पेपर स्कूल में लेने व वेतन जारी करने के मामले रखे गए। साथ ही डीसी दफ्तर की तरफ से सरकार को भेजी गई मांगों पर एतराज जताया गया। मीटिग के उपरांत स्टाफ सदस्यों ने बताया कि अगर सरकार व प्रशासन ने उनकी मांगें न मानीं तो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान डीटीएफ के प्रधान रेशम सिंह, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब के प्रदेश महासचिव हरजीत सिंह जीदा भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह स्कूल का निजीकरण किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। भीखी में फूंका केंद्र सरकार का पुतला कृषि सुधार कानून के खिलाफ चल रहे किसान संघर्ष में शामिल नवदीप कौर की गिरफ्तारी के विरोध में शहर की संघर्षशील जत्थेबंदियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। सीपीआइ एमएल लिबरेशन के नेता हरभगवान भीखी, धर्मपाल नीटा, ट्रेड यूनियन के विजय कुमार, नवयुग साहित्य कला मंच के भुपिदर फौजी ने कहा कि नवदीप कौर को बिना शर्त रिहा किया जाए और उस पर दर्ज केस रद किए जाएं। यहां पंजाब किसान यूनियन के बिदर सिंह, राम अकलियां, अमरीक भीखी, जशनदीप शर्मा के अलावा अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment