बठिंडा। नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 46 से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रत्न राही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड में आयोजित होने वाली नुक्कड बैठकों व जनसभाओं में भारी तादाद में इलाके के लोग पहंच रहे हैं। रत्न राही के पक्ष मेें जहां वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने प्रचार किया वही वरिष्ठ कांग्रेसी जयजीत सिंह जौहल ने इलाके के लोगों से मिलकर जहां उनकी समस्या सुनी व उन्हें पहल के आधार पर हल करवाने का वायदा किया वही कहा कि वार्ड नंबर 46 से कांग्रेसी उम्मीदवार रत्न राही भारी मतो के साथ जीत हासिल करेगें।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर का विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। वही लाइन पार इलाके के वार्डों को अब तक अकाली दल ने नजरअंदाज रखा व सिर्फ वोट के लिए यहां के लोगों को गुमराह करते रहे। कांग्रेस ने इलाके के विकास को प्राथमिकता दी व सीवरेज, पानी, सड़कों के साथ स्ट्रीट लाइटों जैसी मूल सुविधा हर गली मुहल्ले में प्रदान की गई वही इलाके में बेहतर खेल स्टेडियम, कम्युनिटी सेंटर व लाइब्रेरी जैसी सुविधा देने के लिए काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने लोगों से रत्न राही को इलाके से विजयी बनाकर नगर निगम में भेजने की अपील की। वही दावा जताया कि कांग्रेस शहर में हर वार्ड में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी। कांग्रेस ने विकास के आधार पर चुनाव लड़ा है व विकास करवाया है जिसमें विकास कार्यो पर मोहर लगाकर लोग नतीजे चुनाव के बाद सामने लाएंगे।
No comments:
Post a Comment